Post Budget picks: बजट के बाद इन 10 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, मिल सकता है 60% तक रिटर्न
Post Budget picks:बजट के बाद बाजार में आगे हमें वोलैटिलिटी बनी रहने की उम्मीद है। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे अहम स्तरों पर नजरें बनाए रखें और जब तक बाजार के ट्रेंड को लेकर स्थिति साफ नहीं हो जाती तब तक आक्रामक होकर दांव लगाने से बचें
Budget picks: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा अच्छा बजट पेश करने के बाद बाजार में अच्छी रैली देखने को मिली और निफ्टी 18000 के अपने मनोवैज्ञानिक लेवल के बहुत करीब पहुंच गया। कल आए बजट में सरकारी पूंजी खर्च को 33 फीसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए करने, नौकरीपेशा करदाताओं को राहत देने,रूरल इकोनॉमी को पुश देने और कैपिटल गेन टैक्स के साथ कोई छेड़-छाड़ न करने जैसे कदम बाजार को पसंद आए। लेकिन निगेटिव खबरों के कारण अडानी समूह के शेयरों में आई बिकवाली, लाइफ इश्योरेंस और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में बने दबाव के चलते आखिरी कारोबारी घटों में बाजार ऊपर से करीब 300 अंक फिसल गया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 158 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 59708 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46 अंको की गिरावट के साथ 17616 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर और लोअर शैडो को साथ एक बियरिश कैंडल बनाया था। ये एक हाई वेव जैसे पैटर्न से मिलता है। इससे बाजार में सेलर्स और बॉयर्स को बीच बाजार के आगे के ट्रेंड को लेकर स्थिति साफ न होने के संकेत मिलते हैं।
एंजेल वन (Angel One) के ओशो कृष्ण ( Osho Krishan) का कहना है कि निफ्टी ने 17500 को बचाए रखा है। ये इस सपोर्ट लेवल की अहमियत दिखाता है। निफ्टी के लिए 17300 यानी इसके 200 SMA पर अगला बड़ा सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17800 पर पहली बाधा है। उसके बाद 18000 के स्तर पर अगली बड़ी बाधा है। बजट के बाद बाजार में आगे हमें वोलैटिलिटी बनी रहने की उम्मीद है। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे ऊपर बताए गए अहम स्तरों पर नजरें बनाए रखें और जब तक बाजार के ट्रेंड को लेकर स्थिति साफ नहीं हो जाती तब तक आक्रामक होकर दांव लगाने से बचें।
बाजार दिग्गजों की पसंदीदा टॉप 10 ट्रेंडिंग पिक्स जिनमें जल्द ही मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न
Religare Broking के अजीत मिश्रा की टॉप पिक्स
HCL Technologies: Buy | LTP: Rs 1132 | एचसीएल टेक में 1050 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1270 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
Mahindra & Mahindra: Buy | LTP: Rs 1,352 | महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1240 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1550 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Bandhan Bank: Sell | LTP: Rs 237 | बंधन बैंक में 252 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 210 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Ashika Stock Broking के विराज व्यास की पसंद
ITC: Buy | LTP: Rs 361 | आईटीसी में 340 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Mahindra & Mahindra: Buy | LTP: Rs 1,352 | महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1270 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Polycab India: Buy | LTP: Rs 2,995 | पॉलीकैब इंडिया में 2820 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 3300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Stoxbox को रोहन शाह की टॉप पिक्स
Amara Raja Batteries: Buy | LTP: Rs 594 |अमारा राजा बैटरीज में 568 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 644 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Carborundum Universal: Buy | LTP: Rs 975 |कार्बोरंडम यूनीवर्सल में 937 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1050 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Hindustan Aeronautics: Sell | LTP: Rs 2,364 |हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 2450 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2200 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Ventura Securities के भारत गाला की टॉप पिक्स
GNA Axles: Buy | LTP: Rs 798 |जीएनए एक्सेल में 620 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Kabra Extrusion Technik : Buy | LTP: Rs 563 |काबरा एक्सट्रूज़न टेक्नीक में 430 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 60 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।