Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News AUGUST 16, 2024 / 5:00 PM IST

Income Tax Announcements 2024 Highlights: इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, टैक्‍सपेयर्स को बड़ी राहत, स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन बढ़कर 75,000 रुपये

Income Tax Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। अगर आपकी कमाई 3 लाख रुपये से कम है तो टैक्स नहीं देना होगा। 3 लाख रुपये से ज्यादा सालाना कमाई होने पर टैक्स के दायरे में आ जाएंगे। 3 लाख से 7 लाख की सालाना कमाई पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा, जानिए क्या है नया टैक्स स्लैब

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2024 में युवाओं, रोजगार, महिलाओं पर काफी फोकस किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश की इकोनॉमी पूरी दुनिया में चमक रही है। यह बहुत से तेजी आगे बढ़ रही है। वित्त मंत्री ने रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2 लाख करोड़ रुपये के आवंटन के साथ पांच योजनाओं के पीएम पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस

INCOME TAX BUDGET 2024 LIVE: वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि भारतीय इकोनॉमी चमक रही है। उन्होंने 9 सूत्रीय योजना पेश की है।
INCOME TAX BUDGET 2024 LIVE: वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि भारतीय इकोनॉमी चमक रही है। उन्होंने 9 सूत्रीय योजना पेश की है।
JULY 23, 2024 / 1:58 PM IST

Budget 2024 LIVE: नौकरीपेशा और मिडिल क्लास को टैक्स में राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को इनकम टैक्स प्रावधानों में कुछ बदलावों की घोषणा करते हुए मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को राहत दी। स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 प्रतिशत बढ़ाकर 75,000 रुपए करने और नई टैक्स व्यवस्था के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव बजट में रखा गया।

वित्त मंत्री की इन घोषणाओं को नौकरीपेशा लोगों के हाथ में कुछ और पैसा देने की कोशिश माना जा रहा है। इससे खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

सीतारमण ने कहा कि बजट में किए गए बदलावों से नई टैक्स व्यवस्था अपनाने वाले कर्मचारियों को 17,500 रुपए तक की टैक्स बचत हो सकती है।

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 50,000 रुपए से बढ़ाकर 75,000 रुपए सालाना करने का प्रस्ताव किया गया है। इसी तरह पेंशनधारकों के लिए पारिवारिक पेंशन पर कटौती को 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए का भी प्रस्ताव है।

सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, "इस कदम से लगभग चार करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारकों को राहत मिलेगी।"

    JULY 23, 2024 / 1:52 PM IST

    Budget 2024 LIVE: इनकम टैक्स की समीक्षा करेगी सरकार

    सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि वो इनकम टैक्स एक्ट की समीक्षा करेगी, ताकि इसे पढ़ना आसान हो सके। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए ये भी कहा कि सरकार TDS चूक के लिए SOP लेकर आएगी। ऐसे अपराधों के लिए समझौते को सरल और रीजनेबल बनाया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए दो टैक्स छूट व्यवस्थाओं को एक में मिला दिया जाएगा। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2022-23 में 58 प्रतिशत कॉरपोरेट कर आसान टैक्स सिस्टम से आया है।

      JULY 23, 2024 / 1:47 PM IST

      Budget 2024 LIVE: कैपिटल गेंस टैक्स में क्या बदलाव?

      कैपिटल गेंस टैक्स- कुछ फाइनेंशियल असेट्स पर शॉर्ट टर्म पर 20 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा।

      लॉन्ग टर्म गेंस- सभी फाइनेंशियस और नॉन फाइनेंशियल असेट्स पर 12.5 प्रतिशत का टैक्स लगेगा।

      अनलिस्टेड बॉन्ड, डिबेंचर, डेट म्यूचुअल फंड, बाजार से जुड़े डिबेंचर पर स्लैब रेट से टैक्स लगाया जाएगा।

