03:50PM
03:50PM
MAHINDRA HOLIDAYS Q4:31 मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी को 10 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 16.2 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ है। चौथी तिमाही में कंपनी की कंसो आय 465 करोड़ रुपए से बढ़कर 542 करोड़ रुपए और कंसो EBITDA 44 करोड़ रुपए से बढ़कर 88 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, EBITDA मार्जिन 9.54% से बढ़कर 16.22% रही है।
03:40PM
MARKETS AT CLOSE:शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी आती दिखी है। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। IT और ऑटो शेयरों में भी गिरावट रही। हालांकि मेटल, बैंकिंग, FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 85 अंक गिरकर 56,976 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 33 अंक गिरकर 17,069 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी बैंक 76 अंक चढ़कर 36,164 पर बंद हुआ है। मिडकैप 177 अंक गिरकर 29,703 पर बंद हुआ है।
03:32PM
INOX LEISURE की FY23 में 77 नए स्क्रीन्स खोलने की योजना है।
03:30PM
MEGHMANI ORGANICS Q4: चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 36 Cr से बढ़कर 102.2 Cr करोड़ रुपए और आय आय 463.1 Cr से बढ़कर 812 करोड़ रुपए रही है।
03:25PM
DWARIKESH SUGAR Q4:31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में मुनाफा 48 करोड़ से बढ़कर 60 करोड़ (YoY) रुपए और आय 600 करोड़ रुपए से घटकर 475 करोड़ रुपए रही है। EBITDA 82 करोड़ रुपए से बढ़कर 102 करोड़ रुपए और EBITDA मार्जिन 13.74% से बढ़कर 21.57% पर रही है।
03:20PM
SAREGAMA Q4:31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में सारेगामा का मुनाफा सालाना आधार पर 37 करोड़ रुपए से बढ़कर 48 करोड़ रुपए पर और आय 123 करोड़ रुपए से बढ़कर 180 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, EBITDA 34 करोड़ रुपए से बढ़कर 51 करोड़ रुपए पर और EBITDA मार्जिन 27.85% से बढ़कर 28.56% पर रहा है।
03:10PM
INOX LEISURE Q4:31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में INOX LEISURE का घाटा घाटा 93 Cr से घटकर 28 Cr (YoY) रुपए पर आ गया है। वही, आय 90 Cr से बढ़कर 317 Cr (YoY) रुपए पर आ गई है।
03:05PM
SHAKTI PUMPS Q4:31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में SHAKTI PUMPS का मुनाफा सालाना आधार पर 31 करोड़ रुपए से घटकर 22 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, आय 320 करोड़ रुपए से बढ़कर 385 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि एबिटडा 50 करोड़ से घटकर 36 करोड़ रुपए पर और EBITDA मार्जिन 15.62% से घटकर 9.43% पर रही है। कंपनी ने 2/Sh डिविडेंड का एलान भी किया है।
03:00PM
HDFC Q4: देश की दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन नतीजों के मुताबिक चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3700 करोड़ रुपए रह है जबकि इसके 3306 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 16.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि के 3179.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 3700 करोड़ रुपए पर रहा है।
31 मार्च 2022 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी की ब्याज आय 4601 करोड़ रुपए पर रही है। हालांकि इसके 4358.3 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। कंपनी की ब्याज आय में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिल है। ये पिछले साल की चौथी तिमाही के 4064.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 4601 करोड़ रुपए पर रहा है।
HDFC के बोर्ड ने मार्च 2022 में खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 30 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड का भी एलान किया है जो पिछले साल घोषित 23 रुपए प्रति शेयर डिवींडेंड से ज्यादा है। कंपनी के बोर्ड ने NCDs के जरिए 1.25 लाख करोड़ रुपए जुटाने को भी मंजूरी दे दी है।
02:40PM
SML Isuzu: अप्रैल महीनें में SML Isuzu की कुल बिक्री सालाना आधार पर 242% बढ़कर 1044 यूनिट रही है। वहीं, PV बिक्री 785% बढ़कर 646 यूनिट रही है। कार्गो व्हीकल बिक्री 72% बढ़कर 398 यूनिट रही है।
