Credit Cards

Budget 2024 : इकोनॉमिस्ट्स को फिस्कल डेफिसिट 6% रहने की उम्मीद, डिसइनवेस्टमेंट से आएंगे कम पैसे

Budget 2024 : ICRA की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिती नायर ने कहा कि डायरेक्ट टैक्स से रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है। इनकम टैक्स और कॉर्पोरेट टैक्स दोनों में वृद्धि का अनुमान है। गुड्स और सर्विसेज (GST) कलेक्शन में अच्छी वृद्धि दिखी है। डिविडेंड्स और प्रॉफिट से अच्छे पैसे मिलने से नॉन-टैक्स रेवेन्यू में उछाल है। लेकिन, डिसइनवेस्टमेंट का टारगेट पूरा नहीं होने से इस उछाल का ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024 : कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट तय टारगेट के अंदर रहने से सरकार का आत्मविश्वास बढ़ेगा। ऐसे में अगले वित्त वर्ष के लिए सरकार फिस्कल डेफिसिट के अनुमान में कमी कर सकती है।

Budget 2024 : ICRA की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिती नायर और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के चीफ इकोनॉमिस्ट ने Interim Budget 2024 से अपनी उम्मीदों के बारे में सीएनबीसी-टीवी18 को बताया है। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। इसमें किसी बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं है। इस बारे में खुद वित्तमंत्री ने दिसंबर में संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि बड़े ऐलान के लिए जुलाई तक इंतजार करना होगा। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों के बाद जो नई सरकार बनेगी वह जुलाई में अपना पूर्ण बजट पेश करेगी। 2019 में भी लोकसभा चुनाव हुए थे। तब 1 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। पूर्ण बजट निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई को पेश किया था।

बजट 2024 : डायरेक्ट टैक्स रेवेन्यू में उछाल की उम्मीद

नायर ने कहा, "हमें डायरेक्ट टैक्स से रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है। इनकम टैक्स और कॉर्पोरेट टैक्स दोनों में वृद्धि का इंतजार है। गुड्स और सर्विसेज (GST) कलेक्शन में अच्छी वृद्धि दिखी है। हालांकि एक्साइज के मामले में थोड़ी सुस्ती है।" उन्होंने कहा कि डिविडेंड्स और प्रॉफिट से अच्छे पैसे मिलने से नॉन-टैक्स रेवेन्यू में उछाल है। लेकिन, डिसइनवेस्टमेंट का टारगेट पूरा नहीं होने से इस उछाल का ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा। ऐसे में केंद्र सरकार की कुल रिसीट थोड़ा ज्यादा रह सकता है। यह करीब 50,000 करोड़ ज्यादा रह सकता है।


यह भी पढ़ें : Union Budget 2024 : एनआरआई के लिए पैन-आधार लिंकिंग प्रॉब्लम का जल्द समाधान जरूरी

बजट 2024 : डिसइनवेस्टमेंट से मिलेंगे कम पैसे

पंत ने भी सरकार के नेट टैक्स रेवेन्यू को लेकर पॉजिटिव राय जताई। उन्होंने कहा, "हम नेट टैक्स रेवेन्यू बज के अनुमान से 1.2 लाख करोड़ ज्यादा रहने की उम्मीद है। यह करीब 24.5 लाख करोड़ जा सकता है। नॉन-टैक्स रेवेन्यू के भी सरकार के बजट अनुमान से ज्यादा रहने की उम्मीद है।" पंत का कहना है कि सरकार के फिस्कल डेफिसिट बढ़ने में डिसइनवेस्टमेंट का बड़ा हाथ हो सकता है। हालांकि, इसके बजट में तय अनुमान के जितना रहने की उम्मीद है। उन्होंने इस वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट 6 फीसदी रहने का अनुमान जताया। सरकार ने बजट में इस वित्त वर्ष के लिए 5.9 फीसदी फिस्कल डेफिसिट का अनुमान जताया था।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 Expectations LIVE: अंतरिम बजट में किसान और महिलाओं पर बढ़ सकता है फोकस, जानिए किस सेक्टर की क्या हैं उम्मीदें

बजट 2024 : अगले वित्त वर्ष में कम रह सकता है फिस्कल डेफिसिट का टारगेट

कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट तय टारगेट के अंदर रहने से सरकार का आत्मविश्वास बढ़ेगा। ऐसे में अगले वित्त वर्ष के लिए सरकार फिस्कल डेफिसिट के अनुमान में कमी कर सकती है। सरकार को वित्त वर्ष 2025-26 तक फिस्कल डेफिसिट का 4.5 फीसदी टारगेट हासिल होने की उम्मीद है। इस टारगेट को ध्यान में रख इस वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट का टारगेट कम रह सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।