        JULY 23, 2024 / 1:28 PM IST

        Income Tax Budget 2024 LIVE: पूंजीगत लाभ पर छूट सीमा बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये सालाना होगी

        वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग के लिए कुछ वित्तीय परिसंपत्तियों पर पूंजीगत लाभ छूट सीमा को बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये सालाना करने की योजना है। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वायदा और विकल्प प्रतिभूतियों के मामले में प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) 0.02 फीसदी और 0.1 फीसीद बढ़ाने का प्रस्ताव किया।

          JULY 23, 2024 / 1:06 PM IST

          Income Tax Budget 2024 LIVE: बजट पर अखिलेश यादव की क्या है राय

          समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा कि अगर हम उत्तर प्रदेश को देखें तो निवेश की स्थिति क्या है? इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं। वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए हैं। अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जहां से प्रधानमंत्री आते हैं। वहां किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है।

            JULY 23, 2024 / 1:03 PM IST

            Income Tax Budget 2024 LIVE: ANGEL टैक्स को खत्म करने का ऐलान

            ANGEL टैक्स को खत्म करने का ऐलान किया गया है। सभी निवेशकों के लिए ANGEL टैक्स खत्म कर दिया गया है। स्टार्टअप्स लंबे समय से इसे खत्म करने की मांग कर रहे थे। एंजेल टैक्स (Angel Tax) को देश में साल 2012 में लागू किया गया था। यह टैक्स उन अनलिस्टेड बिजनेस पर लागू होता था, जो एंजेल निवेशको से फंडिंग हासिल करते थे।

              JULY 23, 2024 / 1:01 PM IST

              Income Tax Budget 2024 LIVE: अब NPS में बच्‍चों के नाम पर पैरेंट्स कर सकेंगे निवेश

              नेशनल पेंशन सिस्‍टम (National Pension System) सरकार की ओर से चलाई जाती है। अब इस स्‍कीम में पैरेंट्स बच्‍चों के नाम पर भी निवेश कर सकेंगे। इसके लिए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'एनपीएस वात्‍सल्‍य योजना' (NPS Vatshalya Scheme) का ऐलान किया है।

                JULY 23, 2024 / 12:51 PM IST

                Income Tax Budget 2024 LIVE: 5 करोड़ आदिवासियों के लिए उन्नत ग्राम अभियान

                वित्त मंत्री ने कहा कि आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना आदिवासी-बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में आदिवासी परिवारों के लिए संतृप्ति कवरेज को अपनाएगी। इससे 63,000 गांवों को कवर किया जाएगा जिससे 5 करोड़ आदिवासी लोगों को फायदा होगा।

                  JULY 23, 2024 / 12:46 PM IST

                  Income Tax Announcements Live: इनकम टैक्स पर वित्त मंत्री ने क्या कहा

                  वित्त मंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो-तिहाई लोगों ने नया टैक्स रीजीम को चुना है। कैपिटल टैक्स गेन को सरल बनाने का प्रस्ताव है। कैपिटल गेन की लिमिट बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही टीडीएस बकाया प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस वक्त पर नहीं देना अपराध नहीं होगा।

                    JULY 23, 2024 / 12:41 PM IST

                    Income Tax Announcements Live: लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स में छूट की सीमा बढ़ी

                    लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स से छूट की सीमा बढ़ाई गई है। पहले 1 लाख रुपये तक के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस को टैक्स से छूट मिलती थी। इसे अब बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया गया है। इसका सीधा मतलब है कि सरकार का फोकस लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देने पर है, क्योंकि सरकार ने शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ाया है। इस बजट में एनडीए सरकार ने अपने सहयोगी दलों का खास ध्यान रखा है। बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है।

                      JULY 23, 2024 / 12:39 PM IST

                      Income Tax Announcements Live: स्टैंडर्ड डिडेक्शन बढ़ाया गया

                      बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बजट में सरकार ने मिडिल क्लास को तोहफा दिया है। नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है।

