Credit Cards

बजट से पहले इंडेक्स फ्यूचर्स में एफआईआई का 77% नेट लॉन्ग, कैश मार्केट में भी की जमकर खरीदारी

बजट से एक दिन पहले, इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए एफआईआई का बेट लांग-शॉर्ट रेशियो अब 77 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है। चुनाव नतीजों के बाद एफआईआई भारत के प्रति काफी उत्साहित नजर आ रहे है। इक्विटी और डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में उनके नए रुख से पता चलता है कि वे अपने तेजी के नजरिए पर कायम हैं

अपडेटेड Jul 23, 2024 पर 9:52 AM
Story continues below Advertisement
कैश बाजार में एफआईआई ने 3,444.1 करोड़ रुपये की खरीदारी की। महीने-दर-महीने आधार पर एफआईआई ने 25,108.7 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को कैश और ऑप्शन सेगमेंट में भारी खरीदारी की, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स सुस्त कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुए। बजट से एक दिन पहले, इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए एफआईआई का बेट लांग-शॉर्ट रेशियो अब 77 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है। जबकि सोमवार को उन्होंने 1,274.1 करोड़ रुपये मूल्य के 20,096 इंडेक्स फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बेचे थे। यह चुनाव के नतीजों से ठीक पहले वाले दिन से अलग है। उस दिन एफआईआई ने अपने अब तक के सबसे ज़्यादा नेट इंडेक्स शॉर्ट पोजीशन बनाए थे। जुलाई में अब तक एफआईआई ने करीब 33,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, जबकि जून में उन्होंने 26,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की नेट खरीदारी की थी।

चुनाव नतीजों के बाद एफआईआई भारत के प्रति काफी उत्साहित नजर आ रहे है। इक्विटी और डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में उनके नए रुख से पता चलता है कि वे अपने तेजी के नजरिए पर कायम हैं।

नीचे दी गई तालिका में बजट घोषणा से एक दिन पहले 22 जुलाई को एफआईआई की स्थिति और पिछले महीने में एफआईआई की इंडेक्स फ्यूचर्स और स्टॉक फ्यूचर्स नेट पोजीशन दी गई है :


Source: web.strike.money

FII future index

fii stock

इसकी तुलना में, पिछले महीने में क्लाइंट नेट इंडेक्स पोजिशनिंग में काफी गिरावट आई है। नीचे दी गई तालिकाएं बजट घोषणा से एक दिन पहले 22 जुलाई को क्लाइंट पोजिशनिंग और पिछले महीने में क्लाइंट इंडेक्स फ्यूचर्स और स्टॉक फ्यूचर्स नेट पोजिशन दिखाती हैं:

.

client index

client future

ग्राहकों के पास 192,934 कॉन्ट्रैक्टस की नेट इंडेक्स शॉर्ट पोजीशन थी, जबकि स्टॉक फ्यूचर्स के मोर्चे पर, उनके पास 22 जुलाई को 1,774,865 नेट लॉन्ग पोजीशन थी।

Budget day Trading Plan: क्या बजट के दिन निफ्टी हिट कर सकता है 25,000 का स्तर, बैंक निफ्टी जा सकता है 53,000 के पार?

FII की कैश पोजीशन

कैश बाजार में एफआईआई ने 3,444.1 करोड़ रुपये की खरीदारी की। महीने-दर-महीने आधार पर एफआईआई ने 25,108.7 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 873.3 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।