Milk Price: बेंगलुरु में मिल रहा है 46 रुपये में फुल क्रीम, यहां रेट बाकी राज्यों से 16 रुपये तक है कम, जानें कारण

अभी हाल में ही अमूल और मदर डेयरी ने उत्तर भारत में दूध के दाम बढ़ाए हैं लेकिन दक्षिण में ऐसा शहर है जहां कम रेट पर दूध मिल रहा है। ये शहर है बेंगलुरु जहां फुल क्रीम दूध 46 रुपये प्रति लीटर और टोंड दूध 38 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 7:21 PM
Story continues below Advertisement
अमूल की फुल क्रीम दूध की एक लीटर की थैली 62 रुपये की है।

Milk Price: क्या आप भी दूध की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं? कितना अच्छा हो अगर आपको फुल क्रीम दूध 46 रुपये प्रति लीटर और टोंड दूध 38 रुपये प्रति लीटर मिलने लगे। आपको कम कीमत पर दूध लेना अच्छा लगेगा। अभी हाल में ही अमूल और मदर डेयरी ने उत्तर भारत में दूध के दाम बढ़ाए हैं लेकिन दक्षिण में ऐसा शहर है जहां कम रेट पर दूध मिल रहा है। ये शहर है बेंगलुरु जहां फुल क्रीम दूध 46 रुपये प्रति लीटर और टोंड दूध 38 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि बाकी पूरे देश में फुल क्रीम की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।

अभी इतनी है कीमत

अमूल के 2 रुपए प्रति लीटर दूध की कीमतें बढ़ाने के बाद 500 ml अमूल गोल्ड मिल्क की कीमत अब 31 रुपए हो गई है। वहीं Amul Taaza का यही पैकेट 25 रुपए और Amul Shakti का 500 ml दूध 28 रुपए का मिलेगा। अमूल की फुल क्रीम दूध की एक लीटर की थैली 62 रुपये की है। बुधवार से एक लीटर फुल क्रीम मदर डेयरी दूध की कीमत बढ़कर 61 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 59 रुपए प्रति लीटर थी। ये रेट अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर और मुंबई में हैं।


चेन्नई में दाम

चेन्नई में लोकल डेयरी कोऑपरेटिव टोंड मिल्क 40 रुपये और फुल क्रीम दूध 48 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, हैदराबाद में विजया नाम से दूध लोकल डेयरी कोऑपरेटिव 48 रुपये में टोंड और 66 रुपये में फुल क्रीम दूध मिल रहा है।

बेंगलुरु में सबसे कम है कीमत

देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले बेंगलुरु में कीमत 16 रुपये प्रति लीटर कम है। यहां फुल क्रीम दूध 46 रुपये प्रति लीटर और टोंड दूध 38 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसका बड़ा कारण सप्लाई ज्यादा और डिमांड कम होना है। साल 2008 कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर फेडरेशन या KMF के साथ मिल्ड प्रड्यूसर को जोड़ने के लिए 2 रुपये प्रति लीटर का इंसेटिव दिया गया। बाद में इसे बढ़ाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया। इस इंसेटिव के कारण दूध का प्रोडक्शन बढ़ गया। कुछ समय बाद डिमांड कम और सप्लाई ज्यादा हो गई जिसके बाद रेट कम करने पड़े।

Cabinet Decisions: सरकार ने ECLGS का फंड 50,000 करोड़ रुपये बढ़ाया, जानिए किसे होगा फायदा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।