Forbes World Best Employers Rankings 2022: फोर्ब्स (Forbes) ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को काम करने के लिहाज से भारत की सबसे अच्छी और दुनिया की 20वीं सबसे बेस्ट इंप्लॉयर्स कंपनी (India best employer) बताया है। फोर्ब्स की ओर से जारी किए गए ताजा रैकिंग में रेवेन्यू (Revenues), प्रॉफिट (Profits) और मार्केट वैल्यू (Market Value) के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्री भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।
फोर्ब्स की 'वर्ल्ड्स बेस्ट इंप्लॉयर्स रैंकिंग 2022 (World Best Employers Rankings 2022)' में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बारे में यह जानकारी दी गई है। Forbes World Best Employers Rankings 2022 के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की टॉप कंपनियों में 20वें स्थान पर है।
RIL को दुनिया की टॉप कंपनियों में मिला 20वां स्थान
पेट्रोलियम से लेकर खुदरा कारोबार तक का संचालन करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) इस वैश्विक सूची में 20वें स्थान पर मौजूद है। रिलायंस इस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पाने वाली भारतीय कंपनी है। यह जर्मनी की मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), अमेरिकी की कोका-कोला (Coca-Cola), जापान की वाहन कंपनी होंडा और यामाहा (Honda and Yamaha) तथा सऊदी अरामको (Saudi Aramco) से भी इस सूची में ऊपर है।
फोर्ब्स के अनुसार, शीर्ष 100 कंपनियों में रिलायंस के अलावा कोई भी भारतीय कंपनी नहीं है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, HDFC बैंक 137वें स्थान पर है। बजाज (Bajaj) इस रैंकिंग में 173वें, आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) 240वें, लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) 354वें, ICICI बैंक 365वें, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 547वें और इंफोसिस (Infosys) 668वें स्थान पर है।
वैश्विक रैंकिंग में दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) सबसे ऊपर है। इसके बाद अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), आईबीएम (IBM), अल्फाबेट (Alphabet) और एप्पल (Apple) का स्थान है।
इस सूची में दूसरे से 12वें स्थान पर अमेरिकी कंपनियों का कब्जा है। इसके बाद जर्मनी की दिग्गज ऑटोमेटर कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप (BMW Group) 13वें स्थान पर है। दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन विक्रेता कंपनी अमेजन (Amazon) इस रैंकिंग में 14वें स्थान पर है। जबकि फ्रांस की दिग्गज कंपनी डेकेथलॉन (Decathlon) 15वें स्थान पर है।