Budget 2024 Highlights: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम कैपिटल गेंस के लिए भी टैक्सेशन को आसान बनाना चाहते थे। दूसरा, अगर कुछ भी हो, तो औसत टैक्सेशन असल में कम हो गया है, जब हम कहते हैं कि ये 12.5% है, तो इसका मतलब है कि हमने अलग-अलग वर्गों में से हर एक के लिए काम किया है। हम इसे औसत से नीचे 12.5% तक लाए हैं, जिससे बाजारों में निवेश को बढ़ावा मिलता है
Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया। उन्होंने लगातार सातवीं बार बजट प्रस्तुत किया है। वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। बजटे पेश करने के बाद वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा,
Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया। उन्होंने लगातार सातवीं बार बजट प्रस्तुत किया है। वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। बजटे पेश करने के बाद वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा, "इस बजट में रोजगार से जुड़ी हर एक बात शामिल है।" जबकि PM मोदी ने इस बजट को समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बताय। उन्होंने कहा, ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, "2024-25 में फिस्कल डेफिसिट GDP का 4.9% रहने का अनुमान है। लक्ष्य घाटे को 4.5% से नीचे पहुंचाना है।" इसके अलावा सरकार ने मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 फीसदी कर दी है, जिससे ये सस्ते हो जाएंगे। सीतारमण ने ऐलान किया कि FDI के नियम और भी आसान बनाए जाएंगे।
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने और उनके हाथों से दही-चीनी खाने के बाद बजट का डिजिटल बही खाता लेकर संसद भवन पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ CEA अनंत नागेश्वरन और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी समेत वित्त मंत्रालय के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजद रहे। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का लोकसभा में बजट भाषण शुरू हुआ।
इससे एक दिन पहले वित्त मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 की आर्थिक समीक्षा या आर्थिक सर्वे पेश किया। आर्थिक सर्वे सरकार की तरफ से केंद्रीय बजट से पहले पेश किया जाने वाला सालाना दस्तावेज है, जिसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति की निष्पक्ष समीक्षा होती है। इसमें कहा गया कि वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की GDP ग्रोथ रेट चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5 से सात प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है।
बड़ी बात ये है कि निर्मला सीतारमण लगातार सात बजट भाषण पेश करने वालीं देश की पहली वित्त मंत्री बन कर इतिहास रच दिया है। अब वह 1959-64 के बीच बतौर वित्त मंत्री लगातार छह बजट पेश करने के पूर्व प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुकी हैं।
इकॉनोमिक सर्वे 2024 के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित ग्रोथ रेट पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित 8.2 प्रतिशत की आर्थिक ग्रोथ रेट से कम है।