Credit Cards

Meta क्रैश होने से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी अब मार्क ज़करबर्ग से ज्यादा अमीर

Meta के शेयर 3 फरवरी को 26% तक गिर गए जिससे ज़करबर्ग की संपत्ति में 29 अरब डॉलर की कमी आ गई

अपडेटेड Feb 04, 2022 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
मार्क ज़करबर्ग अब Forbes की लिस्ट में 12वें नंबर पर आ गए हैं

भारतीय बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी अब फेसबुक के बॉस मार्क ज़करबर्ग से ज्यादा अमीर हैं। Forbes की Real-time billionaires लिस्ट के मुताबिक, Meta Platforms Inc (मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक) के शेयरों में एक दिन की रिकॉर्ड गिरावट के बाद रईसों की लिस्ट में ज़करबर्ग अब मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से नीचे आ गए हैं। Real-time list के मायने हैं मौजूदा वक्त से है।

Meta के शेयर 3 फरवरी को 26% तक गिर गए। इससे ज़करबर्ग की संपत्ति में 29 अरब डॉलर की कमी आ गई। Forbes के मुताबिक, फेसबुक के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस (CEO) ज़करबर्ग की संपत्ति अब घटकर 85 अरब डॉलर पर आ गई है।

Forbes की Real-time billionaires लिस्ट के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति अभी 90.1 अरब डॉलर है। वहीं मुकेश अंबानी की वेल्थ 90 अरब डॉलर है। Mets Crash होने के बाद ज़करबर्ग का नाम Forbes की लिस्ट में 12वें नंबर पर आ गया है।


Meta के शेयर क्रैश होने से एक दिन में 200 अरब डॉलर पानी में बह गए हैं। Meta को पहले फेसबुक के नाम से जानते थे। इस कंपनी में ज़करबर्ग की हिस्सेदारी 12.8% है।

एक दिन में सबसे ज्यादा वेल्थ घटने का रिकॉर्ड

Meta के शेयर क्रैश होने से ज़करबर्ग को एक दिन में दूसरा सबसे बड़ा लॉस हुआ है। अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा लॉस Tesla के बॉस Elon Musk को हुआ था। पिछले साल नवंबर में Tesla के शेयर टूटने से Elon Musk को एक दिन में 35 अरब डॉलर का लॉस उठाना पड़ा था। जबकि ज़करबर्ग को 29 अरब डॉलर का लॉस हुआ था। Elon Musk दुनिया के सबसे बड़े रईस थी। लेकिन उन्होंने तब ट्विटर पर एक पोल किया था कि क्या उन्हें Tesla में 10% हिस्सेदारी बेचना चाहिए। इसके बाद ज्यादातर निवेशकों ने हां में जवाब दिया। पोल के बाद निवेशकों ने जमकर Tesla के शेयरों में बिकवाली की जिससे इसके शेयर टूट गए। इस गिरावट से Tesla के शेयर अभी भी नहीं उबर पाए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।