02:35PM
IDBI Bank Q4: वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में IDBI Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 519 करोड़ रुपए से बढ़कर 690 करोड़ रुपए पर और ब्याज आय 3 240 करोड़ से घटकर 2,420.5 करोड़ रुपए पर रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA 20.56% से घटकर 19.14% पर और नेट NPA 1.70% से घटकर 1.27% पर रहा है। तिमाही आधार पर NIM 3.88% से बढ़कर 3.97% पर रहा है।
02:25PM
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में दबाव कायम है। निफ्टी 17000 के नीचे बना हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी में गिरावट थोड़ी कम है। निफ्टी में 17000 पर जोरदार रस्साकसी चल रही है। इस स्तर पर कॉल और पुट दोनों राइटर्स हावी हैं। हालांकि कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी है। वहीं बैंक निफ्टी में 36000 के स्तर पर राइटर्स जमे हैं।
02:05PM
LIC के आईपीओ में एंकर इनवेस्टर्स ने खूब दिलचस्पी दिखाई है। 2 मई को खुलने के थोड़ी देर बाद ही एंकर इनवेस्टर्स पोर्शन ओवर सब्सक्राइब्ड हो गया। सीएनबीसी टीवी-18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। माना जा रहा है कि इस इश्यू में सोमवार को नोर्गेस बैंक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट और जीआईसी ने इनवेस्ट किया है। नोर्गेस बैंक नॉर्वे का सॉवरेन वेल्थ फंड है, जबिक जीआईसी सिंगापुर का सॉवरेन वेल्थ फंड है। एलआईसी आईपीओ से करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इसके लिए उसने 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर वह एंकर इनवेस्टर्स से 5,630 करोड़ रुपये जुटा रही है।
01:45PM
CG POWER Q4:कंसो मुनाफा 992 करोड़ रुपए से घटकर 111 Cr (YoY) करोड़ रुपए और कंसो आय 1,118 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,560 करोड़ रुपए रही है। कंसो EBITDA 62 करोड़ रुपए से बढ़कर 171 करोड़ रुपए और कंसो EBITDA मार्जिन 5.59 फीसदी से बढ़कर 11.49 फीसदी रही है।
01:20PM
SHILPA MEDICARE की तेलंगाना इकाई को US FDA से 4 आपत्तियां मिली हैं। 26-29 अप्रैल के बीच इकाई की जांच हुई थी। वहीं, WELSPUN CORP को IOCL से 706 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।
01:15PM
DEVYANI INTL Q4(YoY):चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 61 करोड़ रुपए से बढ़कर 76 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, कंसो आय 433 करोड़ रुपए से बढ़कर 590 करोड़ रुपए रही है। इस अवधि में कंपनी का कंसो EBITDA 117 करोड़ रुपए से बढ़कर 140 करोड़ रुपए और कंसो EBITDA मार्जिन 26.9% से घटकर 23.6% पर रही है।
01:07PM
ऑनलाइन गेम्स, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर GST रेट तय करने को लेकर GoM की बैठक शुरू हो गई है। एंट्री फीस, सर्विसेज पर 30% GST का प्रस्ताव है। एंट्री फीस, सर्विसेज पर 115% सरचार्ज का प्रस्ताव भी है। बता दें कि ऑनलाइन गेम्स एसोसिएशन GST का विरोध कर रहा है। मेघालय CM की अध्यक्षता में GoM की बैठक जारी है। टैक्स डिमांड पर GST विभाग में कई मामले लंबित हैं। गेमिंग कंपनियों पर 6,000 करोड़ रुपए का GST बकाया है।
01:05PM
COAL INDIA:अप्रैल में पावर प्लांट्स के लिए कोयले की सप्लाई सालाना आधार पर 16% बढ़ी है। अप्रैल कोल सप्लाई 16 फीसदी बढ़कर 4.97 करोड़ टन रही है।
01:00PM
AJANTA PHARMA का बोर्ड 10 मई को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा।
12:58PM
Bk of India ने बचत खाते पर ब्याज दर में 0.15 फीसदी कटौती की है। खाते में 1 रुपए तक के जमा पर ब्याज दर में 0.15% कटौती की गई है।
12:55PM
TCS ने TCS OmniStore के लिए Duluth Trading Company के साथ करार किया है। उधर CYIENT ने भी चिप डिजाइन के लिए IIT हैदराबाद के साथ करार किया है।
12:40PM
Augmont Gold For All की रेनिशा चेनानी ने सीएनबीसी-आवाज़ से हुई अपनी बातचीत में कहा कि अब हम 100-500 रुपए से भी सोना खरीद सकते हैं। सोने में पिछले 40 सालों में 10 फीसदी का रिटर्न मिला है। इंटरनेशनल सेंटीमेंट का सोने पर असर पड़ता है। रूस-यूक्रेन युद्ध का सोने की कीमतों पर असर पड़ा है। मांग के कारण सोने की कीमतों में तेजी दिखी है। इक्विटी मार्केट दबाव में हो तो सोने में तेजी दिखती है। कोरोना काल में भी सोने की मांग में तेजी रही। सोने में निवेश के विकल्प की बात करें तो गहने, सिक्के, बार,सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, ETF या म्यूचुअल फंड,वायदा और डिजिटल गोल्ड में खरीदारी की जा सकती है।
