लगातार तीसरे दिन तेजी के मंजर में बाजार, आज इंट्राडे में दिग्गजों के सुझाए ये शेयर करा सकते हैं जोरदार कमाई, इनसे न चूके नजर

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि अगर निफ्टी में 17,550-17,600 के ऊपर कोई मजबूत बढ़त देखने को मिलती है तो जल्द ही हमें ये फिर से 18000 की ओर जाता दिखेगा।

अपडेटेड Dec 09, 2021 पर 9:27 AM
Story continues below Advertisement
बाजार जानकारों का कहना है कि पिछले 2 कारोबारी सत्रों की तेजी ने पिछले शुक्रवार और इस सोमवार के निगेटिव सेंटीमेंट को खत्म कर दिया है।

मंगलवार को निचले स्तरों से आई तेजी के बाद बुधवार को भी बाजार में तेजी जारी रही है। कल यानी 8 दिसंबर के कारोबार में Sensex 1,016 अंक यानी 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 293.10 अंक यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 17,469.80 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया। बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी कल 666 अंक बढ़कर 37,284 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना है कि पिछले 2 कारोबारी सत्रों की तेजी ने पिछले शुक्रवार और इस सोमवार के निगेटिव सेंटीमेंट को खत्म कर दिया है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

कल के कारोबार में NSE का वॉल्यूम हालिया औसत से ज्यादा रहा है। कल के कारोबार में realty, metals, auto, telecom, IT और बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। हालांकि मिड और स्मॉलकैप का प्रदर्शन बेंचमार्क की तुलना में कमजोर रहा था। Nifty Midcap 100 कल 1.61 फीसदी और Smallcap 1.83 फीसदी बढ़े थे।


क्या हो आज की इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति? इस सवाल का जवाब देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि पिछले दो कारोबारी सत्रों में बाजार पर बुल्स का दबदबा रहा है। बाजार इस समय काफी अहम मोड़ पर है। अगर निफ्टी में 17,550-17,600 के ऊपर कोई मजबूत बढ़त देखने को मिलती है तो जल्द ही हमें ये फिर से 18000 की ओर जाता दिखेगा। लेकिन अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे फिसलता है तो फिर कमजोरी बढ़ती दिख सकती है और नियर टर्म में निफ्टी 17,250-17,200 की तरफ जाता दिख सकता है।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले M&M, RailTel Corporation, HCL Tech और अन्य स्टॉक्स

आज की टॉप इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमित बगाड़िया की इंट्राडे कॉल्स

Hindustan Zinc: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 80-400 रुपए, स्टॉप लॉस - 340 रुपए

Glenmark Pharmaceuticals:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -520 -530 रुपए, स्टॉप लॉस -494 रुपए

GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे कॉल्स

Bajaj Finserv: बेचें-17800 रुपए के आसपास, लक्ष्य -17017 रुपए, स्टॉप लॉस -18111 रुपए

ShareIndia के रवि सिंह की इंट्राडे कॉल्स

Bharti Airtel: खरीदें -714 रुपए, लक्ष्य - 735 रुपए, स्टॉप लॉस -708 रुपए

DLF: खरीदें - 396 रुपए, लक्ष्य -410 रुपए, स्टॉप लॉस - 392 रुपए

Proficient Equities के मनोज डालमिया की इंट्राडे कॉल्स

Polyplex: खरीदें- 2002 रुपए, लक्ष्य -2370 रुपए, स्टॉप लॉस- 1903 रुपए

Gufic BioSciences: खरीदें - 222 रुपए, लक्ष्य -259 रुपए, स्टॉप लॉस - 209 रुपए

Tradingo के पार्थ न्याति की की इंट्राडे कॉल्स

Sundram Fasteners: खरीदें -868 रुपए, लक्ष्य -900 रुपए, स्टॉप लॉस - 850 रुपए

Biocon: खरीदें -383 रुपए, लक्ष्य -393 रुपए, स्टॉप लॉस - 377 रुपए.

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।