Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया (Ashish Rameshchandra Kacholia) ने सिलिका का बुरादा (Silica Ramming Mass) तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी राघव प्रोडक्टिविटी एनहेंसर्स (Raghav Productivity Enhancers) के शेयरों की खरीदारी की है। पहले इस कंपनी का नाम राघव रैमिंग मैस था। सिलिका के बुरादे का इस्तेमाल भट्ठी में होता है और यह भट्ठी के हीटिंग परफॉरमेंस से जुड़ा होता है।
कचोलिया ने 4 नवंबर को खुले बाजार में लेन-देन के जरिए इस कंपनी के 2.31 लाख शेयर खरीदे। यह कंपनी में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कचोलिया ने इसके शेयर लो लेवल पर खरीदे थे और खरीदारी के बाद इसमें 17 फीसदी की तेजी आ गई।
इंट्रा-डे के लो लेवल पर की खरीदारी, फिर उछले भाव
कचोलिया ने कंपनी के शेयरों की खरीदारी 842 रुपये के भाव (Raghav Productivity Enhancers Share Price) पर की जो 4 नवंबर को इंट्रा-डे में लो लेवल था। इसके बाद शेयरों में तेजी आई और फिर इसने इंट्रा-डे में 984 रुपये का हाई लेवल छू लिया यानी कि लो लेवल से 17 फीसदी की उछाल।
यह कंपनी के शेयरों का अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा भाव भी है। 14 अक्टूबर से लेकर अब तक इसके शेयर 70 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुके हैं। 12 मई 2022 को कंपनी के शेयर 434 रुपये के भाव पर थे जो पिछले 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
राघव प्रोडक्टिविटी एनहेंसर्स सिलिका का बुरादा बनाती है जिसका इस्तेमाल इंडक्शन भट्ठी में रिफ्रैक्टरी मैटेरिल के तौर पर किया जाता है। रिफ्रैक्टरी मैटेरियल का मतलब जो अधिक तापमान पर भी अपनी क्षमता को बनाए रख सके। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी की उछाल के साथ 6.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वहीं इसका कंसालिडेटेड रेवेन्यू समान अवधि में 50.3 फीसदी की उछाल के साथ 35.87 करोड़ रुपये और EBITDA भी 55 फीसदी की उछाल के साथ 8.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन 0.77 फीसदी बढ़कर 24.55 फीसदी पर पहुंच गया।