प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) कल यानी गुरुवार 18 अगस्त को सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन फोर्जिंग (Sona BLW Precision Forgings Ltd) में अपनी हिस्सेदारी एक ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है। ब्लैकस्टोन ने अपनी सहयोगी फर्म- सिंगापुर VII टोपको III पीटीई के जरिए Sona BLW में निवेश किया हुआ है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैकस्टोन को हिस्सेदारी बेचने से करीब 4,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
बुधवार 17 अगस्त को जारी टर्म डील के मुताबिक ब्लैकस्टोन, सोना BLW के 7.94 करोड़ शेयर या अपनी 13.6 प्रतिशत हिस्सेदारी को 500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। यह सोना BLW प्रेसिजन फोर्जिंग के बुधवार को बंद बाजार भाव से करीब 5 फीसदी कम है। नोमुरा इस डील की इकलौती ब्रोकर है।
सोना BLW जून 2021 में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी। सोना BLW का आईपीओ आने से ब्लैकस्टोन की इस कंपनी में अपनी सहयोगी- सिंगापुर VII टोपको III पीटीई के जरिए 66.28 फीसदी हिस्सेदारी थी। IPO में सिंगापुर VII टोपको III पीटीई ने अपनी करीब आधी हिस्सेदारी 5,250 करोड़ रुपये में बेच दी। इसके बाद ब्लैकस्टोन की सहयोगी कंपनी की हिस्सेदारी सोना BLW में घटकर 34.18 फीसदी आ गई थी।
जून 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, सिंगापुर VII टोपको III पीटीई के पास सोना BLW की फिलहाल 34.12 फीसदी हिस्सेदारी है। इस बीच सोना BLW के शेयर बुधवार 17 अगस्त को BSE पर करीब 5.5 फीसदी गिरकर 539.10 रुपये के भाव पर बंद हुए।
सोना BLW का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 75.84 करोड़ रुपये रहा था, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 82.23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में 17.67 फीसदी बढ़कर 589.22 करोड़ रुपये रहा।
हाल ही में, जेपी मॉर्गन ने सोना BLW के शेयरों को 'अंडरवेट' रेटिंग देते हुए इसे 485 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवर करना शुरू किया है। यह मौजूदा भाव से कंपनी के शेयरों में 15 प्रतिशत की गिरावट का सुझाव देता है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।