Big Budget Booster : बजट से मिला बूस्टर, इन शेयरों में करें खरीदारी, चमक जाएगी किस्मत
Budget 2024 : बाजार को बजट की मायूसी से बाहर निकलने में कुछ दिन ही लगे। बाजार एक बार फिर तेजी की रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि बजट के बाद किन शेयरों में दांव लगाया जाए। इस पर बात करने लिए सीएनबीसी-आवाज़ पर आज एक्सपर्ट्स का एक पैनल बैठा है जो बता रहा है बजट के बाद अब किन शेयरों में होगी कमाई
Budget picks : मयूरेश जोशी का कहना है कि EMUDHRA के शेयर में 20 फीसदी तक की तेजी से संभव है। कंपनी साइबर सिक्योरिटी बिजनेस में भी है। एक्सपोर्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है
Budget picks : इस बार का बजट कई मायनों में बेहद सरप्राइजिंग रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट कुछ खट्टा तो कुछ मीठा रहा। बजट में शेयर बाजार के निवेशकों को झटके पर झटके लगे। लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों से कमाई पर टैक्स बढ़ गया। वहीं वायदा पर STT का खर्च भी बढ़ गया। यही नहीं अब शेयर बायबैक से कमाई पर भी टैक्स लगेगा। लेकिन बाजार को बजट की मायूसी से बाहर निकलने में कुछ दिन ही लगे। बाजार एक बार फिर तेजी की रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि बजट के बाद किन शेयरों में दांव लगाया जाए। किन शेयरों में वैल्युएशन अभी भी बेहतर हैं। हमारे दिग्गज मेहमान आपकी ये उलझन सुलझाएंगे।
इसके लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं मार्केटस्मिथइंडिया (Marketsmithindia) के मयूरेश जोशी, जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के आशीष चतुरमोहता, एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के राजेश अग्रवाल और मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी। साथ ही, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के गौरांग शाह, सुदीप बंद्योपाध्याय, अंबरीश बलिगा और MOFSL के सिद्धार्थ खेमका मौजूद हैं।
मयूरेश जोशी की पसंद
मयूरेश जोशी का कहना है कि EMUDHRA के शेयर में 20 फीसदी तक की तेजी से संभव है। कंपनी साइबर सिक्योरिटी बिजनेस में भी है। एक्सपोर्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। कंपनी की बैलेंसशीट भी मजबूत है। मयूरेश जोशी की इस स्टॉक में 1065 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।
आशीष चतुरमोहता की पसंद
आशीष चतुरमोहता की कोरोमंडल इंटरनेशनल में 2000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि स्टॉक के लिए 1480-1500 रुपए के जोन में मजबूत सपोर्ट है। ड्रोन आधारित छिड़काव सेवाओं के लिए कंपनी को 250 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। CDMO सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2 प्लांट से कंपनी की क्षमता बढ़ेगी। कंपनी विशेष व्यवसाय की ओर कदम बढ़ा रही और फ्लोरीनेशन जैसी नए रसायन के कारोबार में उतर रही है। वित्त वर्ष 2025 तक प्रति टन Ebitda 4500-5000 तक पहुंचने का लक्ष्य है।
हेमंग जानी की पसंद
हेमंग जानी को BSE के शेयर पसंद हैं। इस स्टॉक में उनकी वर्तमान भाव के आसपास 1 साल के 3000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। हेमांग का कहना है कि देश में इक्विटी कल्चर बढ़ने से एक्सचेंज को फायदा होगा। बीएसी के एवरेज डेली टर्नओवर में महीने दर महीने आधार पर 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। कैश एवरेज डेली टर्नओवर में भी मासिक आधार पर 37.5 फीसदी का उछाल आय़ा है।
राजेश अग्रवाल की पसंद
राजेश अग्रवाल की प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज (PROTEAN EGOV TECHNOLOGIES) में 2290 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की की सलाह है। उनका कहना है कि ये भारत में डिजिटल थीम के लिहाज से बेहतरीन कंपनी है। वित्त वर्ष 2024 में मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली है। ONDC से अच्छी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक में अगले 9-12 महीनों में वर्तमान भाव से 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है और ये 2290 रुपए के आसपास जाता दिख सकता है।
गौरांग शाह की पसंद
गौरांग शाह की मोल्ड-टेक पैकेजिंग में 960 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि ये पैकेजिंग सेक्टर की अग्रणी कंपनी है। कंपनी का फोकस क्षमता बढ़ाने पर है। आगे कंपनी में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।
सुदीप बंद्योपाध्याय की पसंद
सुदीप बंद्योपाध्याय की पटेल इंजीनियरिंग में 90 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। सुदीप का कहना है कि हाइड्रो टनलिंग पर कंपनी का खास फोकस है। इसका कंपनी को फायदा मिलेगा। वैसे आज ये शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। स्टॉक 0.28 रुपए यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 60.55 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज की इसका दिन का हाई 61.40 रुपए और दिन का लो 59.70 रुपए है।
सिद्धार्थ खेमका की पसंद
सिद्धार्थ खेमका की सेन्को गोल्ड (SENCO GOLD) में 1350 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 31.75 रुपए यानी 3.39 फीसदी की तेजी के साथ 970 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 973.70 रुपए और दिन का लो 944.85 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,177 रुपए है।
अंबरीश बलिगा को अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर के शेयर पसंद हैं। ये अफोर्डेबल सेगमेंट की रियल्टी कंपनी है। नवी मुंबई पर इसका खास फोकस है। कंपनी ने 12000 यूनिट डिलीवर किए हैं। कई छोट-बड़े मार्केट में कंपनी के पास 18 प्रोजेक्ट्स हैं। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 4.05 रुपए यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 340 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 352.40 रुपए का है। स्टॉक ने 1 साल में 96.23 फीसदी और 3 साल में 270.67 फीसदी रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।