Credit Cards

रिलायंस के AI वेंचर में फेसबुक ने ली 30% हिस्सेदारी, दोनों कंपनियां करेंगी ₹855 करोड़ का निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेटा प्लेटफॉर्म्स की फेसबुक ओवरसीज ने मिलकर नई AI कंपनी बनाई है। दोनों कंपनियां इस वेंचर में ₹855 करोड़ का शुरुआती निवेश करेंगी, जिसमें रिलायंस की 70% और फेसबुक की 30% हिस्सेदारी होगी। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Oct 25, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
नए वेंचर में रिलायंस का 70% और फेसबुक का 30% हिस्सा होगा।

अबरपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेटा प्लेटफॉर्म्स की कंपनी फेसबुक ओवरसीज ने एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी बनाने के लिए हाथ मिलाया है। इस नई कंपनी का नाम Reliance Enterprise Intelligence Ltd (REIL) रखा गया है। कंपनी में रिलायंस का 70% और फेसबुक का 30% हिस्सा होगा।

₹855 करोड़ का शुरुआती निवेश

दोनों कंपनियां मिलकर इस वेंचर में ₹855 करोड़ का शुरुआती निवेश करेंगी। यह निवेश रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड (Reliance Intelligence Ltd) और फेसबुक ओवरसीज के बीच साझेदारी के तहत किया जाएगा। फेसबुक ओवरसीज मेटा प्लेटफॉर्म्स की 100% सब्सिडियरी है।


भारत में बनी नई एंटरप्राइज AI कंपनी

रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने 24 अक्टूबर 2025 को REIL को भारत में एक होली-ओन्ड सब्सिडियरी के रूप में रजिस्टर कराया है। अब यह कंपनी संशोधित जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट के तहत रिलायंस और फेसबुक के बीच संयुक्त उद्यम (Joint Venture) के रूप में काम करेगी।

AI सर्विसेज का डेवलपमेंट और मार्केटिंग

REIL का मुख्य काम एंटरप्राइज AI सर्विसेज का डेवलपमेंट, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करना होगा। कंपनी का फोकस बिजनेस सॉल्यूशंस में AI के इस्तेमाल को बढ़ाना और भारतीय बाजार में नई AI टेक्नोलॉजीज को लाना रहेगा।

अब चार्टर्ड एकाउंटेंट भी दे पाएंगे विज्ञापन, 200 अरब डॉलर के ऑडिटिंग कंसल्टेंसी बाजार में भारतीय कंपनियों का बजेगा डंका

सरकारी मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ी

रिलायंस ने बताया कि REIL को शुरू करने के लिए किसी सरकारी या नियामकीय मंजूरी की आवश्यकता नहीं थी। इसका मतलब है कि दोनों कंपनियां बिना किसी देरी के अपने AI वेंचर को तेजी से आगे बढ़ा सकती हैं।

PTI से इनपुट के साथ

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।