रेनिशा चेनानी का कहना है कि निवेश के लिए डिजिटल गोल्ड बेहतर विकल्प है। डिजिटल गोल्ड में बेहद छोटी रकम से निवेश संभव है। 100 रुपए से भी डिजिटल गोल्ड में निवेश संभव है। फिजिकल गोल्ड खरीदने के लिए कम से कम 5000-6000 रुपए चाहिए। डिजिटल गोल्ड में सर्टिफाइड 24 कैरेट सोना मिलता है। डिजिटल गोल्ड में मेकिंग चार्ज नहीं देना पड़ता है। डिजिटल गोल्ड सिर्फ 3% GST देना पड़ता है। डिजिटल गोल्ड के दाम पूरे देश में समान रहते हैं। कहीं से भी कभी भी खरीदारी करना संभव है। SPI के लिए सोने में निवेश की सलाह है।
12:30PM
Augmont Gold For All अक्षय तृतीया पर 2 ऑफर लाई है। इसके तहत डिजिटल सोने की खरीद पर डिजिटल चांदी फ्री मिलेगी। 24 घंटे में चांदी ग्राहक के खाते में आ जाएगी। गोल्ड एटम्स ऑफर में कंपनी सोने-चांदी के तोहफे दे रही है। गिफ्ट करेने के लिए गोल्ड एटम्स अच्छा विकल्प है।
12:20PM
Easy Trip ने करेंसी एक्सचेंज सेवा लॉन्च करने की योजना का एलान किया है। कंपनी FFMC(Full-Fledged Money Changer License) के लिए RBI में अर्जी देगी।
12:10PM
सरकार ने सोने-चांदी के बेस इंपोर्ट प्राइस में कटौती का एलान किया है। गोल्ड बेस इंपोर्ट प्राइस में 23 डॉलर प्रति 10 ग्राम की और चांदी की बेस इंपोर्ट प्राइस में 50 डॉलर प्रति किलो की कटौती की गई है।
12:06PM
INDIA PMI DATA (MoM): अप्रैल मैन्युफैक्चरिंग PMI 54 से बढ़कर 54.7 पर आ गई है।
12:00PM
STEEL STRIPS का अप्रैल टर्नओवर सालाना आधार पर 39.89 फीसदी बढ़कर 329 करोड़ रुपए पर रहा है।
11:55AM
बाजार में कमजोरी कायम, निफ्टी 17 हजार के नीचे
हफ्ते के पहले दिन बाजार में कमजोरी देखने के मिल रही है। ग्लोबल संकेतों ने मूड बिगाड़ दिया है। निफ्टी 17 हजार के नीचे चला गया है। INFOSYS,TCS और RIL ने बाजार पर दबाव बनाया है। निफ्टी बैंक 200 अंक गिरा है। मिडकैप इंडेक्स में सबसे अधिक करीब एक फीसदी की कमजोरी है। बिकवाली के चौतरफा दबाव के बीच निफ्टी IT इंडेक्स 2 फीसदी फिसला है। WIRPO नतीजों के बाद 3 फीसदी टूटा है। मेटल, रियल्टी, बैंकिंग-फाइनेंस, एनर्जी और फार्मा शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
11:35AM
अप्रैल में खूब बिक्री गाड़ियां, शेयरों में सुस्ती
अप्रैल में अच्छी बिक्री के बावजूद ऑटो शेयर रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं। TATA MOTOR, EICHER, M&M ASHOK LEYAND और HERO MOTO की बिक्री बढ़ी है। लेकिन MARUTI, BAJAJ AUTO के सेल्स में गिरावट आई है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज करीब एक फीसदी नीचे है।
11:32AM
एंजेल वन के समीत चाव्हाण का कहना है कि निफ्टी जब तक 16,900–16,800 के ऊपर है तब तक इसमें तेजी आने की पूरी संभावना है। पिछले दो हफ्तों के रेंज बाउंड कारोबार के बाद डेली टाइम फ्रेम चार्ट ट्राइएंगल पैटर्न के संकेत दे रहे हैं और भाव अपने शीर्ष बिंदु के करीब दिख रहा है। अब किसी भी तरफ ब्रेक आउट देखने को मिल सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,400–17,450 का रेंज काफी अहम है। अगर ये बाधा टूटती है तो कई अच्छे स्टॉक इस तेजी में भागीदारी करते नजर आएंगे। वहीं अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे जाता है तो इसमें और कमजोरी आ सकती है।
अधिकांश इंडेक्स इस समय अहम मोड़ पर दिख रहे हैं। आगे के मूव के लिए इनको किसी ट्रिगर का इंतजार है। हमें मई महीनें के शुरुआत में ही एक ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। जिससे एक बार फिर ट्रेडरों के चेहरों पर मुस्कान आ सकती है।
समीत चाव्हाण के आज के 2 बॉय काल जिनमें इसी हफ्ते हे सकती है जोरदार कमाई
Coromandel International: Buy | LTP: Rs 894.55 |इस स्टॉक में 854 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 952 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस हफ्ते इस शेयर में 6.4 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Hindalco Industries: Buy | LTP: Rs 482.65 |इस स्टॉक में 466 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 508 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस हफ्ते इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
