सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड May 02, 2022 पर 8:28 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स दोनों टीम के कैप्टन ने खेला है दांव

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) INDUSIND BANK <GREEN>

Q4 में NII 3985 करोड़ रुपये रही, लोन ग्रोथ 12.4% रहा


2) YES BANK <GREEN>

Q4 में NII 84.4% बढ़कर 1819.5 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 267.5 करोड़ रुपये रहा

3) WIPRO <RED>

Q4 में मार्जिन 0.60% गिरा, एट्रिशन रेट 22.70% से बढ़कर 23.80% हुआ

4) TATA CHEMICALS <GREEN>

Q4 में आय 32% बढ़कर 3,480.67 करोड़ रुपये रही, मुनाफा बढ़कर 438.17 करोड़ रुपये रहा

5) R&B DENIMS <GREEN>

Q4 में आय बढ़कर 101.3 करोड़ रुपये रही, मुनाफा बढ़कर 21.7 करोड़ रुपये रहा

6) GHCL <GREEN>

Q4 में आय 77% बढ़ी, EBITDA 113% बढ़ा, मुनाफा 126% बढ़ा

7) TITAN COMPANY <GREEN>

1 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण लागू होगा

8) KALYAN JEWELLERS <GREEN>

1 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण लागू होगा

9) THANGAMAYIL JEWELLERY <GREEN>

1 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण लागू होगा

10) TRIBHOVANDAS BHIMJI ZAVERI <GREEN>

1 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण लागू होगा

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- IDFC FIRST BANK (Red)

Q4 में NII 2669 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 342 करोड़, NIM 6.27% रही

2- THYROCARE (Red)

Q4 में आय 11% गिरकर 131 करोड़, मुनाफा 44% गिरकर 21.24 करोड़ रुपये रहा

3- RPG LIFE (Red)

Q4 में आय 10% गिरकर 104 करोड़ रुपये, मुनाफा 49% गिरकर 7.5 करोड़ रुपये रहा

4- SONATA SOFT (Red)

Q4 में आय 21.2% गिरकर 1464 करोड़ रुपये, मुनाफा 101 करोड़, मार्जिन 7.4% रही

5- SOLARA ACTIVE (Red)

Q4 में आय 19% गिरकर 361 करोड़, मुनाफा घटकर 1.81 करोड़ रुपये रहा

6- CAN FIN HOMES (Green)

Q4 में NII 27.75% बढ़कर 237 करोड़, मुनाफा 19.85% बढ़कर 123 करोड़ रुपये रहा

7- LG BALAKRISHNAN (Green)

Q4 में आय 12% बढ़कर 559 करोड़, मुनाफा 63.5 करोड़ रुपये रहा

8- Gujarat Gas (Green)

इंडस्ट्रियल ग्राहकों के लिए गैस की कीमतें बढ़ाई, शेयर में तेजी संभव

9- FINO PAYMENTS BANK (Red)

प्रोमोटर्स ने चेयरमैन की दोबारा नियुक्ति के खिलाफ वोट दिया। चेयरमैन महेंद्र कुमार चौहान के खिलाफ वोट दिया। इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पुनीता कुमार सिन्हा के खिलाफ भी वोटिंग हुई। ESOPs के नियमों में बदलाव का प्रस्ताव भी खारिज हुआ। LIC, ICICI Bank, ICICI GI, Blackstone, BPCL प्रोमोटर्स में शामिल हैं।

10- STAR HEALTH (Green)

Q4 में घाटा 86% कम होकर 82 करोड़ हुआ, कंबाइन रेश्यो 98.4% रहा

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 02, 2022 8:14 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।