Elon Musk अप्रैल में कर सकते हैं पीएम मोदी से मुलाकात, भारत आने की है तैयारी

एलॉन मस्क इस महीने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए भारत का दौरा करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वे इस दौरान देश में निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की अपनी योजना से संबंधित घोषणा कर सकते हैं। मस्क 22 अप्रैल को शुरू होने वाले हफ्ते में नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे

अपडेटेड Apr 11, 2024 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क अप्रैल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) अप्रैल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वे निवेश योजनाओं का खुलासा करने के लिए भारत आने वाले हैं। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। सूत्रों ने कहा कि एलॉन मस्क इस महीने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए भारत का दौरा कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि वे इस दौरान देश में निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की अपनी योजना से संबंधित घोषणा करेंगे। एक सूत्र ने कहा कि टेस्ला के सीईओ के साथ उनकी यात्रा के दौरान अन्य अधिकारी भी होंगे। रॉयटर्स ने मस्क की भारत यात्रा का की जानकारी सबसे पहले दी।

22 अप्रैल के आसपास हो सकती है मुलाकात

मस्क 22 अप्रैल को शुरू होने वाले हफ्ते में नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे। इसके साथ ही वे भारत से जुड़ी योजनाओं के बारे में अलग से घोषणा करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी नाम नहीं छापने की शर्त पर दी है। पीएम मोदी के ऑफिस और टेस्ला ने इस मामले में पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, मस्क की भारत यात्रा का एजेंडा अभी भी बदल सकता है।


रॉयटर्स ने पहले बताया है कि टेस्ला के अधिकारियों के इस महीने भारत का दौरा करने की उम्मीद है ताकि वे एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए साइटों को देख सकें जिसके लिए लगभग 2 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी।

आखिरी बार जून में मिले थे मस्क-मोदी

मस्क और मोदी आखिरी बार जून में न्यूयॉर्क में मिले थे। भारत ने पिछले महीने एक नई ईवी पॉलिसी पेश की, जिसमें कुछ मॉडलों पर इंपोर्ट टैक्स को 100 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया। हालांकि, इसके तहत कंपनी को कम से कम $500 मिलियन का निवेश करना होगा और साथ ही एक फैक्ट्री भी स्थापित करना होगा।

सूत्रों ने बताया कि टेस्ला ने इस साल के अंत में भारत में निर्यात के लिए अपने जर्मन प्लांट में राइट-हैंड ड्राइव कारों का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। मस्क ने इस हफ्ते एक्स पर कहा कि "भारत में इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए जैसे कि हर दूसरे देश में इलेक्ट्रिक कारें हैं। भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध कराना एक नेचुरल प्रोग्रेशन है।"

भारत का ईवी मार्केट छोटा है लेकिन बढ़ रहा है और स्थानीय कार निर्माता टाटा मोटर्स का दबदबा है। 2023 में कुल कार बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी सिर्फ 2% थी। सरकार 2030 तक 30% का लक्ष्य रख रही है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 10, 2024 5:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।