11:30AM
Brokerages on SBI Cards
Nomura की SBI Cards पर राय
Nomura ने SBI Cards पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं।
मारुति का मुनाफा और आय दोनों बढ़ी, जानें स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेजेस की निवेश राय
JPM की SBI Cards पर राय
JPM ने SBI Cards पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की स्पेंड ग्रोथ बरकरार है। हालांकि NIM पर दबाव देखने को मिला है। कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं। वहीं खर्च में बढ़ोतरी और एसेट क्वालिटी में सुधार नजर आया है।
Kotak Inst Eqt की SBI Cards पर राय
Kotak Inst Eqt ने SBI Cards पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का 50% का मजबूत स्पेंड ग्रोथ है जबकि कार्ड ग्रोथ 17% रहा है। कंपनी ने FY23 में सॉलिड बैलेंसशीट के साथ एंट्री की है।
11:20AM
Yes Bank पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस
Yes Bank Share : सोमवार को बीएसई (BSE) पर यस बैंक के शेयरों में 5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। शनिवार को यस बैंक ने मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के लिए 367 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जिसका उसके शेयर को फायदा मिला। वहीं बीते साल समान तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2021 के दौरान बैंक को 3,788 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में निर्मल बंग के एनालिस्ट्स ने कहा, बैंक के कमजोर रिटर्न रेश्यो के साथ ही लार्ज कैप बैंकों के आकर्षक मूल्यांकन के चलते फिलहाल यस बैंक लिए अनुकूल हालात बनने मुश्किल हैं। ब्रोकरेज ने 12.8 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ यस बैंक पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखी है।
इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर का लेंडर एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है और उसके जून के अंत तक अपने सभी बैड लोन इस कंपनी में ट्रांसफर करने का अनुमान है।
11:00AM
NMDC:सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल में NMDC की आयरन ओर बिक्री 9% बढ़ी है और ये 34 लाख टन रही है। अप्रैल कंपनी का आयरन ओर प्रोडक्शन 1% बढ़कर 32 लाख टन रहा है।
10:40AM
M&M AUTO SALES: अप्रैल में M&M की ट्रैक्टर बिक्री 40,939 यूनिट रही है। हालांकि इसके 31,600 यूनिट पर रहने का अनुमान था। कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 49% बढ़कर 40,939 यूनिट रहा है। वहीं, इस अवधि में कुल कुल ऑटो बिक्री 25% बढ़कर 45,640 यूनिट रही है। हालांकि इसके 48,700 यूनिट रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, कुल PV बिक्री 23% बढ़कर 22,526 यूनिट रही है। कुल 3-व्हीलर बिक्री 47% बढ़कर 3,009 यूनिट रही है। कुल ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 10% बढ़कर 1,534 यूनिट और कुल एक्सपोर्ट 35% बढ़कर 2,703 यूनिट रहा है।
10:30AM
APRIL AUTO SALES:अप्रैल में Bajaj Auto की कुल बिक्री सालाना आधार पर 20% घटी है और ये 3.10 लाख यूनिट पर रही है। घरेलू बिक्री 24% घटकर 1.02 लाख यूनिट पर रही है। एक्सपोर्ट 18% घटकर 2.08 लाख यूनिट रही है। 2-व्हीलर बिक्री 19% घटकर 2.81 लाख यूनिट और 3-व्हीलर बिक्री 27% घटकर 29,063 यूनिट रही है।
10:10AM
HERO moto:अप्रैल में कंपनी की कुल बिक्री 4.19 लाख यूनिट रही है। इसके 4.5 लाख रहने का अनुमान था। अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 4.19 लाख यूनिट रही है। कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 3.92 लाख यूनिट रही है। वहीं, स्कूटर बिक्री 21 फीसदी घटकर 25,995 यूनिट रही है।
10:00AM
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे कमजोर खुला है। रुपया आज 76.43/$ के मुकाबले 76.50/$ पर खुला है।
09:55AM
IDFC FIRST BANK Q4: मुनाफा 128 करोड़ रुपए से बढ़कर 343 करोड़ रुपए पर (YoY) और ब्याज आय 36.2 फीसदी बढ़कर 2669 करोड़ रुपए पर रहा है।
09:50AM
CDSL Q4:CDSL का Q4 मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 78 करोड़ रुपए और आय 34 फीसदी बढ़कर 148 करोड़ रुपए रही है।
09:45AM
