Hero MotoCorp Q1 Results: हीरो मोटोकॉर्प को ₹1126 करोड़ का मुनाफा, उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे; फोकस में रहेगा स्टॉक

Hero MotoCorp Q1 Results: दोपहिया बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प ने जून तिमाही में ₹1,126 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो अनुमान से बेहतर रहा। हालांकि, रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली। रिजल्ट की डिटेल के साथ जानिए त्योहारी सीजन से कंपनी को क्या उम्मीद है।

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
Hero MotoCorp Q1 Results: हीरो मोटोकॉर्प का यह प्रदर्शन बाजार अनुमान से बेहतर रहा।

Hero MotoCorp Q1 Results: दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बुधवार, 6 अगस्त को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने ₹1,126 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹1,123 करोड़ था।

हीरो मोटोकॉर्प का यह प्रदर्शन बाजार अनुमान से बेहतर रहा। Moneycontrol के आठ ब्रोकरेज हाउस के पोल में मुनाफा ₹1,054 करोड़ रहने का अनुमान था। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.5% घटकर ₹9,579 करोड़ रह गया। पिछले साल यह ₹10,144 करोड़ था।

मजबूत मांग से मिला सहारा


हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी विवेक आनंद ने कहा कि मुनाफा और मार्जिन मजबूत बने रहे, जिसका श्रेय एंट्री और डीलक्स मोटरसाइकल के साथ 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में मजबूत मांग को जाता है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस (VIDA) में भी अच्छी बढ़त देखी गई, जबकि वैश्विक कारोबार उद्योग औसत से बेहतर रहा।

ईवी और ग्लोबल बिजनेस में मजबूती

कंपनी के मुताबिक VIDA ब्रांड के तहत ईवी कारोबार में लगातार तेजी है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी प्रीमियम और कम्यूटर मोटरसाइकल के बढ़ते पोर्टफोलियो के चलते प्रदर्शन मजबूत रहा है। पहली तिमाही में रिटेल मांग स्थिर रही और VAHAN रजिस्ट्रेशन बढ़े। कंपनी का मानना है कि त्योहारी सीजन, नए प्रोडक्ट लॉन्च और अनुकूल ग्राहक भावना से आने वाली तिमाहियों में मांग मजबूत बनी रहेगी।

हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों का हाल

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर बुधवार को नतीजों से पहले 1.69% की गिरावट के साथ 4,470.10 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 5.67% बढ़ा है। हालांकि, बीते 1 साल के दौरान इसमें 13% से अधिक की गिरावट आई है। हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैप 89.41 हजार करोड़ रुपये है।

Eternal Block Deal: जोमैटो की पेरेंट कंपनी में भी खत्म होगा चीनी निवेश! पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में Antfin

हीरो मोटोकॉर्प का बिजनेस क्या है?

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। यह मोटरसाइकल और स्कूटर के डिजाइन, निर्माण और बिक्री का काम करती है। कंपनी का फोकस मुख्य रूप से किफायती और फ्यूल एफिशिएंट टू-व्हीलर्स पर होता है। इनकी खासकर भारत और अन्य विकासशील देशों में काफी डिमांड होती है।

हीरो ब्रांड की लोकप्रिय बाइक्स जैसे Splendor, HF Deluxe और Passion ने इसे ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों में मजबूत स्थिति दिलाई है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों और ग्लोबल एक्सपेंशन पर भी ध्यान दे रही है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 06, 2025 6:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।