Credit Cards

Cryptocurrency Prices Today May 02: आज बिटकॉइन में नजर आई तेजी, ये रहा क्रिप्टो बाजार का हाल

Cryptocurrency Prices Today May 02: बिटकॉइन अभी 31.51 लाख रुपये पर कारोबार करता नजर आया

अपडेटेड May 02, 2022 पर 8:54 AM
Story continues below Advertisement
बिटकॉइन में नजर आई तेजी लेकिन कल की तुलना में कम है बढ़त।

Cryptocurrency Prices Today May 02: आज ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार ग्रीन साइन पर कारोबार करता नजर आया। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार की मार्केट कैपिटल 1.74 ट्रिलियन डॉलर रही। इसमें कल की तुलना में 3.07 फीसदी की बढ़त रही। बीते 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम 81.96 बिलियन डॉलर रहा और इसमें कुल मिलाकर 1.53 फीसदी की गिरावट रही।

ये रहा क्रिप्टो बाजार में कारोबार

DeFi  का मौजूदा कुल वॉल्यूम 9.16 बिलियन डॉलर रहा। बीते 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट के कारोबार में 11.8 फीसदी की बढ़त ही। सभी क्रिप्टो कॉइन का वॉल्यूम 69.57 बिलियन डॉलर रहा। ये बीते 24 घंटों में कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम का 84.88 फीसदी रहा।


बिटकॉइन की कीमत

बिटकॉइन अभी 31.51 लाख रुपये पर कारोबार करता नजर आया। ये क्रिप्टो बाजार की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इसकी मार्केट में हिस्सेदारी 42.15 फीसदी रही। CoinMarketCap  डेटा के अनुसार इसमें कल के मुकाबले 0.23 फीसदी की गिरावट आई।

Berkshire Hathaway की सालाना मीटिंग

अब तक की बड़ी खबर ये रही की Berkshire Hathaway की सालाना मीटिंग 2022 में चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे और वाइस चेयरमैन Charlie Munger नजर आए। उन्होंने सालाना मीटिंग में निवेश के फैसलों और मार्केट ट्रेंडस को लेकर बातचीत की। बफे और मुंगेर लंबे समय से बिटकॉइन के आलोचक रहे हैं। उन्होंने सालाना बैठक में बिटकॉइन की पूरी तरह से निंदा की।

बफे ने क्रिप्टोकरेंसी के लिए कही ये बात

बफे के अनुसार एसेट्स को मूल्य देने के लिए कुछ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीजें केवल इसलिए वैल्यू का दावा नहीं कर सकतीं क्योंकि कोई और इसके लिए अधिक पेमेंट करने को तैयार है। Charlie Munger ने बिटकॉइन को ‘बेवकूफ और दुष्ट’ कहा। उन्होंने इसे बेवकूफ इसलिए कहा क्योंकि वह उम्मीद करता है कि इसका मूल्य शून्य हो जाएगा और बुरा इसलिए कहा क्योंकि यह अमेरिकी फाइनेंशियल सिस्टम को अस्थिर कर सकता है।

 

Cryptocurrency Prices Today May 02: आज बिटकॉइन में नजर आई तेजी। Cryptocurrency Prices Today May 02: आज बिटकॉइन में नजर आई तेजी।

 

Market live updates: SGX Nifty दे रहा बाजार के कमजोरी के साथ खुलने के संकेत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।