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आज ITDC के विनिवेश, एसेट मोनेटाइजेशन पर अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में ITDC के होटल Nilachal Ashok के विनिवेश पर फैसला संभव है।
09:35AM
ASHOK LEYLAND:अप्रैल में कंपनी की कुल बिक्री 11,847 यूनिट रही है। कुल बिक्री सालाना आधार पर 42% बढ़कर 11,847 यूनिट पर रही है। कुल घरेलू बिक्री 41% बढ़कर 11,197 यूनिट रही है। एक्सपोर्ट 379 से बढ़कर 650 यूनिट रहा है।
09:20AM
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की है। फिलहाल सेंसेक्स 387.12 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 56,673.75 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 143 अंक यानी 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 17000 के नीचे फिसल गया है।
09:07AM
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि ऑटो स्टॉक फोकस में हैं। नतीजों के दम पर ndusInd Bank और Wipro में भी ऐक्शन देखने को मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 631.42 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 56,429.45 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 178 अंक यानी 1.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 16925 के आसपास कारोबार कर रहा है।
08:58AM
Cryptocurrency Prices Today May 02: आज ग्लोबल क्रिप्टोकरेंस बाजार ग्रीन साइन पर कारोबार करता नजर आया। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटल 1.74 ट्रिलियन डॉलर रही। इसमें कल की तुलना में 3.07 फीसदी की बढ़त रही। बीते 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम 81.96 बिलियन डॉलर रहा और इसमें कुल मिलाकर 1.53 फीसदी की गिरावट रही।
DeFi का मौजूदा कुल वॉल्यूम 9.16 बिलियन डॉलर रहा। बीते 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट के कारोबार में 11.8 फीसदी की बढ़त ही। सभी क्रिप्टो कॉइन का वॉल्यूम 69.57 बिलियन डॉलर रहा। ये बीते 24 घंटों में कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम का 84.88 फीसदी रहा।
बिटकॉइन की कीमत अभी 31.51 लाख रुपये रहा। इसकी मार्केट में हिस्सेदारी 42.15 फीसदी रही। CoinMarketCap डेटा के अनुसार इसमें कल के मुकाबले 0.23 फीसदी की गिरावट आई।
08:50AM
पेट्रोल-डीजल की कीमत
Petrol-Diesel Price on 2nd May : मई का दूसरा दिन और हफ्ते का पहला दिन सोमवार आम लोगों के लिए राहत भरा रहा। सरकारी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने लगातार 27वें दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel prices) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। पेट्रोल के दाम कई शहरों में 100 रुपये के पार है। सबसे महंगा पेट्रोल 122.93 रुपये राजस्थान के गंगानगर और सबसे कम दाम 91.45 रुपये पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।
08:45AM
लगातार बढ़ रहा LIC के इश्यू का GMP
LIC IPO: देश के सबसे बड़े IPO का आज एंकर बुक खुलने वाला है। बाकी तमाम निवेशकों के लिए इश्यू 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। LIC के मेगा IPO से पहले, कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों के ग्रे मार्केट में अच्छी तेजी नजर आ रही है। पिछले 15 दिनों में LIC के इश्यू का GMP लगातार बढ़ रहा है। इस दौरान LIC का ग्रे मार्केट प्रीमियम 45 रुपए से बढ़कर 70 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि आज 2 मई को LIC के शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
LIC का इश्यू प्राइस 902-949 रुपए है। इस हिसाब से ग्रे मार्केट में आज LIC के शेयर 1020 (949+75) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। LIC के इश्यू में 6.48 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स इस इश्यू में निवेश करना चाहते हैं। कंपनी ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स को इश्यू प्राइस पर 60 रुपए का डिस्काउंट दे रही है जिसकी वजह से भी वो निवेश में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रिटेल इनवेस्टर्स और LIC के कर्मचारियों को 45 रुपए की छूट दी गई है।
08:40AM
INDUSIND BANK ने जारी किए तिमाही नतीजे
