एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसस लिमिटेड (SBI Cards and Payment Services Ltd (SBI Card) ने शुक्रवार को अपने नतीजे जारी करते हुए कहा कि सालाना आधार पर मार्च 2022 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़कर 580.86 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 175.42 करोड़ रुपये रहा था।
SBI Card ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 3016.10 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 2468.14 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर पूरे वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 64 प्रतिशत बढ़कर 1616.14 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 984.52 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2022 में कुल आय बढ़कर 11301.52 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 9713.58 करोड़ रुपये रही थी।
Nomura की SBI Cards पर राय
Nomura ने SBI Cards पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं।
JPM ने SBI Cards पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की स्पेंड ग्रोथ बरकरार है। हालांकि NIM पर दबाव देखने को मिला है। कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं। वहीं खर्च में बढ़ोतरी और एसेट क्वालिटी में सुधार नजर आया है।
Kotak Inst Eqt की SBI Cards पर राय
Kotak Inst Eqt ने SBI Cards पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का 50% का मजबूत स्पेंड ग्रोथ है जबकि कार्ड ग्रोथ 17% रहा है। कंपनी ने FY23 में सॉलिड बैलेंसशीट के साथ एंट्री की है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )