Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 23, 2024 / 6:41 PM IST

Budget 2024 Highlights: सैलरी क्लास को राहत, नौकरियों की बरसात, बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान

Budget 2024 Highlights: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम कैपिटल गेंस के लिए भी टैक्सेशन को आसान बनाना चाहते थे। दूसरा, अगर कुछ भी हो, तो औसत टैक्सेशन असल में कम हो गया है, जब हम कहते हैं कि ये 12.5% ​​है, तो इसका मतलब है कि हमने अलग-अलग वर्गों में से हर एक के लिए काम किया है। हम इसे औसत से नीचे 12.5% ​​तक लाए हैं, जिससे बाजारों में निवेश को बढ़ावा मिलता है

Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया। उन्होंने लगातार सातवीं बार बजट प्रस्तुत किया है। वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। बजटे पेश करने के बाद वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा,

Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की की प्रेस कॉन्फ्रेंस
JULY 23, 2024 / 3:43 PM IST

Budget 2024: सरकार को 15,000 करोड़ का अतिरिक्त रिवेन्यू मिलने की उम्मीद

राजस्व सचिव संजीव मल्होत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैपिटल गेंस टैक्स को सुसंगत किए जाने के बाद सरकार को चालू वित्त वर्ष में 15,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद।

    JULY 23, 2024 / 3:40 PM IST

    Budget 2024 LIVE: हम टैक्सेशन को आसाना बनाना चाहते थे

    निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम टैक्सेशन को आसाना बनाना चाहते थे, कैपिटल गेंस के लिए भी। दूसरा, अगर कुछ भी हो, एवरेज टैक्सेशन वास्तविक में कमी आई है। जब हम कहते हैं कि ये 12.5 प्रतिशत है, क्योंकि हमने अलग-अलग वर्गों में से हर एक के लिए काम किया है... लेकिन मुद्दा ये है कि हमने इसे औसत से नीचे 12.5 प्रतिशत तक ला दिया है, जो कि अगर आप कई को देखें तो सबसे कम साल है, जो बाजार में निवेश को प्रोत्साहित करता है

      JULY 23, 2024 / 3:37 PM IST

      Budget 2024 LIVE: 70% ITR नई टैक्सी रिजीम के तहत भरे गए

      प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्व सचिव ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अबतक दाखिल किए गए चार करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न में से 70 प्रतिशत नई कर व्यवस्था के तहत भरे गए।

        JULY 23, 2024 / 3:33 PM IST

        Budget 2024 LIVE: टैक्स का दायरा बढ़ाना होगा- वित्त मंत्री

        वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टैक्स का दायरा बढ़ाने की कोशिश कुछ ऐसी है, जो हम बार-बार कहते रहे हैं कि भारत के टैक्स का दायरा बढ़ाना होगा, चाहे वो डायरेक्ट हो या इनडायरेक्ट टैक्स। दूसरा, अब PSU डिविडेंड में भी सुधार हो रहा है, क्योंकि उनका वैल्यूएशन वास्तव में बढ़ गया है, और उनका प्रदर्शन भी बढ़ गया है। इसलिए, राजस्व जुटाना केवल कर आधारित नहीं है, आपके पास नॉन-टैक्स रेवेन्यू जुटाना भी है, जो आने वाला है।

          JULY 23, 2024 / 3:23 PM IST

          Budget 2024 LIVE: इस बजट में रोजगार से जुड़ी हर बात

          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बजट में रोजगार से जुड़ी हर बात शामिल है।

            JULY 23, 2024 / 3:16 PM IST

            Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस

            केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में देश का आम बजट कर दिया। अब वे मीडिया से मुखातिब कर रही हैं और उनके सवालों का जवाब दे रही हैं।

              JULY 23, 2024 / 2:47 PM IST

              Budget 2024 LIVE: ईज ऑफ क्रेडिट बढ़ाने वाला बजट

              प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट में MSMEs के लिए ईज ऑफ क्रेडिट बढ़ाने वाली नई योजना का ऐलान किया गया है। मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट इकोसिस्टम को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणाएं की गई हैं। ये बजट हमारे स्टार्टअप्स के लिए, इनोवेशन इकोसिस्टम के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है।

              उन्होंने आगे कहा स्पेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपए का फंड हो, एंजेल टैक्स हटाने का फैसला हो, ऐसे कई सारे कदम इस बजट में उठाए गए हैं।

                JULY 23, 2024 / 2:36 PM IST

                Budget 2024 LIVE: हमें हर शहर, हर गांव, हर घर entrepreneur बनाना

                प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें हर शहर, हर गांव, हर घर entrepreneur बनाना है। इसी मकसद से बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है। इससे छोटे कारोबारियों, विशेष रूप से महिलाओं, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बल मिलेगा।

                  JULY 23, 2024 / 2:21 PM IST

                  Budget 2024 LIVE: आर्थिक विकास को मिलेगी नई रफ्तार

                  PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बजट से छोटे व्यापारियों, MSME को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

                    JULY 23, 2024 / 2:18 PM IST

                    Budget 2024 LIVE: शिक्षा और स्किल को नया स्कैल मिलेगी- PM मोदी

                    प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट से शिक्षा और स्किल को नया स्कैल मिलेगी। ये मीडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है। ये जनजातीय समाज, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

                      JULY 23, 2024 / 2:13 PM IST

                      Budget 2024 LIVE: नियो मिडल क्लास के लिए बजट- PM मोदी

                      PM मोदी ने कहा कि ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये जो नियो मिडल क्लास बना है, ये बजट उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है। ये नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है।

                        JULY 23, 2024 / 2:11 PM IST

                        Budget 2024 LIVE: PM मोदी ने वित्त मंत्री और उनकी टीम को दी बधाई

                        बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी पूरी टीम बहुत-बहुत बधाई की पात्र है।

                          JULY 23, 2024 / 2:08 PM IST

                          Budget 2024 LIVE: बजट पर PM मोदी का संबोधन

                          केंद्रीय बजट 2024-25 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "यह बजट समाज के हर वर्ग को ताकत देगा।"

                            JULY 23, 2024 / 2:03 PM IST

                            Budget 2024 LIVE: एंजल टैक्स खत्म होने पर खुश हैं स्टार्टअप

                            आम बजट 2024 को लेकर पीबी फिनटेक लिमिटेड के चेयरमैन & CEO यशीष दहिया ने स्टार्टअप्स के लिए केंद्र की योजनाओं पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, "हम विकसित भारत के निर्माण के मकसद से केंद्रीय बजट की नई सरकारी योजनाओं को लेकर उत्साहित हैं- यह एक ऐसा नजरिया है, जिसके लिए रणनीतिक और लगातार कोशिशों की जरूरत है। फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को कम करने का निर्णय एक पॉजिटिव कदम है, जो हमारी अर्थव्यवस्था को पटरी पर रखने और स्थिर विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। एंजेल टैक्स को खत्म करना स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय है।"

