केंद्र सरकार ने अरबपति उद्योगपति और अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को CRPF कमांडो के घेरे वाली ‘जेड कैटेगरी (Z category) की सुरक्षा प्रदान की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। गौतम अडानी को यह सुरक्षा देश के सभी कोने में मिलेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी को Z कैटेगरी की सुरक्षा ‘भुगतान के आधार’पर मुहैया कराई गई है और इस पर करीब 15-20 लाख रुपये प्रति माह खर्च आने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तैयार की गई रिस्क परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर 60 वर्षीय गौतम अडानी को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की वीआईपी सिक्योरिटी विंग को यह जिम्मेदारी संभालने को कहा है और इसके दस्ता ने अब अडानी के सुरक्षा की कमान संभाल ली है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने 2013 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ‘Z प्लस’ कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी। इसके कुछ सालों के बाद उनकी पत्नी नीता अंबानी को इस एक कैटेगरी कम की सुरक्षा मुहैया कराई गई।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।