Market outlook: गिरावट के बाद बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद, जानिए 24 जुलाई को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Market news : एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि बाजार में कमजोरी के कारण दिन के दौरान बैंक निफ्टी में करेक्शन आया। इसके अलावा सूचकांक 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया, जो कमजोर ट्रेंड का संकेत है। आज लगभग 1488 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 1949 शेयरों में गिरावट आई

अपडेटेड Jul 23, 2024 पर 7:08 PM
Story continues below Advertisement
बाजार में कमजोरी के कारण दिन के दौरान बैंक निफ्टी में करेक्शन आया। इसके अलावा सूचकांक 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया

Stock markets :23 जुलाई को वोलेटाइल कारोबार सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 80,429.04 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 30.30 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,479.00 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1488 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 1949 शेयरों में गिरावट आई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, आईटीसी, एनटीपीसी और अडानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एलएंडटी, ओएनजीसी, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

अगल-अलग सेक्टरों में एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मीडिया और आईटी इंडेक्स में 0.5-2.5 फीसदी की तेजी रही। हालांकि, बैंक, कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड गैस और रियलिटी में 1-2 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स स्टेबल रहा।

24 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि बाजार में कमजोरी के कारण दिन के दौरान बैंक निफ्टी में करेक्शन आया। इसके अलावा सूचकांक 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया, जो कमजोर ट्रेंड का संकेत है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के 52,100 से नीचे रहने तक भावना कमजोर रह सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी 51,200-51,000 की ओर गिर सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 52,100/52,550 पर रजिस्टेंस है।

Fertiliser stocks में जमकर मुनाफावसूली, बजट में ग्रामीण विकास के लिए बढ़ाया गया है आवंटन

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि केंद्रीय बजट से पहले बाजार सकारात्मक रुख के साथ सतर्क रहा। बजट भाषण के दौरान, सभी सेक्टरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद वी-आकार की रिकवरी हुई। 30 अंकों की मामूली गिरावट के साथ, निफ्टी 50 ने 24,479.05 पर कारोबार बंद किया।

FMCG सेगमेंट 2.60 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ दिन का टॉप गेनर रहा जिसके बाद मीडिया और आईटी का स्थान रहा, जबकि रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग में सबसे ज्यादा गिरावट रही। मिड और स्मॉलकैप भी निचले स्तरों से उबरे, लेकिन फ्रंटलाइन इंडेक्स को मात देने के लिए ये तेजी पर्याप्त नहीं थी।

एक बड़ी लोअर शैडो के साथ एक छोटी रेड कैंडल बनाकर, इंडेक्स ने 24,200 के अपने मजबूत सपोर्ट का बचाव किया है। हमारा मानना ​​है कि जब तक निफ्टी 24,200 पर बना रहेगा, तब तक अपट्रेंड बरकरार रहेगा। ऊपरी स्तर पर, 24800 एक मजबूत रजिस्टेंस बना रहेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।