                              JULY 23, 2024 / 1:41 PM IST

                              Budget 2024 LIVE: महिलाओं के घर खरीदने पर स्टाम्प ड्यटी में कटौती पर विचार

                              वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार महिलाओं के रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी कम करने और इसे शहरी विकास योजनाओं का हिस्सा बनाने पर विचार करेगी।

                              सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं की ओर से खरीदी जाने वाली प्रॉपर्टी के लिए ड्यूटी कम करने वाले राज्यों को प्रोत्साहित करेगी।

                              उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा, "हम उन राज्यों को प्रोत्साहित करेंगे, जो ज्यादा स्टाम्प ड्यूटी वसूलना जारी रखते हैं, ताकि वे सभी के लिए रेट को कम कर सकें और महिलाओं की ओर से खरीदी गई संपत्तियों के लिए ड्यूटी को और कम करने पर भी विचार कर सकें। इस सुधार को शहरी विकास योजनाओं का एक अनिवार्य हिस्सा बनाया जाएगा।"

                                JULY 23, 2024 / 1:33 PM IST

                                Budget 2024 LIVE: कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 11.11 लाख करोड़

                                वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार 2024-25 में कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगी और इंफ्रास्ट्रक्चर में निजी निवेश को बढ़ावा देने के कदम उठाएगी। इसके तहत प्रोजेक्ट को व्यावहारिक बनाने को वायबिलिटी गैप फाइनेंसिंग (VGF) शुरू किया जाएगा।

                                सीतारमण ने कहा, "इस साल मैंने कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 11,11,111 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं। यह हमारे GDP का 3.4 प्रतिशत है।’’

                                  JULY 23, 2024 / 1:24 PM IST

                                  Budget 2024 LIVE: बजट पर क्या कहते हैं MSME सेक्टर के लोग

                                  Tajurba Business Network के कोफाउंडर सुरेश मंशारमानी ने कहा नए बजट को देख कर ये लगता है कि स्थिरता खोए बिना ये MSME को लिए बहुत आश्वत है। कई बड़े कदम उठाए गए हैं, जैसे कि 10,000 करोड़ रुपए के फंड के साथ क्रेडिट गारंटी योजना में बदलाव, कम गारंटी फीस आदि। इन सभी का मकसद क्रेडिट अंतर को कम करके और पैसे को ज्यादा सुलभ बनाकर MSME की फाइनेंशियल स्थिति में सुधार करना है।

                                    JULY 23, 2024 / 1:19 PM IST

                                    Budget 2024 LIVE: महिलाओं के लिए बनाएं जाएंगे हॉस्टल

                                    अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी घोषणा की कि वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए देश में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे।

                                    इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए प्राइवेट सेक्टर, सेक्टर एक्सपर्ट और दूसरे को धन मुहैया कराएगी।

                                      JULY 23, 2024 / 1:17 PM IST

                                      Budget 2024 LIVE: तीन रोजगार योजना शुरू करेगी सरकार

                                      सरकार ने मंगलवार को कहा कि वो रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि ये EPFO में एनरोलमेंट पर बेस्ड होंगी। पहली योजना के तहत सभी सेक्टर में वर्कफोर्स में एंट्री करने वालों को एक महीने की सैलरी दी जाएगी।

                                      उन्होंने कहा कि दूसरी योजना में पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों के रोजगार से जुड़े मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में और ज्यादा नौकरियों बढ़ावा देगी।

                                      वित्त मंत्री ने कहा, “रोजगार के पहले चार सालों में EPFO कंट्रीब्यूशन के संबंध में कर्मचारी और एंप्लॉयर को सीधे निर्दिष्ट पैमाने पर इंसेंटिव दिया जाएगा। इस योजना से 30 लाख युवाओं और उनके एंप्लॉयर को लाभ मिलने की उम्मीद है।”

                                      सीतारमण ने कहा कि तीसरी योजना के तहत सभी सेक्टर में और अतिरिक्च रोजगार को लिया जाएगा उन्होंने कहा, “एक लाख रुपए तक मासिक सैलरी के अंतर्गत सभी अतिरिक्त रोजगार को गिना जाएगा।”

                                      सीतारमण ने कहा कि सरकार हर एक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए EPFO कंट्रीब्यूशन के रूप में एंप्लॉयर को दो सालों तक 3,000 रुपए प्रतिमाह तक की राशि रीइंबर्स करेगी।

                                        JULY 23, 2024 / 1:09 PM IST

                                        Budget 2024 LIVE: GST के टैक्स स्ट्रक्चर आसान बनाया जाएगा

                                        वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार GST को ज्यादा आसान और रीजनेबल बनाने की कोशिश करेगी। यह एक ऐसा कदम है, जो ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने में मदद करेगा। सरकार ने कस्टम ड्यूटी रेट को रीजनेबल बनाने का भी प्रस्ताव रखा।

                                        मंत्री ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन और दवाओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में पूरी तरह से छूट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि GST ने आम आदमी पर टैक्स का बोझ कम किया है और इंडस्ट्री के लिए लॉजिस्टिक लागत कम की है।

                                          JULY 23, 2024 / 1:06 PM IST

                                          Budget 2024 LIVE: शिक्षा पर 1.48 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

                                          केंद्रीय बजट 2024-25 में मोदी सरकार ने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार की योजनाओं और नीतियों के तहत जिस युवा को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उसकी मदद के लिए सरकार घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए वित्तीय सहायता देगी। इसके लिए ई-वाउचर हर साल एक लाख छात्रों को सीधे दिए जाएंगे, जिसमें लोन अमाउंट की तीन प्रतिशत ब्याज सब्सीडी भी होगी।"

                                            JULY 23, 2024 / 1:02 PM IST

                                            Budget 2024 LIVE: हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन

                                            केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को घोषणा की कि सरकार घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए फाइनेंशियल हेल्प देगी। 2024-25 का आम बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि इस मकसद के लिए हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर दिए जाएंगे, जिसमें लोन अमाउंट का तीन प्रतिशत ब्याज सब्सीडी भी दी जाएगी।

                                            कौशल विकास क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री की ओर से घोषित उपायों में 1,000 ITI को ‘हब और स्पोक मॉडल’ में अपग्रेड करना, कोर्स को इंडस्ट्री की स्किल जरूरत के हिसाब से बनाना और मॉडल स्किल लोन स्कीम में बदलाव करना शामिल है।

                                              JULY 23, 2024 / 12:57 PM IST

                                              Budget 2024 LIVE: लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाई

                                              लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स से छूट की सीमा बढ़ाई गई है। पहले 1 लाख रुपये तक के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस को टैक्स से छूट मिलती थी। इसे अब बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया गया है। इसका सीधा मतलब है कि सरकार का फोकस लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देने पर है क्योंकि सरकार ने शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ाया है।

