Maruti Suzuki India : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूती देने की योजना के तहत भारत में अपने जिम्नी ब्रांड (Jimny brand) को पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मारुति सुजुकी फिलहाल यह पता लगाने के लिए कस्टमर फीडबैक का विश्लेषण कर रही है कि क्या इस ब्रांड को भारत में उतारा जा सकता है।
50 साल से ग्लोबल मार्केट में है जिम्नी ब्रांड
कार कंपनी वर्तमान में अपने गुरुग्राम प्लांट में थ्री डोर जिम्नी बनाती है और उसे मिडिल ईस्ट व अफ्रीका के बाजारों में एक्सपोर्ट करती है। भले ही इस मॉडल का साइज कॉम्पैक्ट है, लेकिन इसे ऑफ रोड ताकत के लिए जाना जाता है। जिम्नी पिछले 50 साल से ग्लोबल मार्केट में है।
ऑटो एक्सपो 2020 में इस ब्रांड को किया था प्रदर्शित
एमएसआई के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स और मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने पीटीआई के साथ एक बातचीत में कहा, “इस सेगमेंट में खासी संभावनाएं हैं, यही वजह है कि हमने ऑटो एक्सपो 2020 में इसे प्रदर्शित किया था। हमें कस्टमर्स से कुछ काफी अच्छे फीडबैक मिले हैं। हम इन फीडबैक की स्टडी कर रहे हैं और हम निश्चित रूप से देखेंगे कि क्या हम इस प्रोडक्ट को यहां पेश कर सकते हैं।”
नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने से पहले करना होता है मूल्यांकन
उन्होंने कहा, यह लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट छोटा है, लेकिन इसके कस्टमर्स का क्लास ऐसा है जो वास्तव में इसी तरह का वाहन चाहते हैं। श्रीवास्तव ने कहा, “वॉल्यूम कम है, लेकिन ऐसे वाहन एक ओईएम की इमेज को मजबूत बनाते हैं। इसके साथ ही, इससे कस्टमर्स की कई इच्छाएं पूरी करने में भी मदद मिलती है।” उन्होंने कहा कि बाजार में नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने से पहले प्राइसिंग से लेकर कम्पोनेंट सप्लाई आदि के लिहाज से मूल्यांकन की जरूरत होती है।
कोविड के चलते नई लॉन्चिंग में हुई देरी
श्रीवास्तव ने कहा, “कोविड के कारण नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग में कुछ देरी हुई है। लेकिन, अब हम नए लॉन्च के लिए तैयार हैं। हमारी नजर सभी सेगमेंट पर है, जहां हमें अपने मजबूत प्वाइंट्स को मजबूती देने के अवसर नजर आते हैं।” उन्होंने कहा, एसयूवी सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी 13-14 फीसदी है और नए लॉन्चेस के बावजूद एसयूवी सेगमेंट में विटारा ब्रीजा नंबर वन सेलिंग व्हीकल है।