Get App

Budget 2024: बजट में 18 महीने के DA एरियर पर सरकार करेगी फैसला! केंद्रीय कर्मचारियों की आएगी बंपर सैलेरी

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट से अपनी उम्मीदों का पिटारा सभी इंडस्ट्री, कारोबारी, टैक्सपेयर्स, आम जनता और सरकारी कर्मचारियी भी अलग-अलग माध्यमों से वित्तमंत्री तक पहुंचा रहे हैं। सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स भी अपनी कई पुरानी मांगे वित्तमंत्री के आगे रख रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 6:30 AM
Budget 2024: बजट में 18 महीने के DA एरियर पर सरकार करेगी फैसला! केंद्रीय कर्मचारियों की आएगी बंपर सैलेरी
केंद्रीय बजट से अपनी उम्मीदों का पिटारा सभी इंडस्ट्री, कारोबारी, टैक्सपेयर्स, आम जनता और सरकारी कर्मचारियी भी अलग-अलग माध्यमों से वित्तमंत्री तक पहुंचा रहे हैं।

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट से अपनी उम्मीदों का पिटारा सभी इंडस्ट्री, कारोबारी, टैक्सपेयर्स, आम जनता और सरकारी कर्मचारियी भी अलग-अलग माध्यमों से वित्तमंत्री तक पहुंचा रहे हैं। सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स भी अपनी कई पुरानी मांगे वित्तमंत्री के आगे रख रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार उनके 18 महीने के पेंडिंग डीए (Dearness Allowance - DA) को लेकर बजट में कोई घोषणा करेगी या उसके आवंटन को लेकर ऐलान कर सकती है। कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन सरकार 18 महीने से अटके डीए एरियर को हरी झंडी देने की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि, सरकार पहले कह चुकी है कि उनका इसे देने का कोई विचार नहीं है।

मिल सकता है 18 महीने का DA

बजट में सरकारी कर्मचारियों के वेतन को लेकर कोई घोषणा नहीं की जाती लेकिन मोदी सरकार का यह बजट चुनावों से पहले आने वाला है। यही कारण है कि इस बार सरकार 18 महीने के डीए एरियर को बजट में शामिल कर सकती है। अगर सरकार 18 महीने के डीए एरियर पर कोई भी फैसला करती है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा अमाउंट देखने को मिल सकता है।

क्या है 18 महीने का DA एरियर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें