Yes Bank Share : सोमवार को बीएसई (BSE) पर यस बैंक के शेयरों में 5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। शनिवार को यस बैंक ने मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के लिए 367 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जिसका उसके शेयर को फायदा मिला। वहीं बीते साल समान तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2021 के दौरान बैंक को 3,788 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
5 फीसदी की मजबूती के साथ खुलने के बाद में यस बैंक के शेयर में तेजी सीमित हो गई। पूर्वाह्न 11 बजे शेयर लगभग 1.5 फीसदी तेजी के साथ 13.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही में कुल एडवांसेज की तुलना में बैंक का एनपीए (NPA) 13.9 फीसदी रहा, जो सालाना आधार पर 150 बेसिस प्वाइंट और पिछली तिमाही की तुलना में 80 बेसिस प्वाइंट्स कम है।
मार्च तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 1,819 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 84 फीसदी ज्यादा है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 2.5 फीसदी हो गया, जबकि 8 फीसदी की लोन ग्रोथ दर्ज की गई।
क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में निर्मल बंग के एनालिस्ट्स ने कहा, बैंक के कमजोर रिटर्न रेश्यो के साथ ही लार्ज कैप बैंकों के आकर्षक मूल्यांकन के चलते फिलहाल यस बैंक लिए अनुकूल हालात बनने मुश्किल हैं। ब्रोकरेज ने 12.8 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ यस बैंक पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखी है।
इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर का लेंडर एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है और उसके जून के अंत तक अपने सभी बैड लोन इस कंपनी में ट्रांसफर करने का अनुमान है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने यस बैंक पर जारी एक नोट में कहा, “हम संकटग्रस्त एसेट्स के समाधान में देरी, 5.3 फीसदी के शुद्ध एक्सपोजर, बदलाव के दौरान कमजोर आरओई प्रोफाइल और लॉकइन शेयरों की एक्सपायरी के बाद ज्यादा सप्लाई से जुड़े जोखिमों के बारे में जानते हैं। हमने 14 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ होल्ड की रेटिंग बरकरार रखी है।”