Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36,998.27 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,711.84 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,477.97 फिर 37,671.23 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

अपडेटेड Dec 09, 2021 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,083.03 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,999.16 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,231.93 फिर 17,296.96 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

8 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली। आरबीआई की नीतियों में नरमी कायम रहने, एशिया से आ रहे पॉजिटिव संकेतों और बाजार की चौतरफा खरीदारी ने सेंसेक्स निफ्टी को तेजी के पंख लगा दिए।

कल यानी 8 दिसंबर के कारोबार में Sensex 1,016 अंक यानी 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 293.10 अंक यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 17,469.80 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोाबर में डेली चार्ट पर गैप अप ओपनिंग के बाद एक और लॉन्ग बुल कैंडल बनते दिखा। पिछ्ले दो कारोबारी सत्रों की तेजी ने पिछले शुक्रवार और इस सोमवार बने निगेटिव सेंटीमेंट को खत्म कर दिया है। ये शॉर्ट टर्म के लिए एक अच्छा संकेत है।


उन्होंनें आगे कहा कि इस समय मार्केट काफी अहम मोड़ पर दिख रहा है। अगर निफ्टी में 17,550-17,600 के ऊपर कोई मजबूत बढ़त देखने को मिलती है तो जल्द ही हमें ये फिर से 18000 की ओर जाता दिखेगा। लेकिन अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे फिसलता है तो फिर कमजोरी बढ़ती दिख सकती है और नियर टर्म में निफ्टी 17,250-17,200 की तरफ जाता दिख सकता है।

कल के कारोबार में दिग्गजों की के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 कल 1.61 फीसदी और Smallcap 1.83 फीसदी बढ़े थे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,357.6और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,245.4 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,533.3 फिर 17,596.8 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36,998.27 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,711.84 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,477.97 फिर 37,671.23 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 33.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17,500 पर सबसे ज्यादा 20.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17,000 की स्ट्राइक पर 14.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

17600 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 63,650 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17900 पर भी 56,400 कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17,100 और फिर 18,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 48.30 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16,000 पर सबसे ज्यादा 30.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16,500 की स्ट्राइक पर 24.90 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17,400 पर भी 3.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17,300 पर 2.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16,800 और फिर 16,600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें एचडीएफसी बैंक, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी, क्रॉम्प्टन और एचयूएल के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

8 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 579.27 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,735.50 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

9 दिसंबर को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

80 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 80 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें फिननिफ्टी, परसिस्टेंस, इंडिया मार्ट, नाम-इंडिया और एमजीएल के नाम शामिल हैं।

1 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिस 1 शेयर में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उसमें पावर ग्रिड का नाम शामिल है।

13 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें व्हर्लपूल, कॉनकोर, कोटक बैंक और क्रॉम्प्टन के नाम शामिल हैं।

83 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें आईईएक्स, आईसीआईसीआई बैंक, अपोलो टायर के नाम शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।