                        JULY 23, 2024 / 12:34 PM IST

                        Income Tax Announcements Live: शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स बढ़ा

                        बाजार को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स बढ़ने से बहुत निराशा है। अभी तक शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स सिर्फ 15 फीसदी था। इसके बढ़ाकर अब 20 फीसदी कर दिया गया है।

                          JULY 23, 2024 / 12:29 PM IST

                          Income Tax Announcements Live: 3 से 7 लाख पर 5 फीसदी लगेगा टैक्स

                          इनकम टैक्स के मामले में सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव किया है। सालाना 3 लाख से 7 लाख की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। 7 लाख से 10 लाख की कमाई पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा। 10 से 12 लाख पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा। 12 से 15 वालों को 20 फीसदी और 15 लाख से ऊपर को 30 फीसदी टैक्स लगेगा। इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम वालों को टैक्स में कोई राहत नहीं दी गई है।

                            JULY 23, 2024 / 12:23 PM IST

                            Income Tax Budget 2024 LIVE: कैपिटल गेन टैक्स पर क्या है सरकार का रूख

                            कैपिटल गेन्स टैक्स से छूट की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 1.25 फीसदी किया गया है। वहीं लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स को 10 फीसदी से बढाकर 12.5 फीसदी किया गया

                              JULY 23, 2024 / 12:20 PM IST

                              Income Tax Budget 2024 LIVE: डायरेक्ट टैक्स पर ऐलान

                              सरकार ने डायरेक्ट टैक्स को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसका टैक्सपेयर्स ने स्वागत किया है। ई-कॉमर्स पर टीडीएस घटाकर 1 फीसदी से 0.1 फीसदी किया गया है।

                                JULY 23, 2024 / 12:12 PM IST

                                Income Tax Budget 2024 LIVE: कैंसर से जुड़ी दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई

                                वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मेडिकल में कैंसर से जुड़ी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं, उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। जीएसटी से राज्यों और केंद्र सरकार की कमाई बढ़ी है। मोबाइल फोन, चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटा कर 15 फीसदी कर दी गई है। सोना-चांदी

                                प्लेटिनम में भी कस्टम ड्यूटी घटाई गई है।

                                  JULY 23, 2024 / 12:04 PM IST

                                  Income Tax Budget 2024 LIVE: 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च होंगे

                                  वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पर बड़ा ऐलान किया है। सीतारमण ने कहा कि 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए जाएंगे। अब 5 और राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा, कृषि सेक्टर का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। नैचुरल फार्मिंग के लिए 1 करोड़ किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा।

                                    JULY 23, 2024 / 12:02 PM IST

                                    Income Tax Announcements Live: मुद्रा लोन की लिमिट में इजाफा

                                    बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने MSMEs और मैन्युफैक्चरिंग पर विशेष रूप से ध्यान रखा है। बजट में MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक लोन जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है।

                                      JULY 23, 2024 / 11:55 AM IST

                                      Income Tax Announcements Live: शहरी आवास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये की घोषणा

                                      वित्त मंत्री ने कहा कि शहरी आवास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की आवास संबंधी ज़रूरतों को पूरा किया जाएगा। 1 करोड़ घरों के लिए छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर फ्री बिजली योजना शुरू की गई है।

                                        JULY 23, 2024 / 11:47 AM IST

                                        Income Tax Announcements Live: MSME को बिजनेस जारी रखने के लिए स्पेशल क्रेडिट प्रोग्राम

                                        1 - मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये।

                                        2 - 50 मल्टी प्रोडक्ट फूड यूनिट सेटअप के लिए मदद देंगे।

                                        3 - फूड सेफ्टी लैब खोलने के लिए MSME को मदद दी जाएगी।

                                        4 - ई कॉमर्स एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर स्कीम लाई जाएगी।

                                        5- सरकार इंटर्नशिप के लिए 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान करेगी

