Budget 2023आने में अब 1 हफ्ते से भी कम समय रह गया है। लेकिन बाजार का मूड काफी खराब दिख रहा है। बजट के दिन बाजार में ट्रेडिंग करना कोई आसान काम नहीं होता। लेकिन अगर आप अपने दिमाग में कुच बातों को गांठ बांध कर रख लें तो बजट के दिन ट्रेड करना आसान और फायदे का सौदा हो सकता है। यहां बंगलुरू स्थित दिग्गज ट्रेडर राजेश श्रीवास्तव दे रहे हैं ऐसी आसान टिप्स जिनकों ध्यान में रखकर हम बजट के दिन की ट्रेडिंग को मुनाफे वाली ट्रेडिंग बना सकते हैं।
मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बजट वाले दिन नई-नई घोषणाओं के बीच ट्रेंडिंग करना आसान नहीं होता। अहम इकोनॉमिक और नीतिगत ऐलानों की बाजार में स्टॉक स्पेशिक उतार-चढ़ाव देखने के मिलते हैं। एक ट्रेडर के तौर पर इस स्थिति से निपटने के लिए हमें तेज एनलिसिस के साथ तेजी के साथ अपनी पोजीशन एडजस्ट करनी होती है।
बजट के दिन की वोलैटिलिटी से निपटना आसान नहीं होता। लेकिन इस दिन की वोलैटिलिटी से निपटने के लिए एक के पास तेजी से इंफार्मेशन आने को स्रोत होना चाहिए। इससे स्टॉक विशेष पर सूचना के प्रभाव का आकलन तेजी से करके अपनी पोजीशन एडजस्ट की जा सकती है। इसके अलावा ट्रेंडिंग को डाइवर्सिफाइ करके भी वोलैटिलिटी से निपटा जा सकता है। इसके अलावा हमें बिना स्टॉपलॉस के ट्रेडिंग करने से बचना चाहिए। कठोरता से स्टॉपलॉस लगाकर बिना भावना में बहे इसका पालन करें।
अतीत में बजट के दिन के ट्रेड में आपने कौन सी गलतियां की हैं? आपने क्या सीखा?
इस सवाल का जवाब देते हुए राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि 2018 में बजट के दिन वे अपने दोस्त रोनाल्ड के साथ ट्रेड कर रहे थे। उन्होंने हेज के साथ ट्रेड किया था क्योंकि पहले से ही वोलैटिलिटी का अनुमान था। लेकिन राजेश बातचीत में फंस गए और आधे ही सौदा काट लिया जिसके चलते उनको काफी कम मुनाफा हुआ।
पिछले 5-10 बजट दिनों में आपका प्रदर्शन कैसा रहा है? कौन सा साल सबसे अच्छा था और कौन सा सबसे खराब?
इस सवाल का जवाब देते हुए राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 2020 का बजट का दिन उनके लिए सबसे अच्छा था। उन्होंने आगे कहा कि उस दिन उन्होंने कौन से ट्रेड लिए थे ये याद नहीं है लेकिन इतना याद है कि उस दिन उनके बच्चे के लिए एक स्कूल पीटीएम था, इसलिए उन्होंने बजट के बाद अपने कुछ सौदे काट लिए थे। अपने सभी ऑपशन लॉन्ग पोजीशन खड़ी रखी थी। उसके अपने मोबाइल के जरिए राजेश में सौदे काटे थे और दिन के अंत में अच्छा मुनाफा हासिल किया था।
बजट के दिन पहली बार ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों के लिए क्या होगी आपकी सलाह?
इस सवाल के जवाब में राजेश ने कहा कि इस दिन ट्रेडरों का लिमिट ऑर्डर्स का इस्तेमाल करना चाहिए और अपनी पोजीशन साइज को आम दिनों की तुलना में आधी रखनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।