प्राइवेट सेक्टर के बैंक, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में मुनाफा 51.2 फीसदी बढ़कर 1,400.5 करोड़ रुपये रहा। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 926.07 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं तिमाही आधार पर बैंक का मुनाफा 12.8 फीसदी बढ़ा है क्योंकि दिसंबर तिमाही में इसने 1,241.39 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
बैंक को नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 12.7 फीसदी बढ़कर 3,985 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,534.61 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही में बैंक को नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3,793.51 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह तिमाही आधार पर NII में 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Wipro Q4 नतीजे
भारत की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने आज यानी 29 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 3,087.3 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि एनालिस्ट के अनुमान के मुताबिक ही रहा है।
चौथी तिमाही में कंपनी की रुपये में होने वाली आय 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 20,967.5 करोड़ रुपये रही है जो कि पिछली तिमाही में 20,432.3 करोड़ रुपये पर रही थी।
31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का एबिट तीसरी तिमाही के 3,553.5 करोड़ रुपये से घटकर 3,511.1 करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि इसी अवधि में कंपनी की एबिट मार्जिन तीसरी तिमाही के 17.4 फीसदी से घटकर 16.74 फीसदी पर आ गई है।
चौथी तिमाही में कंपनी की डॉलर में होने वाली आय तिमाही आधार पर 3.1 फीसदी की बढ़त के साथ 272.17 करोड़ डॉलर रही है जबकि इसके CNBC-TV18 के पोल में 272.3 करोड़ डॉलर पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं इसी साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की डॉलर में होने वाली आय 263.97 करोड़ डॉलर रही थी।
TATA CHEMICALS
चौथी तिमाही में टाटा केमिकल्स की आय सालाना आधार पर 32% की बढ़त के साथ 3,480.67 करोड़ रुपए पर आ गई है। ये पिछले साल की दूसरी तिमाही में 2,636.21 करोड़ रुपए पर रही थी। वहीं, मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि के 11.77 करोड़ रुपए से बढ़कर 438.17 रुपए पर आ गया है। EBITDA 282.72 करोड़ रुपए से बढ़ कर 657.30 करोड़ रुपए पर और EBITDA Margin 10.72 फीसदी से बढ़कर 18.88 फीसदी पर आ गया है।
08:30AM
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 235 अंक यानी 1.37 फीसदी कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 26704.60 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स, ताइवान का बाजार, चीन का बाजार और हांगकांग का बाजार आज बंद है। वहीं, कोस्पी में 0.63 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।
08:20AM
ब्याज दरों पर कल से फेड की दो दिवसीय बैठक शुरू होने वाली है। उधर सप्लाई की दिक्कतों के चलते क्रूड में मजबूती देखने को मिल रही है। क्रूड कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी का रूख कायम है। इस बीच आज कई ग्लोबल मार्केट में छुट्टी है। UK,रूस, हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर और चीन के बाजार बंद है।
शुक्रवार को US मार्केट में भारी बिकवाली दिखी थी। तीनों अहम अमेरिकी इंडेक्स DOW, NASDAQ और S&P 500 इंडेक्स 3 फीसदी से 4 फीसदी तक फिसले थे। Amazon और Appple जैसे टेक शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। जून 2020 के बाद S&P 500 में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इस साल मिडकैप इंडेक्स Russell 1000 20 फीसदी तक टूटा है।
08:05AM
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16978और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16853 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17302 फिर 17502 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35805और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35522 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36545 फिर 37002 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
07:50AM
