Credit Cards

Byju's ने जिनी थाटिल को बनाया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, जानिए डिटेल

बायजू इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अर्जुन मोहन ने कहा, हमें बायजू के CTO के रूप में जिनी थाटिल को प्रमोट करते हुए खुशी हो रही है। उनका व्यापक अनुभव व लीडरशिप उन्हें इस अहम भूमिका के लिए आइ़डियल कैंडिडेट बनाता है

अपडेटेड Nov 27, 2023 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
एडटेक फर्म BYJU'S ने इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जिनी थाटिल को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया है।

एडटेक फर्म BYJU'S ने इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जिनी थाटिल को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया है। कंपनी ने आज सोमवार को यह जानकारी दी। थाटिल को अनिल गोयल की जगह पर नियुक्त किया गया है। गोयल चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) के रूप में तीन साल तक सेवा देने के बाद कंपनी छोड़ रहे हैं।

कंपनी के CEO का बयान

बायजू इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अर्जुन मोहन ने कहा, "हमें बायजू के CTO के रूप में जिनी थाटिल को प्रमोट करते हुए खुशी हो रही है। उनका व्यापक अनुभव व लीडरशिप उन्हें इस अहम भूमिका के लिए आइ़डियल कैंडिडेट बनाता है।" उन्होंने कहा, "हम अनिल गोयल का उनके बेहतर काम के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।"


ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाना है मकसद

बयान में कहा गया है कि यह बदलाव ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए BYJU के चल रहे स्ट्रेटेजिक रिस्ट्रक्चरिंग और अपनी लीडरशिप टीम के रीओरिएंटेशन का हिस्सा है। 25 सालों से अधिक के अनुभव के साथ थाटिल को ई-कॉमर्स, एडवर्टाइजिंग, एनालिटिक्स, पेमेंट, ऑनलाइन बैंकिंग, पर्सनल फाइनेंस, बिजनेस इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर और ट्रांसपोर्टेशन सहित कई डोमेन की समझ है।

बयान में कहा गया है, उन्होंने BYJU'S की कई सब्सिडियरी कंपनियों के अधिग्रहण के बाद इंटीग्रेशन में भी योगदान दिया है। पिछली रोल्स में उन्होंने Happay, एमेजॉन, InMobi, GE हेल्थकेयर जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।