Britannia Industries : शानदार तिमाही नतीजों के बाद रिकॉर्ड हाई पर शेयर, अब स्टॉक में क्या करें, खरीदें या करें मुनाफावसूली

BRITANNIA वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 932.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 369.2 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की आय 17.4% बढ़कर 4,196.8 करोड़ रुपये रही। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 3,575 करोड़ रुपये रही थी

अपडेटेड Feb 02, 2023 पर 1:18 PM
Story continues below Advertisement
Britannia पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 5,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    फूड इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में शुमार ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने कल 1 फरवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किये। नतीजों के बाद शेयर में शानदार रैली देखने को मिल रही है। इसने आज अपने 52 वीक हाई को टच कर लिया। इस समय यह स्टॉक 4 फीसदी की तेजी के साथ 4,545.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ गया। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 932.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 465 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 369.2 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 17.4% बढ़कर 4,196.8 करोड़ रुपये रही। जबकि इसके 4,200 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 3,575 करोड़ रुपये रही थी।

    सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 51.5% बढ़कर 817.6 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 675 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 539.7 करोड़ रुपये रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन 15.1% से बढ़कर 19.5% रही जबकि इसके 16.1% रहने का अनुमान था।

    वहीं Q3 में का का एकमुश्त मुनाफा 375.60 करोड़ रुपये रहा। Q3 में वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से कम 1% रही जबकि Q3 पैक वॉल्यूम ग्रोथ 17% रही


    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    BROKERAGES ON BRITANNIA

    MS ON BRITANNIA

    मॉर्गन स्टैनली ने ब्रिटानिया पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4,427 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का रेवन्यू 2 साल के सीएजीआर बेसिस पर 15 प्रतिशत अधिक रहा। इसकी ग्रॉस मार्जिन में बढ़ोत्तरी रही। जिसकी वजह से इसका EBITDA पिछली 9 तिमाहियों में सबसे ऊपर पहुंच गया।

    Jefferies On Britannia

    जेफरीज ने ब्रिटानिया पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 5,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने तीसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये हैं। उनका EBITDA अनुमान से ऊपर रहा है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन तीसरी तिमाही में बढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी की मार्जिन भी इनपुट प्राइस करेक्शन और लो आरएम इन्वेंटरी की वजह से ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 02, 2023 9:09 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।