फूड इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में शुमार ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने कल 1 फरवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किये। नतीजों के बाद शेयर में शानदार रैली देखने को मिल रही है। इसने आज अपने 52 वीक हाई को टच कर लिया। इस समय यह स्टॉक 4 फीसदी की तेजी के साथ 4,545.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ गया। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 932.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 465 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 369.2 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 17.4% बढ़कर 4,196.8 करोड़ रुपये रही। जबकि इसके 4,200 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 3,575 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 51.5% बढ़कर 817.6 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 675 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 539.7 करोड़ रुपये रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन 15.1% से बढ़कर 19.5% रही जबकि इसके 16.1% रहने का अनुमान था।
वहीं Q3 में का का एकमुश्त मुनाफा 375.60 करोड़ रुपये रहा। Q3 में वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से कम 1% रही जबकि Q3 पैक वॉल्यूम ग्रोथ 17% रही
मॉर्गन स्टैनली ने ब्रिटानिया पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4,427 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का रेवन्यू 2 साल के सीएजीआर बेसिस पर 15 प्रतिशत अधिक रहा। इसकी ग्रॉस मार्जिन में बढ़ोत्तरी रही। जिसकी वजह से इसका EBITDA पिछली 9 तिमाहियों में सबसे ऊपर पहुंच गया।
जेफरीज ने ब्रिटानिया पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 5,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने तीसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये हैं। उनका EBITDA अनुमान से ऊपर रहा है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन तीसरी तिमाही में बढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी की मार्जिन भी इनपुट प्राइस करेक्शन और लो आरएम इन्वेंटरी की वजह से ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )