Credit Cards

M-Cap of Top 10 Firms: टॉप-10 कंपनियों की पूंजी में 1.33 लाख करोड़ का उछाल, सबसे अधिक Reliance में रही तेजी

M-Cap of Top 10 Firms: घरेलू इक्विटी मार्केट के लिए पिछला कारोबारी सप्ताह बेहतरीन रहा। इसका असर बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में भी दिखा

अपडेटेड Nov 06, 2022 पर 12:59 PM
Story continues below Advertisement
पिछले कारोबारी सप्ताह की समाप्ति पर रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी रही। वहीं टीसीएस दूसरे स्थान पर है।

M-Cap of Top 10 Firms: घरेलू इक्विटी मार्केट के लिए पिछला कारोबारी सप्ताह बेहतरीन रहा। इसका असर बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में भी दिखा। बाजार की तेजी के बीच मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 कंपनियों में सात का मार्केट कैप पिछले कारोबारी सप्ताह बढ़ गया। इनके मार्केट कैप में 1,33,707.42 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक बढ़ोतरी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में हुई।

रिलायंस के अलावा पिछले कारोबारी सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंफोसिस (Infosys), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और आईटीसी (ITC) के भी मार्केट कैप में बढ़ोतरी रही। वहीं दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मार्केट कैप में गिरावट रही।

पिछले कारोबारी सप्ताह की समाप्ति पर रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी रही। वहीं टीसीएस दूसरे स्थान पर है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और आईटीसी हैं। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 990.51 अंक यानी 1.65 फीसदी बढ़कर 60,950.36 पर बंद हुआ।


Multibagger Stock:  मोजे बनाने वाली इस कंपनी ने एक साल में ही भर दी झोली, 370% बढ़ गई निवेशकों की पूंजी

Reliance देश की सबसे बड़ी कंपनी

पिछले हफ्ते रिलायंस का मार्केट कैप 44,956.5 करोड़ रुपये बढ़ गया और 17,53,888.92 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ यह देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है। एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 22,139.15 करोड़ रुपये बढ़कर 8,34,517.67 करोड़ रुपये, एसबीआई का 20,526.61 करोड़ रुपये बढ़कर 5,29,898.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वहीं देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 19,521.04 करोड़ रुपये बढ़कर 11,76,860.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का मार्केट कैप 16,156.04 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,52,396.31 करोड़ रुपये हो गया।

एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी का मार्केट कैप 9861.07 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 4,38,538.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 547.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,37,023.14 करोड़ रुपये हो गया।

Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी में की खरीदारी, एक ही दिन में 17% उछल गए भाव, पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

तीन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट

बाजार में तेजी के रूझान के बावजूद पिछले कारोबारी हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 1,518.27 करोड़ रुपये घटकर 6,31,314.49 करोड़ रुपये पर आ गया। एचयूएल के पूंजीकरण में भी 1,186.55 करोड़ रुपये की गिरावट आई और 5,92,132.24 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 222.53 करोड़ रुपये घटकर 4,54,182.23 करोड़ रुपये पर आ गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।