                                                JULY 23, 2024 / 12:51 PM IST

                                                Budget 2024 LIVE: NDA का सहयोगी दलों का रखा गया ध्यान

                                                इस बजट में NDA सरकार ने अपने सहयोगी दलों का खास ध्यान रखा है। बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार अमरावती के विकास के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद देगी।

                                                  JULY 23, 2024 / 12:47 PM IST

                                                  Budget 2024 LIVE: 100 बड़े शहरों के लिए बड़ा ऐलान

                                                  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक के साथ मिलकर बैंक योग्य प्रोजेक्ट के जरिए 100 बड़े शहरों में पानी की सप्लाई, जलमल शोधन और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और सेवाओं को बढ़ावा देगी। लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इन प्रोजेक्ट में सिंचाई के लिए शोधित जल के इस्तेमाल का भी विचार है।

                                                    JULY 23, 2024 / 12:33 PM IST

                                                    Budget 2024 LIVE: शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ने से बाजार निराश

                                                    बाजार को बजट में शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ने से बहुत निराशा हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स सिर्फ 15 फीसदी था, जिसे वित्त मंत्री ने बढ़ाकर अब 20 फीसदी करने का ऐलान कर दिया। वहीं फ्यूचर्स एंड ऑप्शन पर STT बढ़ने की उम्मीद भी पहले से ही की जा रही थी।

                                                      JULY 23, 2024 / 12:31 PM IST

                                                      Budget 2024 LIVE: पुरानी टैक्स रिजीम वालों को नहीं होगा कोई फायदा

                                                      इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुरानी टैक्स रिजीम में बेसिक एग्जेमप्शन लिमिट नहीं बढ़ाई। साथ ही टैक्स रेट में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में पुरानी टैक्स रिजीम चुनने वालों को स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ने का भी फायदा नहीं मिलेगा।

                                                        JULY 23, 2024 / 12:30 PM IST

                                                        Budget 2024 LIVE: कैंसर की तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी से छूट

                                                        केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा, "कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी जाएगी।"

                                                          JULY 23, 2024 / 12:26 PM IST

                                                          Budget 2024 LIVE: स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाया

                                                          निर्मला सीतारमण ने बजट में पर्सनल इनकम टैक्स को लेकर बहुत बड़ ऐलान किया है। उन्होंने अपने बजट भाषण में नई टैक्स रीजीम चुनने वाले सैलरीड क्लास वालों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75000 रुपए करेन का ऐलान किया है।

                                                            JULY 23, 2024 / 12:20 PM IST

                                                            Budget 2024 LIVE: कैपिटल गेंस टैक्स से छूट की लिमिट बढ़ाई

                                                            बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कैपिटल गेंस टैक्स से छूट की सीमा बढ़ाने का भी ऐलान किया है। लोकसभा में वित्त मंत्री ने कहा कि  कैपिटल गेंस टैक्स से छूट की सीमा 1% से बढ़ाकर 1.25 फीसदी किया गया।

                                                              JULY 23, 2024 / 12:18 PM IST

                                                              Budget 2024 LIVE: डायरेक्ट टैक्स पर ऐलान

                                                              निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने डायरेक्ट टैक्स को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसका टैक्सपेयर्स ने स्वागत किया है। ई-कॉमर्स पर TDS घटाकर 1 फीसदी से 0.1 फीसदी किया गया।

                                                                JULY 23, 2024 / 12:13 PM IST

                                                                Budget 2024 LIVE: स्टील और कॉपर पर बीसीड घटाई गई

                                                                लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने स्टील और कॉपर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाई है। सरकार ने गोल्ड और सिल्वर पर भी बीसीडी घटाई है। इसके अलावा लेदर, फुटवियर पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया है।

                                                                  JULY 23, 2024 / 12:12 PM IST

                                                                  Budget 2024 LIVE: मोबाइल, चार्जर होंगे सस्ते

                                                                  बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ ऐसा ऐलान कर दिया, जिससे मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते हो जाएंगे। क्योंकि मोबाइल और चार्जर पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 फीसदी कर दी है।

                                                                    JULY 23, 2024 / 12:10 PM IST

                                                                    Budget 2024 LIVE: फिस्कल डेफिसिट पर ज्यादा फोकस

                                                                    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, "2024-25 में फिस्कल डेफिसिट GDP का 4.9% रहने का अनुमान है। लक्ष्य घाटे को 4.5% से नीचे पहुंचाना है।"

                                                                      JULY 23, 2024 / 12:06 PM IST

                                                                      Budget 2024 LIVE: फिस्कल डेफिसिट को 4.5 लाने का टारगेट

                                                                      बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार अगले वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट को 4.5 फीसदी पर लाएगी। सरकार का फोकस हर साल इसमें कमी लाना होगा।

                                                                        JULY 23, 2024 / 12:05 PM IST

                                                                        Budget 2024 LIVE: NPS पर ऐलान

                                                                        इस मसले पर बनाई गई समिति काम कर रही है। सरकार इस मसले पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए समाधान निकालने पर काम कर रही है।

                                                                          JULY 23, 2024 / 12:04 PM IST

                                                                          Budget 2024 LIVE: FDI के नियम आसान बनेंगे

                                                                          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार विदेश से डायरेक्ट फॉरेन इनवेस्टमें बढ़ाने के लिए मौजूदा नियमों को आसान बनाएगी।

                                                                            JULY 23, 2024 / 12:03 PM IST

                                                                            Budget 2024 LIVE: लोन रिकवरी को लेकर सख्त कदम

                                                                            वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत नतीजों में सुधार के लिए इंटिग्रेटेड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। लोन रिकवरी न्यायाधिकरणों को मजबूत किया जाएगा और वसूली में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे।"

                                                                              JULY 23, 2024 / 12:01 PM IST

                                                                              Budget 2024 LIVE: मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर बनाएगा भारत

                                                                              देश में छोटे और मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों के विकास पर, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, "भारत छोटे रिएक्टरों की स्थापना, भारत छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के रिसर्च एंड डेवलपमेंट और परमाणु ऊर्जा के लिए नई प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास के लिए सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करेगी।"

                                                                                JULY 23, 2024 / 11:56 AM IST

                                                                                Budget 2024 LIVE: नालंदा के लिए बड़ा ऐलान

                                                                                निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पहले ही नालंदा में यूनिवर्सिटी का निर्माण कर चुकी है। अब सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मदद उपलब्ध कराएगी।