                                          JULY 23, 2024 / 11:40 AM IST

                                          Income Tax Announcements Live: हाएर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन

                                          वित्त मंत्री ने बजट भाषण में सरकार की तरफ से हाएर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि हॉस्टल बनाने और महिलाओं के लिए स्पेशल स्किल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए साझेदारी बनाकर इसे सरल बनाया जाएगा।

                                            JULY 23, 2024 / 11:36 AM IST

                                            Income Tax Announcements Live: बजट में महिलाओं पर बढ़ा फोकस

                                            बजट में महिलाओं से जुड़ी स्कीम पर 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया गया है। पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। ये घर शहर और ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार बजट में आवंटन कर रही है। 63000 गांवों में 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा होगा। ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

                                              JULY 23, 2024 / 11:32 AM IST

                                              Income Tax Budget 2024 LIVE: पहली बार नौकरी पाने वालों को PF में फायदा

                                              वित्त मंत्री ने कहा कि पहली बार नौकरी पाने वालों को पीएफ में फायदा मिलेगा। 5 साल में 20 लाख युवाओं को स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा। 7.5 लाख तक लोन सरकारी गारंटी के साथ मिलेगा। फॉर्मल सेक्टर में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। यह वेतन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए तीन किश्तों में जारी होगा। इसकी अधिकतम राशि 15,000 रुपये होगी। ईपीएफओ में रजिस्टर्ड लोगों को यह मदद मिलेगी।

                                                JULY 23, 2024 / 11:27 AM IST

                                                Income Tax Budget 2024 LIVE: भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है- निर्मला सीतारमण

                                                वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। महंगाई कंट्रोल में है। ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है। बजट में रोजगार और स्किल पर फोकस किया गया है।

                                                  JULY 23, 2024 / 11:18 AM IST

                                                  Income Tax Budget 2024 LIVE: बजट में युवाओं पर फोकस

                                                  वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस रोजगार बढ़ाने पर हैं। उन्होंने बजट में गरीब, महिला, युवा और किसानों पर जोर दिया है। सरकार सबका साथ, सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का बजट है।

                                                    JULY 23, 2024 / 11:13 AM IST

                                                    Income Tax Budget 2024 LIVE: इंश्योरेंस सेक्टर को राहत?

                                                    पिछले दो बजट में इंश्योरेंस सेक्टर पर कुछ सख्त कदमों का ऐलान हुआ था। इस बजट में इंश्योरेंस सेक्टर को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। बहुप्रतीक्षित कंपोजिट बजट को लेकर भी कुछ कहा जा सकता है।

                                                      JULY 23, 2024 / 11:08 AM IST

                                                      Income Tax Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू

                                                      देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट भाषण शुरू कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 5 साल के लिए बढ़ाई गई। जिसका फायदा 80 करोड़ लोगों को मिला है।

                                                        JULY 23, 2024 / 10:54 AM IST

                                                        Income Tax Announcements Live: सब कुछ धीरे-धीरे पता चलेगा – नीतीश कुमार

                                                        बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद पहुंचे। जब उनसे राज्य को विशेष दर्जा मिलने को लेकर सवाल किया गया तो वह इशारों ही इशारों में कुछ बोलकर सदन के अंदर चले गए। नीतीश कुमार ने कहा कि सबकुछ धीरे-धीरे पता चलेगा।

                                                          JULY 23, 2024 / 10:49 AM IST

                                                          Income Tax Announcements Live: बजट को कैबिनेट से मिली मंजूरी, 11 बजे वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट

                                                          मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट के पेश होने में कुछ ही मिनट बाकी हैं। बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। वित्त मंत्री 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। इससे पहले वित्त ने राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी।

