Credit Cards

Global market:US मार्केट और एशिया से संकेत कमजोर, Amazon और Appple में भारी गिरावट

SGX NIFTY 235 अंक यानी 1.37 फीसदी कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 26704.60 के आसपास दिख रहा है.

अपडेटेड May 02, 2022 पर 8:32 AM
Story continues below Advertisement
स्ट्रेट टाइम्स, ताइवान का बाजार, चीन का बाजार और हांगकांग का बाजार आज बंद है। वहीं, कोस्पी में 0.63 फीसदी की कमजोरी दिख रही है

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों के संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। SGX निफ्टी करीब 200 अंक नीचे दिख रहा है। एशिया में भी सुस्ती है। लेबर डे के मौके पर चीन, हॉन्ग कॉन्ग समेत कई बाजार आज बंद हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी तेज गिरावट रही थी। DOW 900 अंक से ज्यादा टूटा था। वहीं, नैस्डैक 4 फीसदी से ज्यादा फिसला था।

शुक्रवार को US मार्केट में भारी बिकवाली दिखी थी। तीनों अहम अमेरिकी इंडेक्स DOW, NASDAQ और S&P 500 इंडेक्स 3 फीसदी से 4 फीसदी तक फिसले थे। Amazon और Appple जैसे टेक शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। जून 2020 के बाद S&P 500 में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इस साल मिडकैप इंडेक्स Russell 1000 20 फीसदी तक टूटा है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी


ब्याज दरों पर कल से फेड की दो दिवसीय बैठक शुरू होने वाली है। उधर सप्लाई की दिक्कतों के चलते क्रूड में मजबूती देखने को मिल रही है। क्रूड कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी का रूख कायम है। इस बीच आज कई ग्लोबल मार्केट में छुट्टी है। UK,रूस, हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर और चीन के बाजार बंद है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 235 अंक यानी 1.37 फीसदी कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 26704.60 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स, ताइवान का बाजार, चीन का बाजार और हांगकांग का बाजार आज बंद है। वहीं, कोस्पी में 0.63 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

Market live updates: SGX Nifty दे रहा बाजार के कमजोरी के साथ खुलने के संकेत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।