Budget 2024: बाजार के समीकरण बदले हुए हैं। अमेरिकी PRESIDENTIAL ELECTION में ट्रंप की एंट्री से हवा का रुख बदल गया है। पहले महंगाई कंट्रोल की बातें हो रही थीं, अब ब्याज दरें घटाने का जिक्र जोर पकड़ रहा है। ग्लोबल फैक्टर से इतर भारतीय बाजार की जान बजट में भी अटकी हुई है। सवाल ये है कि पुरानी पॉलिसी की राह पर सरकार चलती रहेगी या फिर लोकलुभावन बजट का रास्ता पकड़ेगी। कैपिटल गेंस टैक्स को लेकर बाजार की अपनी आशंकाएं है। लेकिन इन तमाम चीजों के बीच ये मत भूलिए कि बाजार लगातार नए शिखर छू रहा है। इस रिकॉर्ड तेजी वाले बाजार में बजट से पहले ब्रोकरेजेज कहां दांव लगा रहे हैं। क्या हैं उनके BIG BUDGET BETS जानते हैं-
इस खास चर्चा में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Marketsmithindia के मयुरेश जोशी, Chola Securities के धर्मेश कांत, मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा और मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय जुड़े और अपने टॉप्स पिक्स साझा किये।
Marketsmithindia के मयुरेश जोशी का बजट पिक - WELSPUN CORP - TARGET- 750
Chola Securities के धर्मेश कांत की बजट पिक - DCX SYSTEMS - TARGET- 560
धर्मेश कांत ने कहा कि इस समय सरकार घरेलू डिफेंस सेक्टर को बढ़ावा दे रही है। लिहाजा डीसीएक्स सिस्टम पर दांव लगाना चाहिए। इसमें 560 रुपये का टारगेट दिख सकता है। इसमें 5 साल से सालाना 72% प्रॉफिट ग्रोथ देखने को मिली है। FY26 तक कंपनी का मुनाफा दोगुना हो सकता है। कंपनी की 2000 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक है।
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा की बजट पिक - BANK OF MAHARASHTRA- TARGET- 85
अंबरीश बालिगा ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 85 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। तीन-चार साल प्रदर्शन में लगातार सुधार देखने को मिला है। पहली तिमाही में मुनाफे का रिकॉर्ड आंकड़ा पेश किया गया है।
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय - Larsen & Toubro- Target - 4300
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय दिग्गज इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी L&T पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि इसमें खरीदारी करें, ये स्टॉक 4300 के स्तर तक जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ये कंस्ट्रक्शन, इंफ्रा और कैपिटल गुड्स की दिग्गज कंपनी है। कंपनी के पास एक तिहाई अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर है। इसने सऊदी अरब में अच्छा काम किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)