Credit Cards

Budget 2024 : फिस्कल कंसॉलिडेशन पर फोकस के चलते पूंजीगत खर्च ज्यादा बढ़ाने की गुंजाइश नहीं होगी

Budget 2024 : सरकार ने कोरोना की महमारी के बाद इकोनॉमिक ग्रोथ तेज करने के लिए अपना पूंजीगत खर्च काफी बढ़ाया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह वित्त वर्ष 2019-20 में सिर्फ 3.4 लाख करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में 10 लाख करोड़ पहुंच गया है। यह इस दौरान पूंजीगत खर्च में सालाना 31 फीसदी की ग्रोथ है

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024 : पूंजीगत खर्च में कमी करने का असर कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी की ग्रोथ पर पड़ेगा। अगर सरकार पूंजीगत खर्च के लिए पर्याप्त आवंटन करती है तो इंफ्रास्ट्रक्चर के उन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद मिलेगी, जिन पर पहले से काम चल रहा है।

Budget 2024 : अंतरिम बजट अच्छे घरेलू माहौल में पेश होने जा रहा है। NSO ने वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी की ग्रोथ 7.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि इस बार Interim Budget पेश होने की वजह से बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं है। यह सच है। आम तौर पर सरकार अंतरिम बजट में बड़े ऐलान नहीं करती है। लेकिन, अंतरिम बजट में सरकार के मंत्रालयों के लिए पैसे का आवंटन शामिल होगा। इस पर करीबी नजरें होंगी, क्योंकि इससे जुलाई में आने वाले पूर्ण बजट के बारे में कुछ अंदाजा मिल सकता है। सरकार ने कोरोना की महमारी के बाद इकोनॉमिक ग्रोथ तेज करने के लिए अपना पूंजीगत खर्च काफी बढ़ाया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह वित्त वर्ष 2019-20 में सिर्फ 3.4 लाख करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में 10 लाख करोड़ पहुंच गया है। यह इस दौरान पूंजीगत खर्च में सालाना 31 फीसदी की ग्रोथ है।

Budget 2024 : पूंजीगत खर्च पर सरकार का फोकस

इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूंजीगत खर्च बढ़ा है। शहरों में घरों की मांग बढ़ने से कंस्ट्रक्शन क्षेत्र को मजबूती मिली है। इससे कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले चीजों की मांग भी बढ़ी है। इनमें स्टील, सीमेंट सहित कई चीजें शामिल हैं। ऐसे में उम्मीद है कि अंतरिम बजट में पूंजीगत खर्च पर सरकार का फोकस बना रहेगा। इसकी वजह यह है कि सरकार जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार तेज बनाए रखना चाहती है। हालांकि, यह फैसला काफी हद तक सरकार के फिस्कल कंसॉलिडेशन के प्लान पर निर्भर करेगा। सरकार ने सोशल सेक्टर स्कीम को लेकर अपनी रणनीति बदली है। वह सिर्फ ऐसे वर्गों के लिए स्कीम शुरू करना चाहती है, जिसे इसकी जरूरत है।


यह भी पढ़ें : Union Budget 2024 : बॉन्ड मार्केट में छोटे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाने वाले उपायों का ऐलान कर सकती हैं वित्तमंत्री

Budget 2024 : पूंजीगत खर्च ज्यादा बढ़ाने की गुंजाइश नहीं

यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि सरकार ने मीडियम टर्म में फिस्कल डेफिसिट को वित्त वर्ष 2025-26 तक 4.5 फीसदी तक लाने का टारगेट तय किया है। इक्रा का मानना है कि सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए फिस्कल डेफिसिट के लिए 5.3 फीसदी का टारगेट तय कर सकती है। इस वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट जीडीपी का 6 फीसदी रहने की उम्मीद है। इस कैलकुलेशन से लगता है कि अगले वित्त वर्ष में सरकार के पूंजीगत खर्च की ग्रोथ 10 फीसदी तक सीमित रहेगी। हालांकि, सरकार डिसइनवेस्टमेंट का बड़ा टारगेट तय कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 Expectations Live Updates: यह सर्वे बता देता है क्या होगा सस्ता-क्या होगा महंगा, जानिए पूरी डिटेल

Budget 2024 : पूंजीगत खर्च बढ़ाने का असर कई सेक्टर पर पड़ा है

पूंजीगत खर्च में कमी करने का असर कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी की ग्रोथ पर पड़ेगा। अगर सरकार पूंजीगत खर्च के लिए पर्याप्त आवंटन करती है तो इंफ्रास्ट्रक्चर के उन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद मिलेगी, जिन पर पहले से काम चल रहा है। खासकर ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में ऐसा देखने को मिलेगा। रेलवे और सड़क पर सरकार का पूंजीगत खर्च काफी बढ़ा है। यह वित्त वर्ष 2029-20 में 1.4 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 5 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जेपी मॉर्गन गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स-इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स का हिस्सा इंडियन बॉन्ड के बनने से इंडियन गवर्नमेंट बॉन्ड की मांग बढ़ेगी। इसका असर यील्ड पर पड़ेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।