बायोकॉन (Biocon) कारोबार के विस्तार और वैल्यू अनलॉक करने के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स का मायलान (Mylan) के बायोसिमिलर बिजनेस (biosimilar business) के विलय की योजना पर काम कर रही है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि बायोकॉन (Biocon) की इस संबंध में मायलान (Mylan) के साथ बातचीत चल रही है। सूत्रों ने बताया कि विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी 10 अरब डॉलर के वैल्युएशन के लिए इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला सकती है।
नई कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक लेना चाहती है बायोकॉन
सूत्रों ने बताया कि अपने-अपने बायोसिमिलर बिजनेस को मिलाकर एक बड़ी कंपनी बनाने के लिए बायोकॉन और मायलान बातचीत एडवांस स्टेज में है, जिसमें बायोकॉन कंट्रोलिंग मेजॉरिटी स्टेक लेना चाहती है। बायोकॉन मेजॉरिटी स्टेक अपने पास रखने के लिए डील के तहत मायलान से हिस्सेदारी खरीदने पर भी विचार कर सकती है।
मायलान और बायोकॉन के पहले से हैं कारोबारी संबंध
मायलान और बायोकॉन के पहले से बायोसिमिलर बिजनेस में कारोबारी संबंध हैं, क्योंकि बायोकॉन और मायलान बायोसिमिलर्स और इंसुलिन एनालॉग्स के बड़े पोर्टफोलियो के एक्सक्लूजिव पार्टनर हैं। मायलान को इस डील से अच्छा फंड मिल सकता है जिसकी उसे जरूरत भी है, क्योंकि बायोकॉन की विलय के बाद बायोसिमिलर बिजनेस में कंट्रोलिंग स्टेक लेने की योजना है और वह डील के तहत मायलान से अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद सकती है।
नई कंपनी का आ सकता है आईपीओ
बायोकॉन ने पिछले कुछ साल के दौरान, कई राउंड में पूंजी जुटाकर बायोकॉन बायोलॉजिक्स की वैल्यू अनलॉक की है। पिछली बार बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने लगभग 5 अरब डॉलर जुटाए थे, इस डील से न सिर्फ कारोबार का विस्तार होगा बल्कि बायोसिमिलर वर्टिकल की ज्यादा वैल्यू भी सामने आएगी। वैल्यू अनलॉकिंग के अगले चरण में नई कंपनी का आईपीओ भी लाया जा सकता है।
बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने हाल में की थी सीरम को हिस्सेदारी की पेशकश
इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने के लिए मनीकंट्रोल ने दोनों कंपनियों को ईमेल भेजा, जिस पर बायो के स्पोक्सपर्सन ने कहा, “हम बाजार में चल रही अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करेंगे।” मायलान के आधिकारिक स्पोक्सपर्सन ने भी कहा, “हम बाजार की अफवाहों और अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।”
बायोकॉन बायोलॉजिक्स, बायोकॉन की एक सब्सिडियरी है जिसने हाल में एक वैक्सीन अलायंस डील के तहत सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइंसेज (Serum Institute Life Sciences) को 4.9 अरब डॉलर में 15 फीसदी हिस्सेदारी की पेशकश की है।