गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े स्टॉक Delta Corp ने क्लोजिंग बेसिस पर 260 रुपये के स्तर पर 7 दिनों का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिया है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब यह शेयर लॉन्ग टर्म में 380 रुपये के अपसाइड के लिए तैयार नजर आ रहा है। बाजार जानकारों की निवेशकों को सलाह है कि जिनके पास यह शेयर है उनको अच्छे रिटर्न के लिए इस स्टॉक में बने रहना चाहिए।
Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि 7 दिनों के कंसोलिडेशन के बाद डेल्टा कॉर्प के शेयरों में 260 रुपये पर ब्रेकआउट देखने को मिला है। यह इस काउंटर में आगे आनेवाले कारोबारी सत्रों में और तेजी आने का संकेत है। उन्होंने आगे कहा कि पोजिशनल इन्वेस्टर्स इस शेयर में 265-270 रुपये के रेंज में खरीदारी कर सकते है। नियर टर्म में इस स्टॉक में 285-300 रुपये का स्तर आसानी से देखने को मिल सकता है। इसके लिए 245 रुपये का स्टॉपलॉल जरुर लगाए।
Proficient Equities के मनोज डालमिया का भी कहना है कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर डेल्टा कॉर्प के मुनाफे में 58.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि FPIs और FIIs जुलाई से सितंबर 2021 की अवधि में इस शेयर में बिकवाली की है। मनोज डालमिया का कहना है कि एग्रेसिव इन्वेस्टर्स इस स्टॉक में वर्तमान स्तर पर भी 306 रुपये के शॉर्ट टर्म टार्गेट के लिए दांव लगा सकते है। हालांकि डिफेसिव बायर्स इस स्टॉक को 240-250 रुपये के आसपास मिलने पर 380 रुपये के लंबी अवधि के लक्ष्य के लिए खरीदें। इसके लिए 234 रुपये का स्टॉपलॉस भी लगाए।
ShareIndia के रवि सिंह की राय है कि इस शेयर में 250 रुपये के आसपास लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करना चाहिए।
Delta Corp के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में Delta Corp में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 1.15 करोड़ शेयर या 4.31 फीसदी थी जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 85 लाख शेयर या 3.19 फीसदी थी। इसका मतलब यह है कि इस स्टॉक में पति-पत्नी दोनों की कुल हिस्सेदारी 7.50 फीसदी है।