                                                            JULY 23, 2024 / 10:46 AM IST

                                                            Income Tax Announcements Live: 10 लाख की कमाई वालों को भी बड़ी राहत की उम्मीद

                                                            पुरानी टैक्स व्यवस्था में 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है। वहीं सालाना इनकम 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक है तो 5 फीसदी के हिसाब से टैक्स चुकाना होता है। 5 लाख से 10 लाख रुपये तक है तो 20 फीसदी के हिसाब से टैक्स देना होता है। अगर 10 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना आय है तब 30 फीसदी टैक्स लगता है। इस बार टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में 10 लाख वालों को भी बड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

                                                              JULY 23, 2024 / 10:35 AM IST

                                                              Income Tax Announcements Live: होम लोन ग्राहकों बड़ी राहत मिलने के आसार

                                                              बजट में होम लोन ग्राहकों को बड़ा तोहफा मिलने की संभावना जताई जा रही है। होम लोन ग्राहकों (Home Loan Borrowers) को उम्मीद है कि वित्तमंत्री बजट (Budget 2024) में होम लोन के इंटरेस्ट पर डिडक्शन बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। उनका मानना है कि एफोर्डेबल हाउसिंग के लिए सरकार को फिर से सेक्शन 80EEA के तहत टैक्स बेनेफिट शुरू करना चाहिए। एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि लंबे समय बाद रियल एस्टेट सेक्टर में रौनक लौटी है। इसे बनाए रखने के लिए सरकार को बजट में होम लोन बॉरोअर्स के लिए बड़े ऐलान करना चाहिए।

                                                                JULY 23, 2024 / 10:24 AM IST

                                                                Income Tax Announcements Live: संसद पहुंचे PM मोदी

                                                                वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी। वह संसद पहुंच चुकी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट पेश होने से पहले संसद भवन पहुंच चुके हैं। आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। लोगों की नजर सस्ता-महंगा से लेकर टैक्स स्लैब तक पर है।

                                                                  JULY 23, 2024 / 10:12 AM IST

                                                                  Income Tax Budget 2024 LIVE: UP के वित्त मंत्री बजट से हैं बड़ी उम्मीदें

                                                                  आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह बजट विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आज जो बजट आएगा, निश्चित रूप से उसमें उत्तर प्रदेश को भी फायदा मिलेगा।

                                                                    JULY 23, 2024 / 10:02 AM IST

                                                                    Income Tax Budget 2024 LIVE: ये मोदी सरकार का नहीं, NDA का बजट है – संजय राउत

                                                                    शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यह बजट एनडीए सरकार का पहला बजट है। ये मोदी सरकार का पहला बजट नहीं है। हम देखना चाहते हैं कि नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कितना प्रभाव डालेंगे। अगर अच्छा बजट होगा तो हम स्वागत करेंगे। देश में अभी बेरोजगारी और महंगाई है।

                                                                      JULY 23, 2024 / 9:57 AM IST

                                                                      Income Tax Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

                                                                      मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने में कुछ ही समय बाकी है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंची। यहां वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें बजट की कॉपी सौंपी। राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद वित्त मंत्री संसद भवन के लिए रवाना होंगी।

                                                                        JULY 23, 2024 / 9:47 AM IST

                                                                        Income Tax Budget 2024 LIVE: हिंदी और अंग्रेजी में मिलेंगे बजट दस्तावेज

                                                                        केंद्रीय बजट से जुड़े सभी दस्तावेज 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' पर मिल जाएगा। इससे संसद सदस्यों और आम जनता को बजट दस्तावेज बिना किसी दिक्कत के मिल जाएगा। यह ऐप दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। आप ऐप को यूनियन बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

                                                                        इस ऐप को नेशनल इन्फॉमेटिक सेंटर (NIC) ने डेवलेप किया है। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाला डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर (DEA) इसकी देखरेख करता है। बजट पेश होने के कुछ ही देर बाद सभी दस्तावेज इस ऐप पर मुहैया करा दिया जाता है।

                                                                          JULY 23, 2024 / 9:35 AM IST

                                                                          Income Tax Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री 30 जुलाई को देंगी बजट पर चर्चा का जवाब

