मारुति का मुनाफा और आय दोनों बढ़ी, जानें स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेजेस की निवेश राय

CITI ने Maruti पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 10700 रुपये तय किया है

अपडेटेड May 02, 2022 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी पर ब्रोकरेजेस से जानें कमाई की रणनीति

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited (Maruti) का सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1875 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।कंपनी की आय में भी इजाफा नजर आया है।

वित्त वर्ष 2022की चौथी तिमाही में Maruti का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर करीब 51 प्रतिशत बढ़कर 1875 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1241 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में Maruti की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 26,749 करोड़ रुपये रही। जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 24,034 करोड़ रुपये रही थी।


Brokerages on Maruti

CITI की Maruti पर राय

CITI ने Maruti पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 10700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसके प्रोडक्ट की मांग मजबूत है। नए लॉन्च से FY24 में मार्केट शेयर में बढ़त संभव हैं। हालांकि चिप की कमी की चिंताएं बरकरार हैं। इसकी वजह से डाउनसाइड रिस्क की संभावनाएं भी बनी हुई हैं।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Jefferies की Maruti पर राय

Jefferies ने Maruti पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 9100 रुपये से बढ़ाकर 10250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर 4Q EBITDA में 22% का उछाल नजर आया है। वहीं मार्जिन में लगातार दूसरे महीने सुधार दिखाई दिया है। इस EBITDA/व्हीकल 11 तिमाही की ऊंचाई पर पहुंच गया है।

UBS की Maruti पर राय

UBS ने Maruti पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 10000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की मार्जिन उम्मीद से बेहतर रही है। इतना ही नहीं इसके आगे भी ये बरकरार रहने की उम्मीद है। इन्होंने FY23 के लिए EBIT मार्जिन अनुमान 4.9% से बढ़ाकर 7.2% किया है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 02, 2022 9:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।