                                                                                  JULY 23, 2024 / 11:55 AM IST

                                                                                  Budget 2024 LIVE: गया में विष्णु पद और गया में महोबोधी मंदिर के लिए कॉरिडोर

                                                                                  बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार बिहार के गया में विष्णु पद मदिंर और महाबोदी मंदिर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर कॉरिडोर का निर्माण करेगी।

                                                                                    JULY 23, 2024 / 11:53 AM IST

                                                                                    Budget 2024 LIVE: बिहार और असम को बाढ़ से मिलेगी राहत

                                                                                    बजट में बिहार और असम में बाढ़ से राहत के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार और असम में बाढ़ से राहत के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 11500 करोड़ के आवंटन का ऐलान किया है। बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार बिहार, असम और सिक्किम को वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगी।

                                                                                      JULY 23, 2024 / 11:51 AM IST

                                                                                      Budget 2024 LIVE: कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 11.11 लाख करोड़ ऐलोकेशन

                                                                                      बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने बड़ा निवेश किया है, जिसका फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा। इस साल 11.11 लाख रुपए कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए ऐलोकेशन किया गया है।

                                                                                        JULY 23, 2024 / 11:50 AM IST

                                                                                        Budget 2024 LIVE: IBC में रिफॉर्म्स

                                                                                        वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार IBC के मामलों के जल्द निपटारे के लिए अतिरिक्त ट्राइब्यूनल बनाएगी।

                                                                                          JULY 23, 2024 / 11:48 AM IST

                                                                                          Budget 2024 LIVE: रेंटल हाउसिंग फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स

                                                                                          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार उद्योगों में काम करने वाले लोगों के लिए रेंटल हाउसिंग स्कीम लाएगी। इसके तहत उनके रहने के लिए डॉरमेट्रीज बनाए जाएंगी। बजट में ये भी एक बड़ा ऐलान है।

                                                                                            JULY 23, 2024 / 11:46 AM IST

                                                                                            Budget 2024 LIVE: 12 इंडस्ट्रियल पार्क खोले जाएंग

                                                                                            बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने 12 नए इंडस्ट्रियल पार्क खोलने के प्रस्ताव को मंजरी दे दी है। इससे इंडस्ट्री को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

                                                                                              JULY 23, 2024 / 11:45 AM IST

                                                                                              Budget 2024 LIVE: 500 टॉप कंपनियों में युवाओं को इनटर्नशिप

                                                                                              वित्त मंत्री ने कहा कि 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को 5 साल में इनटर्नशिप की सुविधा मिलेगी। इस दौरान हर महीने 5 हजार रुपये मिलेंगे। कंपनी ट्रेनिंग पर आने वाला खर्च का वहन सीएसआर फंड के जरिए करेगी।

                                                                                                JULY 23, 2024 / 11:44 AM IST

                                                                                                Budget 2024 LIVE: SIDBI नईं ब्रांच खोलेगी

                                                                                                FM ने बजट पेश करते हुए ये भी बताया कि इस साल SIDBI नए ब्रांच खोलेगी, जिसके जरिए एमएसएमई को सीधे लोन दिया जाएगा।

                                                                                                  JULY 23, 2024 / 11:42 AM IST

                                                                                                  Budget 2024 LIVE: महिलाओं पर फोकस

                                                                                                  निर्मला सीतारमण ने जैसा कि अपने बजट भाषण की शुरुआत में कहा था कि उनकी सरकार का फोकस महिलाओं पर भी ज्यादा है। इसी कड़ी में बजट में महिलाओं से जुड़ी स्कीम पर 3 लाख करोड़ रुपए आवंटित करने का फैसला किया गया है।

                                                                                                    JULY 23, 2024 / 11:41 AM IST

                                                                                                    Budget 2024 LIVE: पूर्वोत्तर भारत में खुलेंगे IPPB की 100 नई ब्रांच

                                                                                                    वित्त मंत्री ने बजट 2024 पेश करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर भारत में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 100 नई शाखाएं खोली जाएंगी।

                                                                                                      JULY 23, 2024 / 11:40 AM IST

                                                                                                      Budget 2024 LIVE: पावर प्रोजेक्ट सेटअप करने का ऐलान

                                                                                                      केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने 21,400 करोड़ रुपए के पावर प्रोजेक्ट सेटअप करने का ऐलान भी किया गया।

                                                                                                        JULY 23, 2024 / 11:39 AM IST

                                                                                                        Budget 2024 LIVE: मुद्रा लोन की लिमिट बढ़ाने का ऐलान

                                                                                                        बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकारी बैंक MSME के लिए न्यू क्रेडिट एसेसमेंट मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा। यह एसेट और टर्नओवर पर बेस्ड होगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने मुद्रा लोन की लिमिट बढ़ाए जाने का भी ऐलान किया।

                                                                                                          JULY 23, 2024 / 11:37 AM IST

                                                                                                          Budget 2024 LIVE: मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पर फोकस

                                                                                                          FM निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि MSME और मैन्युफैक्चरिंग पर सरकार का फोकस रहेगा। MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम का ऐलान। ये मैन्युफैक्चरिंग के लिए होगा।

                                                                                                            JULY 23, 2024 / 11:36 AM IST

                                                                                                            Budget 2024 LIVE: जनजातीय इलाकों का होगा विकास

                                                                                                            बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत सरकार जनजातीय इलाकों का विकास करेगी। इसके तहत 63000 गावों का विकास होगा।

                                                                                                              JULY 23, 2024 / 11:34 AM IST

                                                                                                              Budget 2024 LIVE: पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा ऐलान

                                                                                                              प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे। ये घर शहर और ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार बजट में आवंटन कर रही है।

                                                                                                                JULY 23, 2024 / 11:32 AM IST

                                                                                                                Budget 2024 LIVE: हमारा फोकस इन 4 जातियों पर होगा- FM

                                                                                                                बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा फोकस 4 अलग-अलग जातियों पर हैं- गरीब, महिला, युवा और किसान।

                                                                                                                  JULY 23, 2024 / 11:31 AM IST

                                                                                                                  Budget 2024 LIVE: 1000 इंडस्ट्री ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स खोले जाएंगे

                                                                                                                  1000 इंडस्ट्री ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स खोले जाएंगे। इससे साल पांच साल में 20 युवाओं को कौशल बढ़ाने का मौका मिलेगा। कौशल विकास के लिए राज्यों के साथ मिलकर नई स्कीम शुरू की जाएगी। अगले पांच साल में 20 लाख युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने का लक्ष्य।

                                                                                                                    JULY 23, 2024 / 11:30 AM IST

                                                                                                                    Budget 2024 LIVE: रोजगार से जुड़ा अहम ऐलान

                                                                                                                    रोजगार और इससे जुड़े इंसेंटिव EPFO में एनरॉलमेंट पर आधारित होंगे। पहली बार नौकरी करने वालों को एक महीने का सैलरी सपोर्ट। इस स्कीम से 2 करोड़ 10 लाख युवाओं को फायदा होगा। पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 15,000 रुपए की मदद।

