Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 02, 2024 / 5:22 PM IST

Nirmala Sitharaman Interview Exclusive Highlights: 'जल्द लाया जाएगा श्वेत पत्र', निर्मला सीतारमण ने कहा- पिछली सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था के नुकसान का होगा आकलन

FM Nirmala Sitharaman Exclusive Highlights: अंतरिम बजट पेश करने के एक दिन बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Moneycontrol से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमने आम आदमी की ताकत बढ़ाने की कोशिश हर तरह से की है। लोगों का भरोसा तब बढ़ता है, जब योजनाएं पूरी की जाती हैं। जहां तक ग्रोथ की बात है, तो मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भी कहा है कि 7 फीसदी की ग्रोथ मुश्किल नहीं है

FM Nirmala Sitharaman Exclusive Highlights: अंतरिम बजट (Interin Budget 2024) पेश करने के एक दिन बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने Network 18 के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी के साथ खास बातचीत में कहा कि हमने सच में एक वोट ऑन अकाउंट बजट किया है। यह सरकार आम आदमी की चिंता करती है और इसे लोगों ने समझा है। जमीनी स्तर पर लोग सरका

Nirmala Sitharaman Exclusive LIVE: वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले की हर चुनौती को आर्थिक मैनेजमेंट और बेहतर राजकाज के माध्यम से दूर किया गया जा चुका है
Nirmala Sitharaman Exclusive LIVE: वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले की हर चुनौती को आर्थिक मैनेजमेंट और बेहतर राजकाज के माध्यम से दूर किया गया जा चुका है
FEBRUARY 02, 2024 / 5:10 PM IST

Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: नेताओं के खिलाफ ED के एक्शन पर क्या बोलीं वित्त मंत्री?

ED की छापेमारी और एक्शन के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ED के कई मामले UPA के समय के हैं। सर्वे और सर्च के दौरान पूरा कमरा नोटों से भरा मिलता है। इसके बारे में क्या जवाब हो सकता है? ये प्रोफेशनल एजेंसियां हैं, जो अपना काम कर रही हैं और फैसले ले रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को भ्रष्ट नेता पंसद नहीं हैं। समय अब बदल रहा है। क्राइम में कई पार्टनर्स हैं। वे पार्टनर्स भी हैं और शत्रु भी हैं।

    FEBRUARY 02, 2024 / 5:07 PM IST

    Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: PM मोदी के समर्पण और संकल्प को देख रहे लोग

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोग सच को देखना चाहते हैं, वे पीएम मोदी के समर्पण और संकल्प को देख रहे हैं। जहां तक 2024 के चुनावों के रिजल्ट की बात है, तो मैं सीट की संख्या के बारे में नहीं बता सकती। ये मुश्किल है। हम लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमें तमिलनाडु में लोगों का भरोसा मिलेगा।

      FEBRUARY 02, 2024 / 5:06 PM IST

      Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: अपने चुनाव लड़ने पर क्या बोलीं निर्मला सीतारमण?

      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीजेपी को बनिया पार्टी कहा जाता था। लेकिन, दक्षिण भारत में बीजेपी के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। हमें उम्मीद है कि हमें लोगों का भरोसा मिल रहा है। वहां काफी कुछ हो रहा है। हमें उम्मीद है कि हमें लोगों का आशीर्वाद मिलेगा। वहीं अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे चुनाव लड़ने की बात है, तो यह फैसला पार्टी करेगी।

        FEBRUARY 02, 2024 / 5:03 PM IST

        Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'मुझे दुख है कि कांग्रेस जैसी पार्टी तमिलनाडु में खत्म हो गई'

        वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दक्षिण भारत में राजनीतिक हालातों ने कहा कि मैं तमिलनाडु के अपने अनुभव के बारे में बता सकती हूं। मुझे अफसोस है कि कांग्रेस जैसी पार्टी तमिलनाडु में खत्म हो गई है। आज वे अपने दम पर वहां चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं। हां, यह सही है कि बीजेपी तमिलनाडु में नई है। कांग्रेस, DMK के हिंदू विरोधी बयानों की आलोचना नहीं करती है।

          FEBRUARY 02, 2024 / 5:01 PM IST

          Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'RBI ने हमेशा ग्रोथ रेट का ख्याल रखा'

          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा किह जहां तक इंटरेस्ट रेट की बात है, तो यह फैसला RBI का होता है। RBI ने हमेशा ग्रोथ रेट का ख्याल रखा है। मुझे लगता है कि RBI की कोशिश आगे भी उम्मीदों को ध्यान में रखने की होगी।