                                                                          देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब सदन में 30 जुलाई को दे सकती हैं। रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और फूड प्रोसेसिंग जैसे बड़े मंत्रालयों की डिमांड और ग्रांट पर चर्चा के लिए 5-5 घंटे का समय तय किया गया है।

                                                                            JULY 23, 2024 / 9:25 AM IST

                                                                            Income Tax Announcements Live: राष्ट्रहित वाला बजट पेश होगा - वित्त राज्य मंत्री

                                                                            आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इस बीच वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का "सबका साथ सबका विकास" मूल मंत्र है। आपने देखा है कि बजट राष्ट्रहित में आता है। इसी तरह इस बार का बजट भी राष्ट्र हित में आएगा।

                                                                              JULY 23, 2024 / 9:21 AM IST
                                                                              Income Tax: ओल्ड और न्यू टैक्स रीजीम स्लैब, ये है दोनों में फर्कओल्ड टैक्स रीजीम स्लैब और न्यू टैक्स रीजीम स्लैब (Old and New Tax Regime Tax Slab)

                                                                                      इनकम स्लैब

                                                                              ओल्ड टैक्स रीजीम

                                                                              न्यू टैक्स रीजीम (31  मार्च 2023)

                                                                              नया टैक्स रीजीम (1 अप्रैल 2023 से)

                                                                              ₹0 - ₹2,50,000

                                                                              -

                                                                              -

                                                                              -

                                                                              ₹2,50,000  - ₹3,00,000

                                                                              5%

                                                                              5%

                                                                              -

                                                                              ₹3,00,000 - ₹5,00,000

                                                                              5%

                                                                              5%

                                                                              5%

                                                                              ₹5,00,000 - ₹6,00,000

                                                                              20%

                                                                              10%

                                                                              5%

                                                                              ₹6,00,000 - ₹7,50,000

                                                                              20%

                                                                              10%

                                                                              10%

                                                                              ₹7,50,000 - ₹9,00,000

                                                                              20%

                                                                              15%

                                                                              10%

                                                                              ₹9,00,000 - ₹10,00,000

                                                                              20%

                                                                              15%

                                                                              15%

                                                                              ₹10,00,000 - ₹12,00,000

                                                                              30%

                                                                              20%

                                                                              15%

                                                                              ₹12,00,000 - ₹12,50,000

                                                                              30%

                                                                              20%

                                                                              20%

                                                                              ₹12,50,000 - ₹15,00,000

                                                                              30%

                                                                              25%

                                                                              20%

                                                                              >₹15,00,000

                                                                              30%

                                                                              30%

                                                                              30%

                                                                                JULY 23, 2024 / 9:15 AM IST

                                                                                Income Tax Announcements Live: वित्त मंत्रालय पहुंचे मुख्य आर्थिक सलाहकार

                                                                                मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं। आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया जाएगा। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो चुकी हैं।

                                                                                  JULY 23, 2024 / 9:11 AM IST

                                                                                  Income Tax Announcements Live: 80C में बदलाव की उम्मीद

                                                                                  कहा जा रहा है कि सरकार 10 साल के बाद इनकम टैक्स सेक्शन 80C में बदलाव कर सकती है। इसे 1.5 लाख से 2 लाख रुपये किया जा सकता है। बता दें कि अभी 1.5 लाख रुपये तक की कटौती के लिए क्लेम किया जा सकता है। अगर आज 80C में बदलाव का ऐलान होता है तो 2 लाख तक की कटौती पर क्लेम किया जा सकता है।

                                                                                    JULY 23, 2024 / 8:58 AM IST

                                                                                    Income Tax Announcements Live: हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में राहत की उम्मीद

