Credit Cards

Omicron Test Kit: अब सिर्फ दो घंटे में होगी Covid-19 के नए वेरिएंट की जांच, ICMR ने तैयार की टेस्ट किट

Omicron Test Kit: ICMR डिब्रूगढ़ की टीम 24 नवंबर से इस किट पर काम कर रही थी

अपडेटेड Dec 12, 2021 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
ICMR ने बनाई ओमीक्रोन टेस्ट किट (FILE)

ऐसे समय में जब ओमीक्रोन (Omicron Variant) के बारे में हर दिन नई जानकारी और उससे जुड़े जोखिम सामने आ रहे हैं, असम के डिब्रूगढ़ में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) एक ऐसे टेस्टिंग किट लेकर आई है, जो नए Covid-19 वेरिएंट का केवल दो घंटे में पता लगा सकती है।

यह उन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत हो सकती है, जो नए वेरिएंट की जांच के लिए नए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एयरपोर्ट पर टेस्ट रिपोर्ट के लिए वेटिंग टाइम बढ़ जाने के कारण काफी पेरशानियों का सामने कर रहे हैं। ICMR डिब्रूगढ़ की टीम 24 नवंबर से इस किट पर काम कर रही थी।

उन्होंने Covid-19 मरीजों के 1,000 से ज्यादा सैंपल के साथ इस किट का परीक्षण और स्कैन किया है, जिनमें कुछ दूसरे राज्यों के सैंपल भी शामिल हैं, जिनमें ओमीक्रोन का पता चला था।


वर्तमान में, इस टेस्टिंग किट का लाइसेंसिंग प्रोसेस चल रहा है और अगले हफ्ते से इसके लैब के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस टीम का नेतृत्व RMRC-ICMR, डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बिश्वजीत बोरकाकोटी कर रहे हैं।

Omicron Variant: आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और कर्नाटक में आए नए मामले, देश में नए वेरिएंट के अब तक 36 केस, सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्री

डॉ. बिश्वजीत बोरकाकोटी ने कहा, 'ICMR-RMRC डिब्रूगढ़ ने नए Omicron वेरिएंट (B.1.1.529) SARS-CoV-2 (COVID-19) का पता लगाने के लिए हाइड्रोलिसिस टेस्ट-बेस्ड रीयल-टाइम RT-PCR परख को डिज़ाइन और विकसित किया है, जो नए वेरिएंट का 2 घंटे के भीतर पता लगा सकता है।'

ICMR-RMRC डिब्रूगढ़ द्वारा विकसित किट का प्रोडक्शन अब भारत में निर्मित 100 प्रतिशत, कोलकाता की एक कंपनी, GCC बायोटेक की तरफ से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर थोक आधार पर किया जा रहा है।

टेस्ट किट का इस्तेमाल उन लैब में किया जाना है, जिनमें RT-PCR सुविधा है, लेकिन यह एंटी-जेन टेस्ट किट की तरह ऑन-साइट टेस्ट किट नहीं है।

दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात सहित कई राज्यों में नए COVID-19 वेरिएंट के नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में ओमीक्रोन केस की कुल संख्या 35 हो गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।