Milk Price: क्या आप भी दूध की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं? कितना अच्छा हो अगर आपको फुल क्रीम दूध 46 रुपये प्रति लीटर और टोंड दूध 38 रुपये प्रति लीटर मिलने लगे। आपको कम कीमत पर दूध लेना अच्छा लगेगा। अभी हाल में ही अमूल और मदर डेयरी ने उत्तर भारत में दूध के दाम बढ़ाए हैं लेकिन दक्षिण में ऐसा शहर है जहां कम रेट पर दूध मिल रहा है। ये शहर है बेंगलुरु जहां फुल क्रीम दूध 46 रुपये प्रति लीटर और टोंड दूध 38 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि बाकी पूरे देश में फुल क्रीम की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।
अमूल के 2 रुपए प्रति लीटर दूध की कीमतें बढ़ाने के बाद 500 ml अमूल गोल्ड मिल्क की कीमत अब 31 रुपए हो गई है। वहीं Amul Taaza का यही पैकेट 25 रुपए और Amul Shakti का 500 ml दूध 28 रुपए का मिलेगा। अमूल की फुल क्रीम दूध की एक लीटर की थैली 62 रुपये की है। बुधवार से एक लीटर फुल क्रीम मदर डेयरी दूध की कीमत बढ़कर 61 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 59 रुपए प्रति लीटर थी। ये रेट अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर और मुंबई में हैं।
चेन्नई में लोकल डेयरी कोऑपरेटिव टोंड मिल्क 40 रुपये और फुल क्रीम दूध 48 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, हैदराबाद में विजया नाम से दूध लोकल डेयरी कोऑपरेटिव 48 रुपये में टोंड और 66 रुपये में फुल क्रीम दूध मिल रहा है।
बेंगलुरु में सबसे कम है कीमत
देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले बेंगलुरु में कीमत 16 रुपये प्रति लीटर कम है। यहां फुल क्रीम दूध 46 रुपये प्रति लीटर और टोंड दूध 38 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसका बड़ा कारण सप्लाई ज्यादा और डिमांड कम होना है। साल 2008 कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर फेडरेशन या KMF के साथ मिल्ड प्रड्यूसर को जोड़ने के लिए 2 रुपये प्रति लीटर का इंसेटिव दिया गया। बाद में इसे बढ़ाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया। इस इंसेटिव के कारण दूध का प्रोडक्शन बढ़ गया। कुछ समय बाद डिमांड कम और सप्लाई ज्यादा हो गई जिसके बाद रेट कम करने पड़े।