Get App

Minimalist की खरीद के लिए HUL को CCI से हरी झंडी, कितने करोड़ की रहेगी डील

Minimalist में पीक XV पार्टनर्स का भी पैसा लगा है। यह सौदा हाल के वर्षों में डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर स्पेस में हुए सबसे बड़े सौदों में से एक होगा, खासकर स्किनकेयर इंडस्ट्री में। Minimalist के फाउंडर मोहित यादव और राहुल यादव हैं। आंकड़ों से पता चला है कि मिनिमलिस्ट कम से कम 4 साल से मुनाफे में है

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 10:56 PM
Story continues below Advertisement
प्रस्तावित लेन-देन में HUL की ओर से अपराइजिंग साइंस की 90.5 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग की खरीद शामिल है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 17 मार्च को दिग्गज FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की ओर से मिनिमलिस्ट (Minimalist) की पेरेंट कंपनी अपराइजिंग साइंस की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मिनिमलिस्ट जयपुर स्थित स्किनकेयर स्टार्टअप है। यह ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, बेबी केयर और हेयर केयर आइटम्स बनाता और बेचता है।

CCI ने बयान में कहा, “प्रस्तावित लेन-देन में हिंदुस्तान यूनिलीवर की ओर से अपराइजिंग साइंस प्राइवेट लिमिटेड (टारगेट कंपनी) की 90.5 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग की खरीद शामिल है। ...साथ ही HUL और टारगेट कंपनी के बीच हुए शेयर परचेज और सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट में निर्धारित शर्तों के अनुसार, टारगेट कंपनी की बाकी की 9.5 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग की खरीद सौदे के कंप्लीट होने की तारीख से लगभग दो वर्षों में की जाएगी।”

जनवरी में साइन किया था शेयर परचेज एग्रीमेंट


हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के पास 50 से अधिक ब्रांड हैं, जिनमें लैक्मे, लक्स, नॉर, क्वालिटी वॉल्स और सर्फ एक्सेल जैसे नाम शामिल हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर में जनवरी में कहा था कि उसने अपराइजिंग साइंस की 90.5 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग की खरीद के लिए शेयर परचेज और सबक्रिप्शन एग्रीमेंट साइन किया है। इसमें डील की प्री-मनी एंटरप्राइज वैल्यूएशन 2,955 करोड़ रुपये पर 2,670 करोड़ रुपये का सेकंडरी बायआउट शामिल है। HUL अपराइजिंग की बाकी की 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के साथ 45 करोड़ रुपये का प्राइमरी इनवेस्टमेंट भी करेगी।

Zomato पर ₹1.64 करोड़ का पेमेंट न करने का आरोप, यूनिफॉर्म सप्लायर ने दायर की दिवालियापन याचिका

4 साल से मुनाफे में है Minimalist

मिनिमलिस्ट में पीक XV पार्टनर्स का भी पैसा लगा है। यह सौदा हाल के वर्षों में डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) स्पेस में हुए सबसे बड़े सौदों में से एक होगा, खासकर स्किनकेयर इंडस्ट्री में। मिनिमलिस्ट के फाउंडर मोहित यादव और राहुल यादव हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में मिनिमलिस्ट ने 350 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो वित्त वर्ष 2023 में दर्ज 184 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 89 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024 में स्टार्टअप का मुनाफा दोगुना होकर 11 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 5 करोड़ रुपये था।

आंकड़ों से पता चला है कि मिनिमलिस्ट कम से कम 4 साल से मुनाफे में है। मिनिमलिस्ट ने लगभग 3 साल पहले यूनिलीवर की वेंचर इनवेस्टिंग आर्म यूनिलीवर वेंचर्स से 110 करोड़ रुपये (1.5 करोड़ डॉलर) जुटाए थे। ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर भारत में HUL का भी संचालन करती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Mar 17, 2025 10:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।