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 19.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 17.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 14.34 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17300 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17500 पर भी 2.44 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 18100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 35.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 30.44 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 28.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
16000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17600 पर भी 2.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17300 पर 1.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 18100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Petronet LNG,Ipca Laboratories,Crompton Greaves Consumer Electricals, Tech Mahindra और Infosys के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
07:45AM
FII और DII आंकड़े
29 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3648.30 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3490.30 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
02 मई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
07:35AM
आज आने वाले नतीजे
आज यानी 2 मई को आने वाले HDFC, Britannia Industries, Alembic Pharmaceuticals, Astec Lifesciences, Adani Wilmar, Castrol India, CG Power and Industrial Solutions, Devyani International, Dwarikesh Sugar Industries, EIH Associated Hotels, IDBI Bank, Inox Leisure, JBM Auto, Jindal Stainless, Mahindra & Mahindra Financial Services, Mahindra Holidays & Resorts India, Meghmani Organics, NGL Fine-Chem, Olectra Greentech, Saregama India, Shakti Pumps (India) और Surana Solar के तिमाही नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी।
07:30 AM
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों के संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। SGX निफ्टी करीब 200 अंक नीचे दिख रहा है। एशिया में भी सुस्ती है। लेबर डे के मौके पर चीन, हॉन्ग कॉन्ग समेत कई बाजार आज बंद हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी तेज गिरावट रही थी। DOW 900 अंक से ज्यादा टूटा था। वहीं, नैस्डैक 4 फीसदी से ज्यादा फिसला था।
3.1% बढ़ा विप्रो का डॉलर रेवेन्यू
Q4 में विप्रो के नतीजे अनुमान के आसपास रहे हैं। इस अवधि में कंपनी का डॉलर रेवेन्यू 3.1 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन पर भी दबाव दिखा है। वहीं दूसरी ओर INDUSIND BANK के नतीजे अच्छे रहे हैं। बैंक के मुनाफे में 55 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। असेट क्वॉलिटी में भी सुधार दिखा है।
अप्रैल में खूब बिकी गाड़ियां
अप्रैल में ज्यादातर ऑटो कंपनियों की बिक्री में उछाल देखने को मिला है। टाटा मोटर्स ने 74 फीसदी ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। Eicher की बिक्री डबल से ज्यादा बढ़ी है। वहीं मारुति की बिक्री में हल्का दबाव देखने को मिला है। आज BAJAJ AUTO, M&M, TVS और ASHOK LEYLAND जैसी कंपनियों के आंकड़े का इंतजार रहेगा।
अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड GST कलेक्शन
अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपए के साथ रिकॉर्ड GST कलेक्शन देखने को मिला है। पहली बार GST वसूली 1.5 लाख करोड़ रुपए के पार जाती नजर आई है। अप्रैल में GST वसूली 25,000 करोड़ रुपए बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपए (MoM) पर आ गई है। अप्रैल में CGST कलेक्शन 33,159 करोड़ रुपए, SGST कलेक्शन 41,793 करोड़ रुपए और IGST कलेक्शन 81,939 करोड़ रुपए रहा है।
07:15 AM
आज HDFC,ब्रिटानिया के नतीजे
आज HDFC के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 4 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं, NII में 7 फीसदी की बढ़त संभव है। वहीं ब्रिटानिया के प्रॉफिट पर दबाव दिख सकता है। कच्चे माल की बढ़ती कीमतों का असर मार्जिन पर दिखेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।