ब्रिटेन की दिग्गज शराब कंपनी डियाजियो पीएलसी (Diageo Plc), इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि डियाजियो, RCB में अपनी हिस्सेदारी का आंशिक या पूरा हिस्सा बेचने पर विचार कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि डियाजियो अपनी भारतीय इकाई, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के जरिए इस टीम की मालिक है और वह इसका वैल्यूएशन 2 अरब डॉलर (लगभग ₹17,100 करोड़) तक मांग सकती है। हालांकि अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और कंपनी टीम को न बेचने का फैसला भी कर सकती है।
Diageo ने प्रवक्ता ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। वहीं इसकी भारतीय इकाई यूनाइटेड स्पिरिट्स से भी खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।
हिस्सेदारी बिक्री की यह खबर ऐसे समय में आई जब भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय आईपीएल में तंबाकू और शराब से जुड़े ब्रांड्स के अप्रत्यक्ष विज्ञापनों पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है। भारत में तंबाकू और शराब का सीधा विज्ञापन पहले से ही प्रतिबंधित है, लेकिन डियाजियो जैसी कंपनियां सोडा जैसे दूसरे प्रोडक्ट्स का सहारा लेकर क्रिकेटरों के जरिए प्रचार करती रही हैं।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), आईपीएल की शुरुआती फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसे शराब कारोबारी विजय माल्या ने सबसे पहले खरीदा था। ल्या की किंगफिशर एयरलाइंस 2012 में कर्ज चुकाने में नाकाम रहने के बाद बंद हो गई थी। बाद में डियाजियो ने माल्या का शराब कारोबार खरीदने के बाद RCB का स्वामित्व अपने हाथ में ले लिया था।
RCB ने हाल ही में पहली बार IPL का खिताब अपने नाम किया है। टीम के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर गिनती दुनिया के सबसे बड़े खेल सितारों में होती है।
IPL की बढ़ती लोकप्रियता और वैल्यूएशन ने इसकी टीमों के मालिकाना हक को अब सभी स्पोर्ट्स में सबसे अधिक मांग वाली संपत्तियों में से एक बना दिया है। RCB की संभावित हिस्सेदारी बिक्री भविष्य के सौदों के लिए एक नया बेंचमार्क तय कर सकती है।
IPL आज न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में एक प्रमुख एंटरटेनमेंट और एडवर्टाइजमेंट मंच बन चुका है, जिसकी तुलना अमेरिकी नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) और इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) से की जाती है। इस लीग के तीन घंटे के छोटे मुकाबलों को करोड़ों दर्शक टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर देखते हैं।
दूसरी ओर, अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में डियाजियो की प्रीमियम शराब की बिक्री सुस्त पड़ी है। ऐसे में RCB जैसी गैर-कोर एसेट्स की बिक्री से कंपनी को अपनी ग्लोबल कारोबारी स्ट्रैटजी पर फोकस करने करने और पूंजी मुक्त करने में मदद मिल सकती है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।