Union Budget 2024 : बजट में LTCG, STCG बढ़ने से बाजार के जानकार थोड़े मायूस जरूर हैं लेकिन उन्होंने लगभग एक स्वर में कहा है कि इससे मार्केट के सेंटिमेंट पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट ग्रोथ और खपत बढ़ाने वाला है। इकोनॉमी बढ़ेगी तो बाजार को भी इसका फायदा मिलेगा।
MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने बजट के बाद कहा कि टैक्स का बोझ बढ़ाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि टैक्स बढ़ने से लॉन्ग टर्म निवेश पर असर पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा शेयर बाजार पर टैक्स का बोझ काफी बढ़ा है। टैक्स का बोझ और बढ़ाना ठीक नहीं है। इससे लॉन्ग टर्म निवेश पर असर पड़ सकता है। बजट से खपत में बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। टैक्स में बदलाव से मार्केट सेंटिमेंट पर खास असर नहीं होगा।
MK वेंचर्स के फाउंडर मधु केला का कहना है कि बजट से शेयर बाजार पर टैक्स का बोझ बढ़ा है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि टैक्स बोझ बढ़ने से बाजार के सेंटिमेंट बहुत खराब होंगे, ऐसा नहीं लगता है। शेयर बाजार पर टैक्स का बोझ बढ़ा है। बाजार अच्छा रहता है तो टैक्स बढ़ने का खास असर नहीं होता। इससे बाजार के सेंटिमेंट बहुत खराब होंगे, ऐसा नहीं लगता। टैक्स का बोझ बढ़ने पर अभी कयास लगाना ठीक नहीं है। बाजार में रिटेल निवेश बढ़ रहे हैं। बाजार से कमाई पर पहले ही काफी टैक्स हैं। इस बार STT, LTCG, STCG सब बढ़ गए हैं। बाजार में रिटेल निवेश बढ़ रहे हैं। कमाई बढ़ने पर टैक्स देने में दिक्कत नहीं होगी। बजट में इंफ्रा और ग्रामीण भारत के विकास पर फोकस।
केडिया सिक्योरिटीज के MD विजय केडिया कहना है कि लॉन्ग टर्म टैक्स बढ़ने को लेकर पहले से ही संकेत मिल रहे थे। उन्होंने देश की ग्रोथ के हिसाब से बजट को काफी सकारात्मक बताया। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में इस समय हैंगओवर फेज चल रहा है। जो कमा रहा है, सरकार उसी से टैक्स लेगी। लॉन्ग टर्म टैक्स को लेकर पहले से संकेत मिल रहे थे। इंफ्रा, मैन्युफैक्चरिंग थीम आगे भी चलने की उम्मीद है। देश की ग्रोथ के हिसाब से बजट काफी सकारात्मक है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।