सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
ASHOK LEYLAND पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उन्होंने कहा कि Q3 में सालाना आधार पर 319 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 122 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सालाना आधार पर Q3 में कंपनी की आय 6,660 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,400 करोड़ रुपये हुई है
तीसरी तिमाही में ब्रिटानिया के ऑपरेशनल नतीजे मजबूत रहे। इस दौरान कंपनी का रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंचा। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर 932 करोड़ हुआ लेकिन वॉल्यूम के मोर्चे पर कमजोरी देखने को मिली। वहीं अशोक लीलैंड के तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी को 13 करोड़ के घाटे के मुकाबले 363 करोड़ का मुनाफा हुआ है। कंपनी का रेवन्यू 63% बढ़ा जबकि इसका मार्जिन डबल हुआ है। इन दोनों शेयर्स के साथ ही क्रूड में कल 3% की तेज गिरावट के बाद तेल मार्केटिंग कंपनियों पर भी बाजार का फोकस रहेगा। इसके साथ ही अन्य कई स्टॉक्स हैं जिनमें आज एक्शन देखने को मिलेगा। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में ये 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 369 करोड़ रुपये से बढ़कर 932 करोड़ रुपये हुआ। Q3 में आय 3,575 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,197 करोड़ रुपये हुई
2. IDFC (Green)
कंपनी 11 रुपये/शेयर का स्पेशल डिविडेंड देगी। सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 18 करोड़ रुपये से बढ़कर 272 करोड़ रुपये हुआ
3. BHARAT AGRI FERT (Green)
बोर्ड ने शेयर सप्लिट को मंजूरी दी, शेयर में तेजी की उम्मीद है
4. ASHOK LEYLAND (Green)
सालाना आधार पर Q3 में 122 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 319 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ। Q3 में आय 6,660 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,400 करोड़ रुपये हुआ
5. EICHER MOTORS (Green)
जनवरी में मोटरसाइकिल बिक्री 27% बढ़कर 74,746 यूनिट रही
6. HERO MOTOCORP (RED)
कंपनी की जनवरी में कुल बिक्री 3.80 लाख यूनिट से घटकर 3.56 लाख यूनिट रही। जनवरी में कंपनी का एक्सपोर्ट 21,816 यूनिट से घटकर 7,253 यूनिट रहा
7. MAS FINANCIAL SERVICES (Green)
Q3 में आय 46% बढ़कर 263 करोड़ रुपये, मुनाफा 28% बढ़कर 52 करोड़ रुपये रहा
8. LAKSHMI MACHINE WORKS (Green)
Q3 में आय 34% बढ़कर 1222 करोड़ रुपये, मुनाफा 756% बढ़कर 113 करोड़ रुपये रहा
9. UTI AMC (RED)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 53% घटा, मुनाफा 127 करोड़ रुपये से घटकर 60 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 4% घटी, आय 309 करोड़ रुपये से घटकर 295 करोड़ रुपये रही
10. RVNL (Green)
कंपनी को दक्षिण रेलवे से 41.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
बजट 2023 : वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम में किए बड़े बदलाव, क्या अब यह ओल्ड रिजीम से ज्यादा अट्रैक्टिव हो गई है?
अमेरिकी फेड ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाकर 4.75% की। फेड के फैसले से टेक ग्रोथ को बल मिलेगा। फेड के फैसले के बाद शेयर में तेजी का अनुमान है
2-KPIT TECH (Green)
अमेरिकी फेड ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाकर 4.75% की। फेड के फैसले से टेक ग्रोथ को बल मिलेगा। फेड के फैसले के बाद शेयर में तेजी का अनुमान है
3-HAPPIEST MIND (Green)
अमेरिकी फेड ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाकर 4.75% की। फेड के फैसले से टेक ग्रोथ को बल मिलेगा। फेड के फैसले के बाद शेयर में तेजी का अनुमान है
4-INFOSYS (Green)
अमेरिकी फेड ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाकर 4.75% की। फेड के फैसले से टेक ग्रोथ को बल मिलेगा। फेड के फैसले के बाद शेयर में तेजी का अनुमान है
5-BPCL (Green)
क्रूड में कल 3% की तेज गिरावट से शेयर में तेजी की उम्मीद है। अमेरिका में इन्वेंटरी बढ़ने से ब्रेंट पर भाव $ 84 के नीचे पहुंचा
6-HPCL (Green)
क्रूड में कल 3% की तेज गिरावट से शेयर में तेजी की उम्मीद है। अमेरिका में इन्वेंटरी बढ़ने से ब्रेंट पर भाव $ 84 के नीचे पहुंचा
7-NELCAST (Red)
कंपनी की तीसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं
8-FUSION MICRO (Green)
बजट में की गई घोषणा से शेयर में तेजी की उम्मीद है
9-5 STAR FINANCE (Green)
शेयर में तेजी की उम्मीद है
10-LOKESH MACHINE (Green)
शेयर में तेजी में कारोबार होने की उम्मीद है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )