Crypto Price: BitCoin के लिए मार्च के बाद से सबसे कमजोर हफ्ता, इस कारण टूटकर आया $95000 के नीचे

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मिला-जुला रुझान है। हालांकि मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के अधिकतर क्रिप्टो रेड जोन में हैं। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसके लिए यह हफ्ता मार्च के बाद से सबसे बुरा साबित हुआ है और आज तो यह $95000 के नीचे तक टूट गया था। करीब एक महीने पहले 7 अक्टूबर 2025 को यह $1,26,198.07 के रिकॉर्ड हाई पर था

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
वीकली टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो-यूएसडी क्वॉइन ही ग्रीन है। BitCoin तो 6% से अधिक कमजोर हुआ है।

Crypto Price: अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में कटौती करने की संभावनाओं के कमजोर होने के चलते क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। एक हफ्ते में मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) में एक हफ्ते में 6% से अधिक की गिरावट आई और $95 हजार के नीचे फिसल गया। बिटक्वॉइन के लिए यह हफ्ता मार्च के बाद से सबसे कमजोर हफ्ता रहा। बाकी क्रिप्टो की भी स्थिति अच्छी नहीं रही और मार्केट कैप के हिसाब से दस सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसीज में इस हफ्ते सिर्फ दो क्रिप्टो टेथर (Tether) और यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) में ही लगभग फ्लैट उतार-चढ़ाव रहा, बाकी में तो करीब 13% तक की गिरावट आई। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.44% की गिरावट आई और यह $3.25 ट्रिलियन रह गया है।

वीकली टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो ग्रीन

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो-यूएसडी क्वॉइन ही ग्रीन है। हालांकि इसमें से भी तेजी मामूली ही आई। एक हफ्ते में सबसे अधिक कार्डानो करीब 13% कमजोर हुआ तो सोलाना भी 12% से अधिक कमजोर हुआ। इसके बाद सबसे अधिक कमजोरी डॉगक्वॉइन में आई जो एक हफ्ते में 10% से अधिक नीचे फिसला। सात दिनों में एथेरियम 8% से अधिक, बिटक्वॉइन और बीएनबी 6-6% से अधिक और एक्सआरपी 2% से अधिक फिसला है। इस दौरान टेथर और ट्रॉन में मामूली गिरावट आई।


टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव एक हफ्ते में उतार चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) $95,813.24 (-) 0.93% (-) 6.54%
एथेरियम (Ethereum) $3,167.37 0.12% (-) 8.21%
टेथर (Tether) % $0.9992 (-) 0.06% (-) 0.04
एक्सआरपी (XRP) $2.26 (-) 0.71% (-) 2.14%
बीएनबी (BNB) $936.12 2.76% (-) 6.16%
सोलाना (Solana) $141.01 (-) 0.01% (-) 12.34%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) $0.9997 0.03% 0.02%
ट्रॉन (Tron) $0.2920 (-)0.36% (-)0.15%
डॉगक्वॉइन (DogeCoin) $0.1617 (-) 0.13% (-)10.51%
कार्डानो (Cardano) $0.5044 (-)2.11% (-)12.82%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई और कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में $19.6 हजार करोड़ (₹17.38 लाख करोड़) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 18.59% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.29% कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 58.85% हिस्सेदारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।