Crompton Greaves को 9.54 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड पेनल्टी, जानिए डिटेल

Crompton Greaves: 5 जुलाई 2024 की तारीख वाले डिमांड नोटिस में वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए कुल ₹9.54 करोड़ का क्लेम किया गया है। इस राशि में ₹2.38 करोड़ का कर बकाया, ₹4.77 करोड़ का जुर्माना और कुल ₹2.38 करोड़ का ब्याज शामिल है

अपडेटेड Jul 07, 2024 पर 7:30 PM
Story continues below Advertisement
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (CGCEL) को 9.54 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड पेनल्टी मिला है।

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (CGCEL) को 9.54 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड पेनल्टी मिला है। कंपनी को यह पेनल्टी वसई-विरार सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से मिला है। कंपनी ने आज 7 जुलाई को यह जानकारी दी। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.20 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 409.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 26,324 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 436.60 रुपये और 52-वीक लो 262.10 रुपये है।

Crompton Greaves: टैक्स डिमांड से जुड़ी डिटेल

5 जुलाई 2024 की तारीख वाले डिमांड नोटिस में वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए कुल ₹9.54 करोड़ का क्लेम किया गया है। इस राशि में ₹2.38 करोड़ का कर बकाया, ₹4.77 करोड़ का जुर्माना और कुल ₹2.38 करोड़ का ब्याज शामिल है।


विशेष रूप से वर्ष 2014-15 के लिए डिमांड में टैक्स के रूप में ₹1.42 करोड़, पेनल्टी के रूप में ₹2.85 करोड़ और ब्याज के रूप में ₹1.42 करोड़ शामिल हैं। वहीं, वर्ष 2015-16 में डिमांड में टैक्स के रूप में ₹95 लाख, पेनल्टी के रूप में ₹1.91 करोड़ और ब्याज के रूप में ₹95 लाख शामिल हैं। यह असेसमेंट ऑर्डर महाराष्ट्र नगर निगम (लोकल बॉडी टैक्स) नियम के नियम 33(11) के तहत उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी किया गया।

आदेश के खिलाफ अपील करेगी Crompton Greaves

कंपनी वसई-विरार सिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के आयुक्त के समक्ष इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कहा, "मामले की गुणवत्ता, मौजूदा कानून और सलाहकार की सलाह के आधार पर, कंपनी वसई-विरार सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आयुक्त के समक्ष इस आदेश के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है और अपीलकर्ता अधिकारियों से उचित रूप से अनुकूल परिणाम की उम्मीद करती है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।