Asian Paints share price : देश की दिग्गज पेंट बनाने वाली कंपनी एशियन पेंट्स लिमिटेड के शेयरों में 6 नवंबर को कई कारणों से 5.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके चलते आज यह शेयर निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल है। फिलहाल 11.30 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 116.30 रुपए यानी 4.68 फीसदी की बढ़त के साथ 2602 रुपए के आसपास दिख रहा है।
बिड़ला ओपस के सीईओ ने इस्तीफा दिया : एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल का एक कारण बिड़ला ओपस के सीईओ रक्षित हर्गेवे का ब्रिटानिया में शामिल होने के लिए इस्तीफा देना भी है। बिड़ला ओपस ने 5 नवंबर को बताया कि हर्गेवे ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है और 15 दिसंबर से ब्रिटानिया में सीईओ के रूप में शामिल होंगे। हर्गेवे ने कंपनी की शुरुआत के 18 महीने बाद इस्तीफा दिया है।
ब्रोकरेज का स्टॉक पर बुलिश नजरिया
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक नुवामा के अबनीश रॉय ने कहा है कि चैनल चेक से पता चलता है कि पिछले 6-7 महीनों में बिड़ला ओपस में कोई ग्रोथ नहीं हुई है और पेंट्स एक हाई एंट्री बैरियर वाला बिजनेस बना हुआ है।
नुवामा ने एशियन पेंट्स पर "Buy" रेटिंग बरकरार रखी है और कहा है कि पिछली दो तिमाहियों में यह कंपनी काफी आक्रामक रणनीति के साथ काम करती दिखी है। हालांकि दूसरी तिमाही से अक्टूबर तक बारिश का प्रभाव देखने को मिला है। लेकिन पेंट की मांग में केवल देरी हुई है, कमी नहीं आई है (बीयर/शीतल पेय के विपरीत)। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि नवंबर से इसमें सुधार की उम्मीद है क्योंकि बारिश कम हो जाएगी। इसके अलावा नान-पेंट कटेगरी में जीएसटी कटौती के बाद डिस्क्रिशनरी मांग भी बढ़ेगी।
नोमुरा ने भी जताई 25% अपसाइड की उम्मीद
नोमुरा ने भी इस स्टॉक के लिए अपने टारगेट प्राइस को पहले के 2,285 रुपये से बढ़ाकर 3,100 रुपये कर दिया है। नया टारगेट प्राइस 4 नवंबर के क्लोजिंग भाव से 25% की संभावित बढ़त दिखाता है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी रही है। जिससे एशियन पेंट्स जैसे कच्चे तेल के प्रति संवेदनशील शेयरों में तेजी आई है। कल,सप्लाई बढ़ने की चिंताओं के चलते तेल की कीमतें 1 प्रतिशत से अधिक गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुईं थीं। तेल की कीमतों में गिरावट से उन शेयरों को फायदा होता है जिन्हें कच्चे तेल की कच्चे माल के रूप में जरूरत होती है।
मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स अपने इंडेक्स में कंपनी का वेटेज बढ़ाने जा रहा है। एमएससीआई के इंडेक्स में ज़्यादा वेटेज पाने वाले 8 शेयरों में एशियन पेंट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, ल्यूपिन और एसआरएफ शामिल हैं। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक वेटेज में बढ़त के कारण एशियन पेंट्स में 95 मिलियन डॉलर का निवेश आने की संभावना है।
एशियन पेंट्स शेयर प्राइस पर एक नजर
एशियन पेंट्स के शेयरों में पिछले पांच दिनों में 3 प्रतिशत से ज़्यादा और पिछले एक महीने में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़त हुई है। पिछले छह महीनों में इस शेयर में लगभग 8 प्रतिशत की तेजी आई है। इसका पी/ई रेशियो वर्तमान में 68 से ज्यादा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।