Budget 2024 LIVE: नौकरीपेशा और मिडिल क्लास को टैक्स में राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को इनकम टैक्स प्रावधानों में कुछ बदलावों की घोषणा करते हुए मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को राहत दी। स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 प्रतिशत बढ़ाकर 75,000 रुपए करने और नई टैक्स व्यवस्था के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव बजट में रखा गया।
वित्त मंत्री की इन घोषणाओं को नौकरीपेशा लोगों के हाथ में कुछ और पैसा देने की कोशिश माना जा रहा है। इससे खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
सीतारमण ने कहा कि बजट में किए गए बदलावों से नई टैक्स व्यवस्था अपनाने वाले कर्मचारियों को 17,500 रुपए तक की टैक्स बचत हो सकती है।
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 50,000 रुपए से बढ़ाकर 75,000 रुपए सालाना करने का प्रस्ताव किया गया है। इसी तरह पेंशनधारकों के लिए पारिवारिक पेंशन पर कटौती को 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए का भी प्रस्ताव है।
सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, "इस कदम से लगभग चार करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारकों को राहत मिलेगी।"