            FEBRUARY 02, 2024 / 4:58 PM IST

            Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: Paytm नाम लिए बिना क्या बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण

            वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फिनटेक एक ऐसा एरिया है, जिसे लेकर हम उत्साहित हैं। अगर किसी एक कंपनी का मामला है तो हम उस पर कुछ नहीं कह पाएंगे। फिनटेक एक ऐसा एरिया है जिसके साथ हम मिलकर काम करना चाहते हैं और प्रोत्साहित करना चाहते हैं।

              FEBRUARY 02, 2024 / 4:56 PM IST

              Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'प्रधानमंत्री चीजों में अचानक बदलाव नहीं चाहते'

              निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस पॉलिसी स्टैबिलिटी पर है। प्रधानमंत्री चीजों में अचानक बदलाव नहीं चाहते। हमने इसलिए व्हाइट पेपर पहले पेश नहीं किया, क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि लोगों का भरोसा सरकार में कम हो जाए। इसलिए पीएम ने पहले इकोनॉमी की सेहत में सुधार किया। उसके बाद हमने इसे पेश करने का फैसला लिया।

                FEBRUARY 02, 2024 / 4:54 PM IST

                Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'बैंक से लेकर मिनरल तक हर सेक्टर की स्थिति खराब थी'

                वित्त मंत्री ने कहा कि जब हमारी सरकार आई, तो बैंक से लेकर मिनरल तक हर सेक्टर की स्थिति खराब थी। व्हाइट पेपर में UPA के तहत इकोनॉमिक मैनेजमेंट की जानकारी होगी। हमने ग्लोरियल 10 साल गंवाएं हैं। व्हाइट पेपर में उन कदमों की जानकारी होंगी, जो हमने उठाए हैं। ये भी बताया जाएगा कि कौन से कदम अनैतिक थे। हम यह भी बताएंगे कि तब किस तरह के कदम उठाए जा सकते थे।

                  FEBRUARY 02, 2024 / 4:53 PM IST

                  Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'कीमतों को नियंत्रण में रखने में ट्रेडर्स का भी रोल'

                  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कीमतों को नियंत्रण में रखने में ट्रेडर्स का भी रोल है। सूख और ज्यादा बारिश से सीजनल सब्जियों की सप्लाई पर असर पड़ सकता है। अगर अचानक कोई एक फसल खराब हो जाती है तो अंतिम समय में हम कुछ नहीं कर सकते।

                    FEBRUARY 02, 2024 / 4:51 PM IST

                    Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'महंगाई को काबू में रखने की हमारी कोशिश'

                    वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई को काबू में रखने की हमारी कोशिश जारी है। इसके लिए कोई डेडलाइन नहीं है। यह हमेशा जारी रहेगा। MPC इस मामले में काफी हद तक सफल रही है। ऐसा नहीं होता, तो हम पॉलिसी रेट के करीब पहुंच गए होते।

                      FEBRUARY 02, 2024 / 4:49 PM IST

                      Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म्स लोगों के लिए'

                      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म्स लोगों के लिए है। हम चाहते हैं कि इसके जरिए टैक्सपेयर्स के लिए चीजें आसान बनाई जाए। जहां तक महंगाई का सवाल है, तो हमें दलहन का आयात करना पड़ता है। जब आप आयात पर निर्भर होते हैं, तो कीमतें आप तय नहीं कर सकते।

                        FEBRUARY 02, 2024 / 4:48 PM IST

                        Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: रोजगार पर क्या बोलीं वित्त मंत्री?

                        IIMs जैसे कैंपसे में कॉलेज रिक्रूटमेंट अहम हैं, लेकिन मिडिल और लोअर ऑर्डर में बनने वाले रोजगार के मौकों की गिनती नहीं हो रही है।

                          FEBRUARY 02, 2024 / 4:47 PM IST

                          Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'हम इंडिकेटर्स पर फोकस कर रहे हैं'

                          FM ने कहा कि हम इंडिकेटर्स पर फोकस कर रहे हैं, जिसमें वेरिएशन दिख सकता है। नए इंडिकेटर्स हमें नई कहानी का संकेत दे सकते हैं। FMCG का डेटा एक इंडिकेटर है। लेकिन, बेहतर कनेक्टिविटी और डिजिटाइजेशन की अब तक हमने माप नहीं की है।

                            FEBRUARY 02, 2024 / 4:44 PM IST

                            Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'नए डीमैट अकाउंट खुल रहे हैं'

