Union Budget 2024 - बजट ने निवेशकों पर टैक्स का बोझ बढ़ा दिया है। शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स को 15 परसेंट से बढ़ाकर 20 परसेंट कर दिया है। वहीं LTCG को 10 परसेंट से बढ़ाकर 12.5 परसेंट कर दिया है। इसके साथ ही अबकी बार के बजट में बायबैक से इनकम पर टैक्स देना होगा। इसके अलावा अनलिस्टेड MF, बॉन्ड पर भी टैक्स लगेगा। वहीं प्रॉपर्टी पर भी इंडेक्सेसन का फायदा खत्म कर दिया गया है। अबकी बार के बजट घोषणाओं के बाजार के लिहाज से क्या मायने हैं। वित्त मंत्री के ऐलानों पर शेयर बाजार के निवेशकों और ट्रेडर्स पर क्या असर होगा। इस पर मोतीलाल ओसवाल के एमडी रामदेव अग्रवाल ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बात में कहा कि बाजार में तीनों कैटगरी में 25 से 20 प्रतिशत तक टैक्स लग सकता है।