                                                                                    कोरोना वायरस महामारी के बाद से देश भर में मकानों का किराया बहुत तेजी से बढ़ा है। मिडिल क्लास का बजट इस किराए के चलते बुरी तरह से बिगड़ गया है। ऐसे में हाउस रेंट अलाउंस (HRA) डिडक्शन में भी राहत की उम्मीद की जा रही है। मौजूदा समय में शहर के हिसाब से एचआरए दिया जाता है। इसके अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों को भी मेट्रो सिटी के दायरे में लाने की उम्मीद की जा रही है। ताकि इन शहरों में नौकरी करने वालों को भी दिल्ली और मुंबई के बराबर एचआरए का फायदा मिलने लगे।

                                                                                      JULY 23, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                                      Income Tax Announcements Live: 12 लाख रुपये तक की आय में नहीं लगे टैक्स

                                                                                      एक्सपर्ट्स का मानना है कि 12 लाख रुपये तक की कमाई में टैक्स नहीं लगना चाहिए। यह फ्री होना चाहिए। दरअसल, 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये की कमाई पर 10 फीसदी टैक्स भरना होता है। 10 लाख से 12.5 लाख रुपये की आय पर अब 20 फीसदी टैक्स लगता है। 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये की आय पर अब 25 फीसदी टैक्स लगता है। 15 लाख रुपये से ज्यादा आय वालों पर पहले की तरह 30 फीसदी टैक्स लगता है।

                                                                                        JULY 23, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                                        Income Tax Budget 2024 LIVE: बेसिक सैलरी में हो सकता है इजाफा

                                                                                        वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में बजट पेश करेंगी। इस बीच कहा जा रहा है कि बजट में कर्मचारी भविष्य विधि (EPF) में योगदान के लिए बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है। इसे 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये तक प्रस्ताव दिया गया है। यह प्रस्ताव श्रम और रोजगार मंत्रालय ने तैयार किया था। अगर ऐसा होता है तो 10 साल बाद नियमों में बदलाव किया जाएगा। इससे पहले सितंबर 2014 में बेसिक सैलरी 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये की गई थी।

                                                                                          JULY 23, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                                          Income Tax Budget 2024 LIVE: 25000 रुपये तक की ब्याज हो सकती है टैक्स फ्री

                                                                                          बजट 2024 में मिडिल क्लास की चांदी हो सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंक खातों में मिलने वाले ब्याज पर लगने वाले इनकम टैक्स पर छूट का दायरा बढ़ा सकती हैं। बजट में इसके तहत अकाउंट होल्डर्स को 25,000 रुपये तक की ब्याज मिलने पर टैक्स फ्री की जा सकती है। मौजूदा समय में यह लिमिट 10,000 रुपये है। अगर ऐसा होता है तो मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी।

                                                                                            JULY 23, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                                            Income Tax Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री तीसरी बार पेश करेंगी डिजिटल बजट

                                                                                            वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (23 जुलाई) बजट पेश करेंगी। इस बार भी बजट को डिजिटल रूप से बनाया गया है। साल 2020 में कोरोना महामारी आने के बाद देश में बड़े पैमाने पर डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया गया। वित्त मंत्री ने साल 2021 में पहली बार डिजिटल बजट पेश किया था। इसके बाद लगातार बजट को डिजिटल ही रखा गया। इस बार भी वित्त मंत्री डिजिटल बजट पेश कर रही हैं। साल 2020 में आखिरी बार वित्त मंत्री ने हार्ड कॉपी के जरिए बजट पेश किया था।

                                                                                              JULY 23, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                                              Income Tax Budget 2024 LIVE: सीनियर सिटिजंस को बजट से बढ़ी उम्मीदें

                                                                                              इस बार के बजट से सीनियर सिटिजंस को काफी उम्मीदें हैं। आमतौर पर बजट में सीनियर सिटिजंस के लिए कुछ न कुछ ऐलान जरूर होता है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 194P के तहत 75 साल या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को कुछ मामलों में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से छूट दी गई है। सीनियर सिटिजंस की मांग है कि इस सेक्शन के तहत उम्र की सीमा को 75 साल से घटाकर 60 साल किया जाना चाहिए।