                            वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नए डीमैट अकाउंट खुल रहे हैं। जहां तक रूरल इकोनॉमी की बात है, तो मैं यह मानती हूं कि FMCG कंपनियां बता रही हैं कि प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल रूरल एरियाज में उतना नहीं हो रहा है, जितना पहले हो रहा था।

                              FEBRUARY 02, 2024 / 4:41 PM IST

                              Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'गांव से पलायन के मामले में बदलाव दिखा है'

                              वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं इस बारे में नहीं बता सकती कि रूरल इकोनॉमी में क्या हो रहा है, लेकिन मेरा यह मानना है कि रोजगार के मौके पर स्थिति बदली है। माइग्रेशन में बदलाव दिखा है। हमने देखा है कि फिक्स्ड डिपॉजिट्स में सेविंग्स आ रही है। मिडिल क्लास स्टॉक्स मार्केट् के जरिए सेविंग्स कर रहा है।

                                FEBRUARY 02, 2024 / 4:39 PM IST

                                Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: PLI स्कीम से प्राइवेट सेक्टर को फायदा

                                वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि PLI स्कीम से प्राइवेट सेक्टर को फायदा मिला है। नए एरिया में इनवेस्टमेंट के नतीजे मिलने में लंबा समय लगता है। जहां तक रूरल इकोनॉमी का सवाल है, तो रोजगार के मामले में स्थिति बदली है।

                                  FEBRUARY 02, 2024 / 4:38 PM IST

                                  Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'पूंजीगत खर्च प्लान के मुताबिक पूरा करने की कोशिश'

                                  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम पूंजीगत खर्च प्लान के मुताबिक पूरा करेंगे। हमें यह भी उम्मीद है कि 11.1 लाख करोड़ रुपये का भी पूरा इस्तेमाल होगा।

                                    FEBRUARY 02, 2024 / 4:37 PM IST

                                    Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'कैपेक्स एबजॉर्बशन को लेकर अपनी कुछ सीमाएं'

                                    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैपेक्स एबजॉर्बशन को लेकर अपनी कुछ सीमाएं रही हैं। कई बार हम टारगेट हासिल करते हैं, लेकिन 12 महीनों में इसे पूरा करना मुश्किल होता है।

                                      FEBRUARY 02, 2024 / 4:35 PM IST

                                      Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'कैपिटल ऐक्सपेंडिचर 10 लाख करोड़ रुपए रहेगा'

                                      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जहां तक कैपिटल एक्सपेंडिचर का सवाल है, तो हम 10 लाख करोड़ के करीब हैं। इस वित्त वर्ष में हमारा ऐक्सपेंडिचर 10 लाख करोड़ रुपए रहेगा।

                                        FEBRUARY 02, 2024 / 4:34 PM IST

                                        Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'सरकारी कंपनियों की वैल्यूएशन में इजाफा हो'

                                        निर्मला सीतारमण ने कहा, "जहां तक विनिवेश की बात है, तो मैं कैबिनेट में जो फैसले लिए गए हैं, उन्हें बदलने नहीं जा रही हूं। हम कोशिश कर रहे हैं कि सरकारी कंपनियों की वैल्यूएशन में इजाफा हो। मार्केट में सरकारी कपियों की लिस्टिंग को रिस्पॉन्स मिला है। डिविडेंड्स भी अच्छा रहा है। DIPAM ने कई सरकारी कंपनियों के शेयर मार्केट में जारी किए हैं। हम चाहेंगे कि इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ाई जाए।"

                                          FEBRUARY 02, 2024 / 4:32 PM IST

                                          Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'राज्यों के साथ मिलकर काम करन चाहते हैं'

                                          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Network18 के साथ बातचीत में कहा कि हम पारदर्शिता के साथ राज्यों के साथ मिलकर काम करन चाहते हैं। हमें लोकल बॉडी और पंचायत के स्तर पर आपस में मिलकर काम करने की जरूरत है।

                                            FEBRUARY 02, 2024 / 4:31 PM IST

                                            Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'हमारा फोकस रिफॉर्म्स पर बना रहेगा'

                                            FM ने कहा कि हमारा फोकस रिफॉर्म्स पर बना रहेगा। इसका हमें पर्याप्त फायदा मिला है। हमने माइक्रो इकोनॉमिक स्टैबिलिटी का पूरा ध्यान रखा है। रेटिंग एजेंसियों को सभी चीजों को मिलाकर देखना होगा, न कि सिर्फ एक चीज पर फोकस करना होगा।

