Budget 2022: PLI स्कीम के तहत मिलेंगी 60 लाख नौकरियां

वित्त मंत्री ने कहा है कि पीएलआई स्कीम आत्मनिर्भर भारत के मकसद को हासिल करने में मददगार साबित हुई है

अपडेटेड Feb 01, 2022 पर 11:49 AM
Story continues below Advertisement
वित्त मंत्री ने बजट में रोजगार के मौके बढ़ाने पर फोकस किया है।

वित्त मंत्ती निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रोड्क्शन लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम से 60 लाख नई नौकरियों के मौके बनाए जाएंगे। आत्मनिर्भर भारत के मकसद को हासिल करने में इस योजना से बड़ी मदद मिली है। अगले पांच साल में इससे 60 लाख रोजगार के मौके बनेंगे।

दरअसल, नरेंद्र मोदी की सरकार पर नौकरी के पर्याप्त मौके नहीं पैदा करने के आरोप लगते रहे हैं। इसे ध्या में रख वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके लिए बड़ा ऐलान किया है। पीएलआई की घोषणा वित्त मंत्री ने 2020 में की थी। इसके तहत देश में उत्पादन के लिए संयंत्र लगाने वाली कंपनियों को सरकार इनसेंटिव देती है।

इससे इन्वेस्टमेंट बढ़ाने में काफी मदद मिली है। सरकार ने चीन से आयात पर निर्भरता घटाने और चीन में कारोबार कर रही विदेशी कंपनियों को भारत की तरफ आकर्षित करने के लिए इस स्कीम का ऐलान किया था।


यह भी पढ़ें : Budget 2022 : जानिए अभी क्या है आपका Income Tax Slabs, यहां जानिए हर डिटेल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2022 11:40 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।