                                                                                                JULY 23, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                                                Income Tax Budget 2024 LIVE: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव की मांग

                                                                                                इंडीविजुअल टैक्सपेयर्स टैक्स स्लैब में बदलाव की मांग कर रहे हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि सरकार बजट के दौरान इनकम टैक्स सेक्शन 1961 की धारा 80C के तहत टैक्‍स छूट की लिमिट बढ़ा सकती है। पब्लिक प्रोविडेंड फंड, इंश्‍योरेंस और अन्‍य योजनाओं के तहत धारा 80 C के तहत टैक्‍स में 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जाती है। इसमें बदलाव के 10 साल हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी लिमिट में इजाफा हो सकता है।

                                                                                                  JULY 23, 2024 / 7:20 AM IST

                                                                                                  Budget 2024 Live: NPS को लेकर सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान

                                                                                                  इस बार के बजट में नेशनल पेमेंट स्कीम यानी NPS के तहत मिलने वाली अतिरिक्त टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है। वित्त वर्ष 2015-16 में एनपीएस में 50,000 रुपये तक के अतिरिक्त टैक्स डिडक्शन की इजाजत थी। ऐसे में माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसका दायरा बढ़ा सकती हैं। कोई भी व्यक्ति पुराने टैक्स व्यवस्था में धारा 80CCD (1B) के तहत नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में अपने योगदान के लिए 50,000 रुपये तक की कटौती का फायदा उठा सकता है। नए टैक्स व्यवस्था में यह लागू नहीं है।

                                                                                                    JULY 23, 2024 / 7:13 AM IST

                                                                                                    Budget 2024 Live: पुराने टैक्स रीजीम में मिलती है कटौती और छूट

                                                                                                    पुराने टैक्स रीजीम में की बात करें तो 2.5 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं है। 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 फीसदी, 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसदी और 10 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लग रहा है। पुराने टैक्स रीजीम में HRA, 80C, 80D, 80CCD, होम लोन प्रिंसिपल, होम लोन इंटरेस्ट रेट आदि जैसी करीब 70 कटौती और छूट मिलती हैं।

                                                                                                      JULY 23, 2024 / 7:12 AM IST

                                                                                                      Budget 2024 Live: टैक्स फाइल करने के लिए हैं 2 टैक्स रीजीम

                                                                                                      अभी टैक्सपेयर्स इंडिविजुअल के पास इनकम टैक्स फाइल करने के लिए दो रीजीम ओल्ड और न्यू टैक्स रीजीम मिला हुआ है। नई टैक्स व्यवस्था डिफॉल्ट टैक्स सिस्टम है। अगर कोई टैक्सपेयर इनकम टैक्स का चुनाव नहीं करता है, तो उसका टैक्स कैलकुलेशन नये टैक्स रीजीम के हिसाब से होता है। पुराना टैक्स रीजीम लेने के लिए टैक्सपेयर्स को डिक्लेरेशन देना होता है।

                                                                                                        JULY 23, 2024 / 7:12 AM IST

                                                                                                        Budget 2024 Live: टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद! क्या 10 लाख रुपये तक की इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स?

                                                                                                        सरकार ने साल 2019-20 के पूर्ण बजट में नया टैक्स रीजीम लेकर आई। तब 5 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगने का ऐलान किया गया। बाद में इस लिमिट को 5,00,000 रुपये से बढ़ाकर 7,00,000 रुपये कर दिया गया। अब टैक्सपेयर्स इस लिमिट को 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की डिमांड कर रहे हैं। अब नया टैक्स रीजीम डिफॉल्ट टैक्स रीजीम है। सरकार का फोकस नए टैक्स रीजीम को लेकर ज्यादा है।

                                                                                                          JULY 23, 2024 / 7:10 AM IST

                                                                                                          नमस्कार

                                                                                                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।