                                                                                                                      JULY 23, 2024 / 11:29 AM IST

                                                                                                                      Budget 2024 LIVE: 20 लाख युवाओं को स्किल्ड बनाने का लक्ष्य

                                                                                                                      कौशल विकास के लिए राज्यों के साथ मिलकर नई स्कीम शुरू की जाएगी। अगले पांच साल में 20 लाख युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने का लक्ष्य।

                                                                                                                        JULY 23, 2024 / 11:28 AM IST

                                                                                                                        Budget 2024 LIVE: बिहार, आंध्र प्रदेश के लिए बड़ा ऐलान

                                                                                                                        वित्त मंत्री ने बजट भाषण में ऐलान किया कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समग्र विकास के लिए पूर्वोदय का गठन किया जाएगा।

                                                                                                                          JULY 23, 2024 / 11:28 AM IST

                                                                                                                          Budget 2024 LIVE: आंध्र प्रदेश के लिए बड़ा ऐलान

                                                                                                                          सरकार मल्टी लेटरल डेवलपमेंट एजेंसी के जरिए आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के लिए 15,000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगी।

                                                                                                                            JULY 23, 2024 / 11:23 AM IST

                                                                                                                            Budget 2024 LIVE: किसानों के लिए क्या हुआ ऐलान

                                                                                                                            निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसान से जुड़े उत्पादन संगठनों, कोऑपरेटिव और स्टार्टप को दिया जाएगा बढ़ावा। किसानों और जमीन की बेहतर कवरेज के लिए अगले तीन साल में डिजिटल पब्लिक इंफ्रा का इस्तेमाल किया जाएगा।

                                                                                                                              JULY 23, 2024 / 11:21 AM IST

                                                                                                                              Budget 2024 LIVE: भारत के लिए 9 प्राथमिकताएं

                                                                                                                              वित्त मंत्री ने कहा कि इंडिया के लिए 9 प्राथमिकता तय हैं। इनमें एग्री, इनक्लूसिव डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज, अर्बन डेवलपमेंट, एनर्जी, इंफ्रा, इनोवेशन, R&D और अगली पीढ़ी के रिफॉर्म्स हैं।

                                                                                                                                JULY 23, 2024 / 11:14 AM IST

                                                                                                                                Budget 2024 LIVE: मिडिल क्लास और रोजगार पर बजट का फोकस- वित्त मंत्री

                                                                                                                                वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट की थीम में पूरे साल और उसके बाद के समय को ध्यान में रखा गया है। बजट का फोकस रोजगार, MSME, स्किलिंग और मिडिल क्लास पर होगा।

                                                                                                                                  JULY 23, 2024 / 11:10 AM IST

                                                                                                                                  Budget 2024 LIVE: महंगाई पर क्या बोली वित्त मंत्री

                                                                                                                                  देश में महंगाई पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनफ्लेशन के 4 फीसदी के टारगेट के करीब हम पहुंच रहे हैं। हमारा फोकस इनक्लूसिव ग्रोथ है। इस सोच के साथ हमारी लड़ाई इनफ्लेशन के साथ जारी है। सरकार सभी की ग्रोथ के लिए समर्पित हैं।

                                                                                                                                    JULY 23, 2024 / 11:09 AM IST

                                                                                                                                    Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू

                                                                                                                                    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2024 पेश किया। उन्होंने अपने बजट भाषण की शुरुआत में कहा कि देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी की सरकार में भरोसा जताया है। इस सरकार को तीसरी बार चुना है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 5 साल के लिए बढ़ाई गई, जिसका फायदा 80 करोड़ लोगों को मिला है।

                                                                                                                                      JULY 23, 2024 / 11:03 AM IST

                                                                                                                                      Budget 2024 LIVE: देश में ही डिफेंस उपकरणों के प्रोडक्शन पर फोकस रहेगा

                                                                                                                                      केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में ही डिफेंस इक्विपमेंट के उत्पादन पर फोकस बढ़ाया है। इसके लिए सरकार घरेलू उत्पादकों से रक्षा उपकरण खरीद रही है। हर साल डिफेंस का बजट करीब 10.5 फीसदी बढ़ रहा है। यह ग्रोथ FY19 से FY24 के बीच रही है। उम्मीद है कि बजट में भी सरकार का फोकस डिफेंस उत्पादों के देश में उत्पादन पर बना रहेगा।

                                                                                                                                        JULY 23, 2024 / 11:01 AM IST

                                                                                                                                        Budget 2024 LIVE: रोड कंस्ट्रक्शन पर हो सकता है बजट का फोकस

                                                                                                                                        रोड कंस्ट्रक्शन में इस वित्त वर्ष के कुछ शुरुआती महीनों में सुस्ती दिखी है। इसकी वजह लोकसभा चुनाव रहे हैं जो इस साल अप्रैल से लेकर जून के दौरान हुए। साथ ही जमीन अधिग्रहण को एप्रूवल में देर का भी असर रोड कंस्ट्रक्शन पर पड़ा है। हाईवेज इंडस्ट्री को उम्मीद है कि सरकार रोड सेक्टर पर ज्यादा खर्च करना जारी रखेगी। इसके लिए एक लॉन्ग टर्म प्लान आ सकता है। बजट में हाईवेज की कैपेसिटी बढ़ाने और एंसिलिएरी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी उपायों का ऐलान हो सकता है। हाईवेज इंडस्ट्री BOT और TOT प्रोजेक्ट्स के नए मॉडल कनसेशन एग्रीमेंट के तहत दिए जाने वाले प्रोजेक्ट्स के प्राइस पर करीबी नजर रख रहा है। अगर सरकार रोड कंस्ट्रक्शन के लिए ऐलोकेशन बढ़ाती है तो इसका असर L&T, IRB Infra जैसी दूसरी कंपनियों पर पड़ सकता है।

                                                                                                                                          JULY 23, 2024 / 10:57 AM IST

                                                                                                                                          Budget 2024 LIVE: चीन से सस्ते आयात पर रोक लगाने के उपाय होंगे

                                                                                                                                          MC pro के एग्जिक्यूटिव एडिटर रवि अनंतनारायणन ने कहा कि मेटल कंपनियों को बजट से काफी उम्मीदें हैं। उन्हें उम्मीद है कि सरकार ऐसे उपायों का ऐलान करेगी जिससे चीन से आयातित सस्ते उत्पादों पर अंकुश लगेगा। घरेलू उद्योग के हित में सरकार आयात शुल्क बढ़ाने से सहित दूसरे कदम उठा सकती है। बजट में सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर बने रहने की उम्मीद है। इससे डोमेस्टिक डिमांड बढ़ाने में मदद मिलेगी।

