Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले M&M, RailTel Corporation, HCL Tech और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

अपडेटेड Dec 09, 2021 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Mahindra & Mahindra: रिलायंस बीपी मोबिलिटी (RBML) जो कि जियो-बीपी और द महिंद्रा ग्रुप के ब्रांड नाम के तहत काम कर रही है, ने कम कार्बन और पारंपरिक ईंधन की पहचान करने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वेहिकल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौते का ऐलान किया।


HCL Technologies: एचसीएल टेक और जर्मनी के सबसे बड़े सहकारी प्राथमिक बैंक एपीओबैंक (apoBank) ने आईटी कंसल्टिंग कंपनी Gesellschaft für Banksysteme GmbH (gbs) को खरीदने के लिए Atruvia AG के साथ हाथ मिलाया है।

Indiabulls Housing Finance: कंपनी ने 1,000 रुपये के फेस वैल्यू के सिक्योर्ड, रिडेमेबल, नॉन-कन्वर्टिब डिबेंचर जारी करने की घोषणा की है। इश्यू 9 दिसंबर को खुलेाग और जल्दी बंद होने के विकल्प के साथ 20 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू का बेस साइड 200 करोड़ रुपये है, जिसमें 800 करोड़ रुपये ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प है, जो कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये तक है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Sonata Software: सोनाटा सॉफ्टवेयर कनाडा लिमिटेड (SSCL) को कनाडा में सोनाटा सॉफ्टवेयर नॉर्थ अमेरिका (SSNA) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और सोनाटा सॉफ्टवेयर की एक स्टेप डाउन सहायक कंपनी बनाया गया है।

Nazara Technologies: Arrakis Tanitim Organizasyon Pazarlama San.Tic लिमिटेड एसटीआई (पब्लिशमे, तुर्की) के संस्थापक ने Publishme Global FZ LLC. में 30.82 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है। इसके बाद से अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज एफजेड-एलएलसी के जरिये अब नजारा की Publishme Global FZ LLC. में 69.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।

RailTel Corporation of India: कंपनी को उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत जम्मू कश्मीर रेल लिंक परियोजना के धरम-बनिहाल खंड पर सुरंग में आपातकालीन कॉल और सर्विस टेलीफोन, सीसीटीवी, सुरंग रेडियो और पीए सिस्टम वाली सुरंग संचार प्रणाली के डिजाइन, आपूर्ति, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) से कुल 210.77 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर प्राप्त हुआ है। पूरा काम 12 महीने की अवधि में पूरा किया जाना है।

Dr Reddy’s Labs: कंपनी ने चुनिंदा लैटिन-अमेरिकी और दक्षिण-पूर्वी देशों में Trastuzumab का व्यवसाय करने के लिए प्रेस्टीज बायोफार्मा (Prestige BioPharma) के साथ भागीदारी की है।

United Breweries: कंपनी ने बीयर की बिक्री और आपूर्ति में कथित व्यावसायिक गुटबंदी के लिए सीसीआई (CCI) के 751.8 करोड़ रुपये के जुर्माने के खिलाफ एनसीएलएटी (NCLAT) में अपील दायर की है।

REC: कंपनी ने टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये चुने गये सफल बोलीदाता को कल्लम ट्रांसमिशन (Kallam Transmission) की बिक्री और हस्तांतरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

Westlife Development: पंकज रूंगटा ने कंपनी और उसकी सहायक कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के पद से इस्तीफा दे दिया।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।