Multibagger Stock: मोजे बनाने वाली इस कंपनी ने एक साल में ही भर दी झोली, 370% बढ़ गई निवेशकों की पूंजी

Multibagger Stock: मोजे बनाने वाली दिग्गज कंपनी फिलाटेक्स फैशन्स (Filatex Fashions) ने एक साल से कम समय में निवेशकों के एक लाख का निवेश चार लाख रुपये से अधिक बना दिया

अपडेटेड Nov 06, 2022 पर 12:08 PM
Story continues below Advertisement
Filatex Fashions मोजे बनाती है और कॉटन प्रोडक्ट्स से जुड़ी गतिविधियों में शामिल है। (File Photo- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: मोजे बनाने वाली दिग्गज कंपनी फिलाटेक्स फैशन्स (Filatex Fashions) ने निवेशकों की पूंजी कम समय में ही बेतहाशा बढ़ा दी है। एक साल से कम समय में इसमें एक लाख का निवेश चार लाख रुपये से अधिक हो गया। खरीदारी के शानदार रूझान के चलते इसके शेयर कई वर्षों की ऊंचाई पर भी पहुंच चुके हैं। शुक्रवार 4 नवंबर को यह बीएसई पर 3.47 फीसदी के उछाल के साथ 17.90 रुपये के भाव (Filatex Fashions Share Price) पर बंद हुआ जो मई 2015 के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है।

    एक साल से कम समय में चार गुना बढ़ा दी पूंजी

    पिछले साल 25 नवंबर 2011 को फिलाटेक्स फैशन्स के शेयर 3.86 रुपये के भाव पर थे। हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे इसमें खरीदारी का रूझान लौटा। 19 सितंबर 2022 को यह 6.90 रुपये के भाव पर था लेकिन उसके बाद खरीदारी के जबरदस्त रूझान में यह 4 नवंबर को 18.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो मई 2015 के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है।


    इसका मतलब हुआ कि पिछले साल नवंबर में लगाए गए 1 लाख रुपये 370 फीसदी की उछाल के साथ 4.70 लाख रुपये बन गए। इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और यह फिसलकर 17.90 रुपये के भाव (Filatex Fashions Share Price) पर बंद हुआ।

    Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी में की खरीदारी, एक ही दिन में 17% उछल गए भाव 

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    फिलाटेक्स फैशन्स मोजे बनाती है और कॉटन प्रोडक्ट्स से जुड़ी गतिविधियों में शामिल है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री Tuscany, Smart Man, Reunjon और Bella के ब्रांड नाम से होती है। यह कंपनी इटैलियन, कोरियन और चाइनीज तकनीकी और इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए मोजे तैयार करती है।

    इसकी फैक्ट्री तेलंगाना के मेडक जिले में है। इसके क्लाइंट्स की बात करें तो मैक्सवैल (वीआईपी ग्रुप) (Maxwell (VIP Group)), फिला इंडिया (Fila India), एडिडास (Adidas), पार्क एवेन्यू (Park Avenue), टॉमी हिलफिजर (Tommy Hilfiger) और मेट्रो (Metro) जैसे बड़े दिग्गज इसमें शुमार हैं।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही कंपनी के लिए बेहतर नहीं रही। अप्रैल-जून 2022 में कंपनी को महज 4 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि एक तिमाही पहले जनवरी-मार्च में यह आंकड़ा 2.52 करोड़ रुपये था। समान अवधि में रेवेन्यू भी 66.23 करोड़ रुपये से गिरकर जून 2022 तिमाही में 37.98 करोड़ रुपये रह गया।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Nov 06, 2022 12:07 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।