                                                                                                                                            JULY 23, 2024 / 10:51 AM IST

                                                                                                                                            Budget 2024 LIVE: बजट पर क्या बोले कांग्रेस नेता

                                                                                                                                            मोदी सरकार के केंद्रीय बजट पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "आर्थिक सर्वे इस तथ्य की ओर इशारा करता है कि महंगाई में भारी बढ़त हुई है। आर्थिक सर्वे में एक अजीब सिफारिश की गई थी कि गणना करते समय खाद्य महंगाई को दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए। उन परिस्थितियों में, ब्याज दरों में कटौती जरूरी है कि किसान और आम लोग जो मंहगाई से जूझ रहे हैं, उनकी जरूरतों को ध्यान में रखा जाना चाहिए।"

                                                                                                                                              JULY 23, 2024 / 10:44 AM IST

                                                                                                                                              Budget 2024 LIVE: बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंचीं

                                                                                                                                              मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने से पहले, केंद्रीय बजट 2024 की कॉपियां संसद में लाई गईं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बजट का डिजिटल बहीखाता यानि बजट टैब लेकर संसद भवन पहुंच चुकी हैं।

                                                                                                                                                JULY 23, 2024 / 10:40 AM IST

                                                                                                                                                Budget 2024 LIVE: संसद पहुंचे अमित शाह और राजनाथ सिंह

                                                                                                                                                केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंच गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करने की तैयारी कर रही हैं। वित्त मंत्री भी संसद भवन पहुंच चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उनके हाथों से दही चीनी खाई।

                                                                                                                                                  JULY 23, 2024 / 10:37 AM IST

                                                                                                                                                  Budget 2024 LIVE: बजट से क्या चाहते हैं आम निवेशक

                                                                                                                                                  मुंबई में BSE बिल्डिंग के बाहर एक शख्स ने बजट से कई तरह की उम्मीदें जताते हुए न्यूज एजेंसी PTI से कहा, "यह बजट एक अच्छा बजट होना चाहिए। यह विकास का संतुलन होगा। यहां तक ​​कि शेयर बाजार के लिए भी... सरकार जिन चीजों की घोषणा कर सकती है उनमें से एक है या तो SET रोलबैक या LTCG टैक्स में कटौती या रोलबैक। विकास के नजरिए से एविएशन, रेलवे, सड़क और पोर्ट में कुछ प्रमुख घोषणाएं की जाएंगी। तकनीक की मदद से लोगों को और ज्यादा मिलेगा... विकास होगा और इससे देश के समग्र विकास में मदद मिलेगी।''

                                                                                                                                                    JULY 23, 2024 / 10:29 AM IST

                                                                                                                                                    Budget 2024 LIVE: बड़े बैंकिंग स्टॉक्स में और तेजी आएगी- मॉर्गन स्टेनली

                                                                                                                                                    मॉर्गन स्टेनली के रिद्धम देसाई ने बजट को लेकर कहा कि बड़े प्राइवेट बैंकों के स्टॉक्स अट्रैक्टिव दिख रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन शेयरों में अभी तेजी की गुंजाइश बाकी है। AI थीम की वजह से आईटी शेयरों में थोड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। हमें कंजम्प्शन और रिटेल सेक्टर में ऑटो और एंसिलिएरीज कंपनियों के स्टॉक्स पसंद हैं। सरकार को डिफेंस और मैन्युफैक्चरिंग की थीम पर आधारित कुछ सेक्टर्स को बढ़ावा देने की कोशिश करनी चाहिए। हमारे पास प्राइवेट सेक्टर के पूंजीगत खर्च बढ़ाने के लिए पहले से अच्छा माहौल है। इसकी साइकिल शुरू हो चुकी है। इसके आगे जारी रहने की उम्मीद है।

                                                                                                                                                      JULY 23, 2024 / 10:21 AM IST

                                                                                                                                                      Budget 2024 LIVE: बॉन्ड यील्ड में बदलाव नहीं, रुपये में भी स्थिरता

                                                                                                                                                      बॉन्ड मार्केट खुलने पर यील्ड में बदलाव देखने को नहीं मिला। 10 साल के बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड बजट से पहले मार्केट ओपन होने पर 6.9662 फीसदी रही। 22 जुलाई को मार्केट क्लोज होने पर यील्ड 6.9663 फीसदी थी। रुपए में भी बगैर किसी खास बदलाव के ट्रेडिंग हो रही है। आज यह डॉलर के मुकाबले 83.64 के भाव पर खुला। यह 22 जुलाई को 83.67 के भाव पर बंद हुआ था। अभी इसमें 83.63 के भाव पर ट्रेडिंग हो रही है।

                                                                                                                                                        JULY 23, 2024 / 10:19 AM IST

                                                                                                                                                        Budget 2024 LIVE: बजट का बाजार पर कैसा पड़ेगा असर

                                                                                                                                                        मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, "समाज के हर वर्ग की अलग-अलग अपेक्षाएं हैं, लेकिन अगर मैं खुद को बाजार की अपेक्षाओं तक सीमित रखूं... तो बाजार तीन चीजों पर फोकस करेगा - बजट घाटा, पब्लिक कैपिटल एक्सपेंडिचर और सोशल एस्पेंडिचर । ये तीन प्रमुख चीजें हैं, जिन पर बाजार की नजर रहेगी। हमारे पास लॉन्ग टाइम, स्थिर टैक्स व्यवस्था की नीतियां हैं, इसलिए, हम कॉर्पोरेट में बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, लेकिन बाजार के अनुसार, अगर कर छूट की सीमा बढ़ा दी जाती है, तो इसका स्वागत किया जाएगा।”

                                                                                                                                                          JULY 23, 2024 / 10:01 AM IST

                                                                                                                                                          Budget 2024 LIVE: संसद भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण

                                                                                                                                                          राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं, जहां वो 11 बजे लोकसभा में देश का आम बजट करेंगी। इस दौरान उनके साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और CEA अनंत नागेश्वरन भी संसद भवन पहुंच गए हैं।

                                                                                                                                                            JULY 23, 2024 / 9:54 AM IST

                                                                                                                                                            Budget 2024 LIVE: इंजीनियरिंग सेक्टर को बजट से क्या चाहिए?