                                              FEBRUARY 02, 2024 / 4:27 PM IST

                                              Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'मुश्किलों के बावजूद रिफॉर्म्स पर फोकस'

                                              निर्मला सीतारमण ने कहा कि जहां तक रेटिंग एजेंसियों की बात है, तो मैं उन्हें उनके काम के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी, लेकिन यह उनके ध्यान में लाना हमारा काम है कि इंडियन इकोनॉमी जैसी उभरती इकोनॉमीज सभी मुश्किलों के बावजूद रिफॉर्म्स पर फोकस कर रही हैं।

                                                FEBRUARY 02, 2024 / 4:25 PM IST

                                                Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 'महंगाई को काबू रखते हुए ग्रोथ हासिल करेंगे'

                                                वित्त मंत्री ने कहा कि इकोनॉमी की तेज रफ्तार जारी है। हमें उम्मीद है कि हम महंगाई को काबू में रखते हुए, तेज ग्रोथ हासिल करेंगे। हमने बजट में ग्रोथ बढ़ाने वाले उपायों के साथ ही सबका ख्याल रखने की कोशिश की है।

                                                  FEBRUARY 02, 2024 / 4:23 PM IST

                                                  Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: 7 फीसदी की ग्रोथ मुश्किल नहीं- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

                                                  वित्त मंत्री ने कहा कि हमने आम आदमी की ताकत बढ़ाने की कोशिश हर तरह से की है। लोगों का भरोसा तब बढ़ता है, जब योजनाएं पूरी की जाती हैं। जहां तक ग्रोथ की बात है, तो मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भी कहा है कि 7 फीसदी की ग्रोथ मुश्किल नहीं है।

                                                    FEBRUARY 02, 2024 / 4:20 PM IST

                                                    Nirmala Sitharaman Interview Exclusive LIVE: सरकार आम आदमी की चिंता करती है- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

                                                    वित्त मंत्री Network18 से खास बातचीत में कहा कि यह सरकार आम आदमी की चिंता करती है और इसे लोगों ने समझा है। जमीनी स्तर पर लोग सरकार की योजनाओं की बात कर रहे हैं। यह सबके लिए हैं। पीएम का विजन आम आदमी की दिल से और मन से मदद करने की है।

                                                      FEBRUARY 02, 2024 / 4:19 PM IST

                                                      Nirmala Sitharaman Exclusive LIVE: लाभार्थी सरकार की मंशा समझते हैं- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

                                                      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहले से बजट को लेकर बहुत चर्चा चल रही थी। जिन्हें सरकार की योजनाओं से फायदा हुआ है, वे सरकार की मंशा समझते हैं। जब किसी व्यक्ति को सरकार से फायदा होता है, तो उसका भरोसा बढ़ता है।

                                                        FEBRUARY 02, 2024 / 4:17 PM IST

                                                        Nirmala Sitharaman Exclusive LIVE: हमने पारदर्शी वोट ऑन अकाउंट बजट पेश किया- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

                                                        निर्मला सीतारमण ने नेटवर्क18 के साथ खास बातचीत में कहा कि हमने इस बजट को सच में वॉट-ऑन अकाउंट की तरह ही पेश किया। हमने एक पारदर्शी वोट ऑन अकाउंट बजट पेश किया। समाज के हर तबके में हमारी योजनाओं लाभार्थी हैं।

                                                          FEBRUARY 02, 2024 / 4:16 PM IST

                                                          राहुल जोशी के साथ बातचीत की शुरुआत करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि आपके नेटवर्क के दर्शकों से बात करने का शानदार मौका मिला है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार बजट अंतरिम बजट था। यह चुनावों से पहले पेश होने वाला अंतरिम बजट था।

                                                            FEBRUARY 02, 2024 / 3:53 PM IST

                                                            #FMExclusiveToNetwork18 इस साल आम चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया है। इस बजट में किए उपायों के बारे में ही Network18 के Editor-in-chief राहुल जोशी ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है।

                                                              FEBRUARY 02, 2024 / 3:49 PM IST

                                                              नमस्कार मनीकंट्रोल को Live Blog में आपका स्वागत है।

                                                                FEBRUARY 02, 2024 / 3:18 PM IST

                                                                Nirmala Sitharaman Exclusive LIVE: मनीकंट्रोल पर देखें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

                                                                अंतरिम बजट पेश करने के एक दिन बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनीकंट्रोल को अपना पहला एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है। नेटवर्क 18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ निर्मला सीतारमण का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू आप आज शाम 4 बजे से लाइव देख सकते हैं...