Budget 2024 LIVE: तीन रोजगार योजना शुरू करेगी सरकार
सरकार ने मंगलवार को कहा कि वो रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि ये EPFO में एनरोलमेंट पर बेस्ड होंगी। पहली योजना के तहत सभी सेक्टर में वर्कफोर्स में एंट्री करने वालों को एक महीने की सैलरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि दूसरी योजना में पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों के रोजगार से जुड़े मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में और ज्यादा नौकरियों बढ़ावा देगी।
वित्त मंत्री ने कहा, “रोजगार के पहले चार सालों में EPFO कंट्रीब्यूशन के संबंध में कर्मचारी और एंप्लॉयर को सीधे निर्दिष्ट पैमाने पर इंसेंटिव दिया जाएगा। इस योजना से 30 लाख युवाओं और उनके एंप्लॉयर को लाभ मिलने की उम्मीद है।”
सीतारमण ने कहा कि तीसरी योजना के तहत सभी सेक्टर में और अतिरिक्च रोजगार को लिया जाएगा उन्होंने कहा, “एक लाख रुपए तक मासिक सैलरी के अंतर्गत सभी अतिरिक्त रोजगार को गिना जाएगा।”
सीतारमण ने कहा कि सरकार हर एक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए EPFO कंट्रीब्यूशन के रूप में एंप्लॉयर को दो सालों तक 3,000 रुपए प्रतिमाह तक की राशि रीइंबर्स करेगी।