                                                                                                                                                            इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (EEPC India) के अध्यक्ष अरुण कुमार गरोडिया ने केंद्रीय बजट से अपनी उम्मीदें साझा कीं। उन्होंने कहा हमारी तरफ से जो अहम प्रस्ताव पेश किए गए हैं, उसमें हमने इंटरेस्ट इक्विलाइजेशन को 3 फीसदी, MSME मैन्युफैक्चरिंग के लिए सबवेंशन स्कीम के तहत 5 फीसदी इंटरेस्ट रेट और 410 टैरिफ लाइंस के लिए 3 फीसदी

                                                                                                                                                            इंटरेस्ट इक्विलाइजेशन की सिफारिश की है।

                                                                                                                                                            EEPC India ने MSME मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स पार्टनरशिप, LLP, सोर प्रॉपराइटरशिप की भी सिफारिश की है।

                                                                                                                                                              JULY 23, 2024 / 9:52 AM IST

                                                                                                                                                              Budget 2024 Live: रेलवे स्टेशन के लिए क्या चाहते हैं लोग

                                                                                                                                                              न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) पर एक यात्री ने आने वाली आम बजट पर कहा, "यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। प्लेटफॉर्म पर बैठने की जगह नहीं है। किराया कम होना चाहिए।"

                                                                                                                                                                JULY 23, 2024 / 9:43 AM IST

                                                                                                                                                                Union Budget 2024 Live: रेल का किराया कम करे सरकार, जनता की मांग

                                                                                                                                                                आम लोगों को बजट से क्या उम्मीदें, उस पर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, “सरकार बेहतर जानती है कि लोग क्या उम्मीद करते हैं। मेरा मानना ​​है कि इसे अच्छे से लागू किया जा सकता है। यह (बजट) आम लोगों के पक्ष में होना चाहिए।'' रेल बजट से उम्मीदों पर उन्होंने आगे कहा, ''वे फर्स्ट क्लास फेयर और सेकंड AC के किराये को थोड़ा कम कर सकते हैं।''

                                                                                                                                                                  JULY 23, 2024 / 9:25 AM IST

                                                                                                                                                                  Union Budget 2024 LIVE: 7वें बजट भाषण से वित्त मंत्री ने दिखाया 'बही खाता'

                                                                                                                                                                  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब कुछ ही देर में आज संसद में मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश करने वाली हैं। वित्त मंत्री नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन के लिए निकल गई हैं। इस दौरान उनके साथ CEA अनंत नागेश्वरन और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी समेत वित्त मंत्रालय के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजद हैं।

                                                                                                                                                                    JULY 23, 2024 / 9:17 AM IST

                                                                                                                                                                    Budget 2024 Live: राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं निर्मला सीतारमण

                                                                                                                                                                    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय से हाथ में लाल रंग का बजट टैबलेट लेकर बाहर निकलीं। यहां वे राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो चुकी हैं। वह आज सुबह करीब 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

                                                                                                                                                                      JULY 23, 2024 / 9:11 AM IST

                                                                                                                                                                      Budget 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

                                                                                                                                                                      साल के आम बजट की प्रस्तुति के बाद, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश करेंगी। अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद यह केंद्र शासित प्रदेश का पांचवां बजट है।

                                                                                                                                                                        JULY 23, 2024 / 9:00 AM IST

                                                                                                                                                                        Budget 2024 LIVE: क्रीम कलर की साड़ी पहन कर वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण

                                                                                                                                                                        वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी सरकारी गाड़ी Ciaz से नॉर्थ ब्लॉक यानी वित्त मंत्रालय पहुंचीं। उन्होंने मरून डिजाइनदार बॉर्डर वाली क्रीम कलर की साड़ी पहनी है। अब देखना होगा कि क्या उनका ये बजट भी आम लोगों के लिए क्रीमी होगा या नहीं। बस कुछ ही देर का इंतजार है।

                                                                                                                                                                          JULY 23, 2024 / 8:54 AM IST

                                                                                                                                                                          Budget 2024 LIVE: भारत कृषि सेक्टर को बहुत बड़े सुधार की जरूरत

                                                                                                                                                                          आर्थिक सर्वे में भारत के कृषि क्षेत्र में तुरंत ही कुछ बड़े सुधारों की जरूरत पर जोर दिया गया है। सर्वे में अलग-अलग संरचनात्मक समस्याओं पर रोशनी डाली गई, जो देश की आर्थिक प्रगति में रुकावट बन सकती हैं। सबसे बड़ी चुनौतियों में बढ़ती महंगाई के बीच विकास को बनाए रखना, प्राइज डिस्कवरी के तरीकों को बढ़ाना और लैंड फ्रेगमेंटेशन से जुड़े मुद्दों से निपटना शामिल है।

                                                                                                                                                                            JULY 23, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                                                                                                                            Budget 2024 LIVE: नॉर्थ ब्लॉक पहुंचीं निर्मला सीतारमण

                                                                                                                                                                            वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक यानी वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। यहां से वे बजट वाला अपना टेप लेकर, अपनी साथी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बाहर निकलेंगी और सीधे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगी। इसका बाद वे सीधे संसद पहुंचेंगी, जहां 11 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री देश का आम बजट पेश करेंगे।

                                                                                                                                                                              JULY 23, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                                                                                                                              Budget 2024 LIVE: नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

                                                                                                                                                                              वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने सरकारी आवास से नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलीं। नॉर्थ ब्लॉक में ही वित्त मंत्रालय है। यहां वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद वे लोकसभा में बजट पेश करेंगी। ये उनका लगातार सातवां बजट है, जिसके साथी ही वे एक साथ बजट पेश करने का एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर देंगी।

                                                                                                                                                                                JULY 23, 2024 / 8:31 AM IST

                                                                                                                                                                                Budget 2024 LIVE: 'सबका साथ-सबका विकास' वाला होगा बजट

                                                                                                                                                                                वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी केंद्रीय बजट पेश होने से पहले अपने घर से वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पंकज चौधरी ने कहा, "यह बजट पीएम मोदी के सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर आधारित है।"

                                                                                                                                                                                  JULY 23, 2024 / 8:29 AM IST

                                                                                                                                                                                  Budget 2024 Live: महिलाओं की एक ही मांग, महंगाई पर लगे लगाम

                                                                                                                                                                                  आम बजट 2024 से हर वर्ग को कुछ न कुछ मिलने की आस है। इसी में एक महिला वर्ग भी है, जिसके ऊपर पूरे घर को चलाने की जिम्मेदारी होती है। महिलाएं इस बजट से क्या चाहती हैं, वो भी जान लीजिए। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हावड़ा की रहने वालीं कोमल सिंह ने कहा, "पहली बात तो ये है कि गैस सिलेंडर के दाम कम होने चाहिए। इससे महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हमें उम्मीद है कि महंगाई पर काबू पाया जाना चाहिए।"

                                                                                                                                                                                    JULY 23, 2024 / 8:25 AM IST

                                                                                                                                                                                    Budget LIVE 2024: बजट से क्या मांगे जनता

                                                                                                                                                                                    जैसा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ ही देर में देश का आम बजट पेश करने जा रही है, तो जाहिर है आम जनता को उनसे बहुत आस है, खास कर महंगाई और टैक्स को लेकर..

