Canon की नजर भारत में चिप फैब्रिकेशन पर, प्लांट लगाने के लिए चल रही है बातचीत

Canon के लिए भारत ग्लोबल लेवल पर "सबसे अहम बाजारों में से एक" है, जहां कंपनी डबल डिजिट में बढ़ रही है और उम्मीद है कि यहां विकास की यह गति जारी रहेगी, जिसे बढ़ती अर्थव्यवस्था, तेज़ शहरीकरण और यंग डेमोग्राफी जैसे अन्य फैक्टर्स से सपोर्ट मिलेगा

अपडेटेड Dec 22, 2024 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
Canon का मानना है कि भारत में सेमीकंडक्टर लिथोग्राफी इक्विपमेंट के लिए एक अच्छा अवसर है

जापान की इमेजिंग और ऑप्टिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Canon का मानना है कि भारत में सेमीकंडक्टर लिथोग्राफी इक्विपमेंट के लिए एक अच्छा अवसर है, जिसका इस्तेमाल चिप निर्माण के लिए होता है। कंपनी इसके लिए भारत में प्लांट स्थापित करने वाली कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। यह जानकारी कैनन इंडिया के प्रेसिडेंट और CEO तोशियाकी नोमुरा ने दी।

हालांकि, कैनन ने नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उसने कहा कि इसमें अपार अवसर हैं, क्योंकि कई चिप मैन्युफैक्चरर्स अब भारत को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक नए डेस्टिनेशन के रूप में देख रहे हैं। नोमुरा ने कहा, "कई चिप निर्माता भारत को एक नए विनिर्माण स्थान के रूप में देख रहे हैं। हम अपने प्रोडक्ट और सर्विस देने के लिए उन सभी चिप निर्माताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि यह "हमारे लिए एक अच्छा अवसर" है, और टोक्यो स्थित ग्रुप भारतीय बाजार के इस सेगमेंट में अपनी तकनीक, उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से योगदान दे सकता है।

नोमुरा ने कहा, "हम अपनी तकनीक और प्रोडक्ट के माध्यम से उनके लिए चिप्स बनाने के लिए इक्विपमेंट स्थापित कर रहे हैं। हम चिप निर्माताओं को भारत में एक मजबूत फैसिलिटी बनाने में मदद करते हैं। एक बार जब चिप निर्माता भारत में फैसिलिटी स्थापित कर लेता है, तो हम अपने इक्विपमेंट स्थापित करेंगे और अपने एक्सीलेंड प्रोडक्ट और सपोर्ट के माध्यम से हम भारतीय सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज में योगदान दे सकते हैं।" उन्होंने आगे बताया, "हम अभी बातचीत के चरण में हैं। मैं अभी इस जानकारी का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन हमारी जमीनी चर्चा जारी है।"


कैनन के लिए भारत ग्लोबल लेवल पर "सबसे अहम बाजारों में से एक" है, जहां कंपनी डबल डिजिट में बढ़ रही है और उम्मीद है कि यहां विकास की यह गति जारी रहेगी, जिसे बढ़ती अर्थव्यवस्था, तेज़ शहरीकरण और यंग डेमोग्राफी जैसे अन्य फैक्टर्स से सपोर्ट मिलेगा।

इमेजिंग, प्रिंटिंग और सर्विलांस के अपने मुख्य बिजनेस के अलावा कैनन इंडिया सेमीकंडक्टर, फ्लैट पैनल डिस्प्ले बिजनेस और चिकित्सा उद्योग जैसे क्षेत्रों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रहा है, जहां यह CT, MR, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और हेल्थकेयर इंफॉर्मेटिक्स सहित डायग्नोस्टिक मेडिकल इमेजिंग सॉल्यूशन की एक रेंज ऑफर करता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 22, 2024 4:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।