                                                                                                                                                                                    न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के हावड़ा के रहने वाले अमिश शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बजट पिछले साल से बेहतर होगा। सरकार को टैक्स स्लैब में बदलाव करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि पेट्रोल और LPG की कीमतें कम होंगी। पिछले 5-10 सालों में रेलवे की कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है और ये जारी रहना चाहिए।

                                                                                                                                                                                      JULY 23, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                                                                                                                                      Budget 2024 LIVE: MSME को बजट से क्या है उम्मीद?

                                                                                                                                                                                      सरकार ने क्लीन टेक्नोलॉजी को अपनाने और इंडस्ट्रीज, खासतौर से स्टार्टअप और MSME के विकास का समर्थन करने पर फोकस किया है। इसी कड़ी में ये उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस फुट बजट में भी इंडस्ट्री, खासतौर से स्टार्टअप और MSME के लिए तो ऐलान कर सकती है। क्योंकि मोदी सरकार ने शुरुआत से ही स्टार्टअप इंडिया का नारा बुलंद किया है।

                                                                                                                                                                                        JULY 23, 2024 / 8:04 AM IST

                                                                                                                                                                                        Budget 2024 LIVE: होम लोन पर ब्याज में कटौती

                                                                                                                                                                                        सेक्शन 24B के तहत होन लोन पर ब्याज कटौती की सीमा को 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करना एक बड़ी मांग है। अब देखना होगा कि मिडल क्लास के लोगों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कितना मेहरबान होती हैं।

                                                                                                                                                                                          JULY 23, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                                                                                                                                          Budget 2024: बजट से पहले जानें कैसी है देश की आर्थिक सेहत

                                                                                                                                                                                          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आर्थिक समीक्षा 2023-24 पेश की। इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन और उनकी टीम ने तैयार किया है।

                                                                                                                                                                                          इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक,

                                                                                                                                                                                          वित्त वर्ष 2024-25 में इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 6.5 से सात प्रतिशत रहने का अनुमान, जबकि 2023-24 में ये 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

                                                                                                                                                                                          दुनियाभर में उठापटक के बावजूद वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू स्तर पर ग्रोथ को बढ़ावा देने वाले फैक्टर ने इकोनॉमिक ग्रोथ को सहारा दिया

                                                                                                                                                                                          भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत और स्थिर स्थिति में है, जो दिखाता है कि वो जियोपॉलिटिकल टेंशन से निपटने बहुत अच्छे से निपट सकती है।

                                                                                                                                                                                            JULY 23, 2024 / 7:57 AM IST

                                                                                                                                                                                            Budget 2024: क्या वित्त मंत्री सस्ते घरों का करेंगी ऐलान?

                                                                                                                                                                                            रियल एस्टेट सेक्टर को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं, जिसमें टैक्स राहत से लेकर किफायती हाउसिंग स्कीम और जमीन को लेकर कुछ बड़ी घोषणाओं तक की मांग शामिल है।

                                                                                                                                                                                              JULY 23, 2024 / 7:54 AM IST

                                                                                                                                                                                              Budget 2024: बजट भाषण से पहले सेंसेक्स, निफ्टी बदलाव के साथ खुलने की उम्मीद

                                                                                                                                                                                              बजट के दिन सेंसेक्स, निफ्टी थोड़े बदलाव के साथ खुलने की संभावना है, क्योंकि निवेशक नीतिगत घोषणाओं का इंतजार कर रहे हैं, जिसका बाजार की चाल पर भारी असर पड़ सकता है। GIFT Nifty सुबह 7:19 बजे तक 24,550 अंक पर था, जिससे पता चलता है कि NSE निफ्टी50 अपने सोमवार के बंद लेवल 24,509.25 के करीब खुलेगा। इस साल लगभग 13% की रैली के साथ निफ्टी कई ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है।

                                                                                                                                                                                                JULY 23, 2024 / 7:49 AM IST

                                                                                                                                                                                                Budget 2024: टैक्सपेयर्स के लिए बस इतना कर दें वित्त मंत्री

                                                                                                                                                                                                टैक्सपेयर्स को आज वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से केंद्रीय बजट 2024 से इनकम टैक्स में कुछ राहत की बहुत ज्यादा उम्मीद है। जैसे व्यक्तियों पर ओवरऑल टैक्स के बोझ को कम करने के लिए स्लैब के लिए टैक्स रेट का एडजस्मेंट करने की उम्मीद है। नई टैक्सी रिजीम के तहत बेसिक एग्जेम्पशन ₹3 लाख तय की गई है। उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देने और टैक्सपेयर्स के हाथों में खर्च करने लायक इनकम बढ़ाने के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख करना।

                                                                                                                                                                                                  JULY 23, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                                                                                                                                                  Budget 2024: बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को मिलेगा कुछ

                                                                                                                                                                                                  ये बजट राजनीति के लिहाज से भी अहम है, क्योंकि मोदी सरकार इसमें अपने गठबंधन साथियों- JDU और TDP का भी कुछ खास ध्यान रख सकती है। केंद्र सरकार बंटवारे के कारण आंध्र प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों को मुआवजा देने के विकल्पों पर विचार कर रही है, जिसमें राज्य-विशिष्ट मुआवजा पैकेज तैयार करने में विशेषज्ञों की मदद लेने, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए विशेष सहायता देने के ऐलान किया जा सकता है।

                                                                                                                                                                                                    JULY 23, 2024 / 7:36 AM IST

                                                                                                                                                                                                    बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावटBudget 2024: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट

                                                                                                                                                                                                    केंद्रीय बजट से पहले सोमवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए। कमजोर अर्निंग और सावधानी के चलते इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक में बिकवाली के कारण, बेंचमार्क सेंसेक्स 102 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

                                                                                                                                                                                                      JULY 23, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                                                                                                                                                      Budget 2024: PLI स्कीम में होगा बदलाव?

                                                                                                                                                                                                      कुछ अर्थशास्त्रियों के अनुसार, बजट में PLI योजनाओं में बदलाव किए जा सकते सकते हैं। इस स्कीम के तहत फार्मास्यूटिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर समेत 14 इंडस्ट्री में भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए घरेलू और विदेशी दोनों बिजनेस को इंसेंटिव दिया जाता है।

                                                                                                                                                                                                        JULY 23, 2024 / 7:15 AM IST

                                                                                                                                                                                                        Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण कब और कहां देखें

                                                                                                                                                                                                        वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 23 जुलाई को सुबह 11 बजे संसद में बजट 2024 पेश करेंगी। संसद टीवी या PIB India के जरिए से यूट्यूब पर या hind.Moneycontrol.com पर आप बजट के लाइव अपडेट्स पढ़ सकत हैं। इसके अलावा वित्त मंत्रालय का आधिकारिक X अकाउंट - @FinMinIndia या PIB के ऑफिशियल हैंडल पर भी - @PIB_India बजट अपडेट देख सकते हैं।